Find the Best नगर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove नगर, फारूक नगर कहां है, डिगबोई नगर है, नगरों की कहानी, नगरीय समाज की विशेषता,
अदनासा-
हर नगर शहर में फैलता शोरगुल बहुत है राह दर राह भटकाती भुलभुलैया बहुत है ज़िंदगी के हर तूफ़ानों से टकरातीं झेलती सीना तानें बिना पतवार के नैया बहुत है ©अदनासा- #हिंदी #शहर #City #नगर #town #Pinterest #Instagram #ज़िन्दगी #Facebook #अदनासा
#हिंदी #शहर #City #नगर #town #Pinterest #Instagram #ज़िन्दगी #Facebook #अदनासा
read moreLOL
मोहब्बत में जानेजां दो ही काम हुए.. नगर-नगर फिरे और बदनाम हुए! #मोहब्बत #काम #नगर #yqdidi #yqbaba #lovequotes
paras Dlonelystar
हर गली-कूचे से गुज़रा है दर्द मेरा आह और वाह की पहचान है इसे जिस नगर के द्वार में खड़ी हुई ख्वाहिशें कुछ देर वहीं रुक जाने का अरमान है इसे अरमान #पारस #गली_कूचे #द्वार #नगर
Lokendra Thakur
मैं कालिदास तो नहीं हूं किंतु ,इतना अवश्य प्रयत्न करूंगा मन की यक्ष वेदना को, मेघो के संग तुम्हारे नगर भेजूंगा। बूंद बूंद की पाती पढ़ना, फिर अंजुली से बहा देना देना तुम भी संदेसा अपना, पर मेरी पीर कह जाने देना, अश्रु भरे नयनों में, रिक्त स्थान थोड़ा पर रखना वहां बसने को स्वप्न मिलन का, प्रवर भेजूंगा मैं कालिदास तो नहीं हूं किंतु ,इतना अवश्य प्रयत्न करूंगा मन की यक्ष वेदना को, मेघो के संग तुम्हारे नगर भेजूंगा। //निरंतर #लोकेंद्र की कलम से
#लोकेंद्र की कलम से
read moreKiran Bala
नील गगन में उड़ता फिरता नगर-नगर और गाँव-गाँव में सुन्दर वन और बाग-बाग में मीठे गीत गुनगुनाता रहता राग सुरीले गा-गाकर सबके मन को मैं बहलाता नदी किनारे किसी डाल पर अपना नीड़ बनाता मैं बच्चों के हाथों से चुग-चुग दाना खाता मैं उड़ता रहता स्वच्छंद गगन में चंदा तक पहुँच जाता मैं गीत एकता के मैं गाता बोल-बोल मैं सबको जगाता #nojoto #nojotohindi #CTL #poetry #bird #life #tst #kiranbala
#Nojoto #nojotohindi #CTL #Poetry #Bird #Life #TST #kiranbala
read moreLalit Kushwah
£@£!t... आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए इन आँखों से अश्क़ बहने लगे... 👇 आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए।। आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए इन आँखों से अश्क बहने लगे इन आँखों से अश्क बहने लगे दिल ऐसा भरा भरता ही गया दिल ऐसा भरा भरता ही गया
आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए।। आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए इन आँखों से अश्क बहने लगे इन आँखों से अश्क बहने लगे दिल ऐसा भरा भरता ही गया दिल ऐसा भरा भरता ही गया
read moreRajesh Raana
आज़ादी के मायने (कैप्शन में पढ़े) आज़ादी के मायने मेरे देश का सबसे बड़ा रोग , आज़ाद देश के गुलाम लोग । हम साम्प्रदायिकता को पकड़े , हम पुरातन बेड़ियों में जकड़े । हम आधे आज़ाद , हम आधे गुलाम , हम खुशियो से आबाद , पर सोच से गुलाम। पूरी आज़ादी पे आधी गुलामी भारी पड़ती है , नौनिहालों की साँसे , सियासत से लड़ती है।
आज़ादी के मायने मेरे देश का सबसे बड़ा रोग , आज़ाद देश के गुलाम लोग । हम साम्प्रदायिकता को पकड़े , हम पुरातन बेड़ियों में जकड़े । हम आधे आज़ाद , हम आधे गुलाम , हम खुशियो से आबाद , पर सोच से गुलाम। पूरी आज़ादी पे आधी गुलामी भारी पड़ती है , नौनिहालों की साँसे , सियासत से लड़ती है।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited