Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नियंत्रण Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नियंत्रण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसाख नियंत्रण क्या है, नियंत्रण क्या है, नियंत्रण की परिभाषा, आत्म नियंत्रण की विधियां, खरपतवार नियंत्रण की विधियां,

  • 33 Followers
  • 64 Stories

Nirupama Mishra

Anuradha T Gautam 6280

🙏मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि जिन्होंने मुझे चोट दी है मुझे उन्हें #चोट नहीं देनी है। 🙏मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि शायद सबसे बड़ी समझदारी का लक्षण भिड़ जाने के बजाय अलग #हट जाने में है। 🙏मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि अपने साथ हुए प्रत्येक बुरे बर्ताव पर प्रतिक्रिया करने में आपकी जो #ऊर्जा खर्च होती है वह आपको खाली कर देती है और आपको दूसरी अच्छी चीजों को देखने से रोक देती है। 🙏मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि मैं हर आदमी से वैसा #व्यवहार नहीं पा सकूंगी जिसकी मैं अपेक्षा करती हूँ।

read more

radhe krishan

Sita Prasad

नियंत्रण
अपने आचार विचार पर लाना,
बिन घबराए ज़रा मुस्काना,
न तू हड़बड़ा कर चिल्लाना,
न ही कड़वाहट की बोली बोलना,
जितना नियंत्रण विचारों की,
सादगी पर होगा,
उतने उम्दा शब्द बोलेंगे,
कठिन है कर्कश दुनिया में यह भी,
बेकाबू हालात में भी खुद पर काबू पाना,
कर थोड़ा सा यत्न,
न खुद पर रहम खाना।। #yqhindi  #yqdidi #yqwritinggyan #नियंत्रण #लेखनी  #yqbaba #hindipoetry #hindipoems

Ghumnam Gautam

Writer1

सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा "नमस्कार" 🎀 आप सभी से मेरा निवेदन है शीर्षक का आपकी रचना में होना अनिवार्य है , 🎀

read more
कम-जर्फ ना आंकीए इसे, उम्दा है आला है जहीन हैं‌ वो,
कदम से कदम मिलाकर चलना खुद पर इतना नियंत्रण रखे वो,

अपनी ख़ाकसारी से प्रतिष्ठा सदा बना कर रखे वो,
 जिंदगी में मुसलसल तरक्की की तरफ बढ़ती चल वो,

तारीख़ तक़रीर है,शिकार-ए-जुल्मत होने के बाद भी, 
ज़मीं -ए-रोशन-ए-चिराग है वो।  सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा "नमस्कार"


🎀 
आप सभी से मेरा निवेदन है शीर्षक का आपकी
रचना में होना अनिवार्य है ,

🎀

Kalpana Srivastava

जब तुम्हारा खुद के मन पर से
 नियंत्रण छूट जाता है,
तब तुम अपने आस - पास के हालातों को
भी नियंत्रित नहीं कर पाते..
और फिर दोष देते हो खुद को..
कि किस बात की सजा मिल रही आखिर तुम्हें..
खुद को संकल्प देते हो, तो उसपर अडिग रहो।
हालात तुम्हारे अधीन घुटने टेकेगी..
ना कि तुम हालातों के आगे मजबूर रहोगे।

अपने संकल्पों को पूरा करने वाला मनुष्य ही
 इस संसार का प्रिये होता है।

©kalpana srivastava #नियंत्रण 
#Memories

Abundance

#LastNight

read more
#नियंत्रण
महिलाओं का पुरुष पर बढ़ता नियंत्रण
सांस लेने की आजादी नहीं
शक की भाव से, डर के भाव से
कभी अन्य भाव से
पुरुष का बढ़ता नियंत्रण महिलाओं पर
कभी दहलीज़ बता कर कभी समाज है ऐसा ही होता आया है
एक दलील...
नियंत्रण की वजह
अनियंत्रित भावनाएं
एक को कैद चाहिए,दूसरे को आजादी देना है कैद के साथ 
जब इंसान में डर होता मैं किसी चीज के लायक नहीं
तब नियंत्रण की शुरुवात होती
एक आगे बढ़ गया तो वो बहुत आगे निकल जायेगा....
बहुत दूर शायद तलाश उसे बेहतर का होगा....
फिर अगर वो पीछे ना देखे तो कोई डर के साथ अकेला रह जायेगा....

©Mallika #LastNight

Vijay Vidrohi

#OneSeason

read more
मोदी 6 भाई बहन के बावजूद #प्रधानमंत्री पद तक पहुंचा

योगी 7 भाई बहन होने के बावजूद #मुख्यमंत्री पद तक पहुंचा

आडवाणी 8 भाई बहन के बावजूद उप #प्रधानमन्त्री पद तक पहुंचा  

विश्व #हिन्दू परिषद वाले तोगाड़िया के 9 भाई बहन हैं 

लेकिन इनके अनुसार देश में #आबादी बढ़ाने का मुख्य  ज़िम्मेदार एक #विशेष समुदाय है टैक्स 135 करोड़ जनता से चाहिए , वोट 135 करोड़ जनता से चाहिए
लेकिन चुनावों से ऐन पहले #जनता को सुविधाएं देने में नाकाम ये #मूर्ख लोग अब जनसंख्या को विकास में रोड़ा बताकर जनसंख्या #नियंत्रण का ड्रामा रच रहे हैं ?
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

©Vijay Vidrohi #OneSeason

rolisingh

Cantrol populations# विश्व #जनसंख्या #नियंत्रण #दिवस@Roli singh poetry shayarihindishayari खुशी एक बेटी या एक बेटा भी दे सकता है जरूरी नहीं है कि 7 या 5 बेटी बेटा हूं तभी हमें सपनों का महल हमारे बनवा एंगे ANKIT Chaudhary Motivation Hindi Gaurav Satya Rai Shivam rai

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile