Find the Best बूढ़े Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबूढ़े means in hindi, बूढ़े की, बूढ़े के पर्यायवाची, बूढ़े का हिन्दी अर्थ, बूढ़े का अर्थ,
दिनेश कुशभुवनपुरी
अब हर पौधे गांव के, जाने लगे शहर। इसीलिए तो रो रहे, बूढ़े हुए शज़र॥ ©दिनेश कुशभुवनपुरी #Nature #पौधे #शहर #बूढ़े #शजर
Anuradha T Gautam 6280
🙏 #बूढ़े #माता-#पिता 🙏 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 किसी ने मुझसे पूछा दुनिया में सबसे मुश्किल काम क्या है बड़ा कठिन सवाल हैं मैं मुस्कराई और फिर कुछ सोचकर कहीं मेरी नजर में दुनिया का सबसे मुश्किल काम है अपनी आँखों के सामने #माता -#पिता को #बूढ़ा होते हुए देखना ये वो समय होता है जब हम कुदरत के इस लिखे को टाल नहीं पाते 🥹#माता-#पिता के वो खूबसूरत से चेहरे जब झुर्रियों से भर जाते हैं तो दिल भर आता है 🥹उंगली पकड़कर चलाने वाले जब खुद चल नहीं पाते तो दिल भर आता है 🥹सहारा देने वाले जब खुद सहारे की तलाश में घूमते हैं तो दिल भर आता है 🥹रास्ता दिखाने वालों को जब अपने ही रास्ते वीरान नजर आते हैं तो दिल भर आता है 🥹हंसकर बोलने वाले जब खामोश रहने लगते हैं तो दिल भर आता है 🥹अपने बच्चों की नजर उतारने वालों की जब नजरें धुंधला जाती हैं तो दिल भर आता है अगर ईश्वर मुझे कुछ मांगने के लिए कहें तो मैं ये मांगू 👇 हे ईश्वर किसी के भी #माता-#पिता को कमजोर बीमार लाचार न करना उनकी जितनी भी जिंदगी है वो सेहतमंद रहें..🖊️#अनु ॲजुरि🤦🏻🙆🏻♀️ 🙏 सभी #बूढ़े #माता #पिता को समर्पित 🙏 👵🏻🧓🏻👵🏻🧓🏻👵🏻🧓🏻👵🏻🧓🏻👵🏻🧓🏻👵🏻🧓🏻👵🏻 ©riddhi anuradha gautam
Kailash Bora
बूढ़े व्यक्ति ने कहा अपने बेटे की तरफ देखकर - बेटा! बहु क्या कह रही है? लड़का अपने पापा की तरफ गुस्से से देखता है - सही तो कह रही है पानी बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है साथ ही तुम्हारे कमरे में अजीब से बदबू आती है जो हमें पसंद नही है..! ये सुनकर बूढ़े व्यक्ति की आंखों में आंसू आ जाते है तो बूढ़े व्यक्ति को आंखो में देखकर पोता अपने पिता से बोलता - पापा इस गोसाले की छत भी सही कर देना क्योंकि बाद में तुम्हारे काम भी आयेगी..। जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा.. ©Kailash Bora #बूढ़े व्यक्ति वो पोता# जैसा करोगे वैसा भरोगे
#बूढ़े व्यक्ति वो पोता# जैसा करोगे वैसा भरोगे
read moreVivek Singh
सम्मान हमेशा न जाने कितने मकान जमीदोज हुए, भूल कर अहमियत बूढ़े नीव की। शान से खड़े है वो मकान आज भी, जहां होता है सम्मान हमेशा बुजुर्गों का।। ©Vivek Singh न जाने कितने मकान #जमीदोंज हुए, भूल कर #अहमियत #बूढ़े नीव की। #शान से खड़े है वो #मकान आज भी, जहां होता है #सम्मान #हमेशा #बुजुर्गों का।। #samman #PoetInYou
न जाने कितने मकान #जमीदोंज हुए, भूल कर #अहमियत #बूढ़े नीव की। #शान से खड़े है वो #मकान आज भी, जहां होता है #सम्मान #हमेशा #बुजुर्गों का।। #samman #PoetInYou
read moreChoubey_Jii
जोड़ जोड़ कर तिनको को था घौसला बनाया कुछ इस तरह पंछी ने था वह आशियाँ सजाया न जाने कितने दिन वो कितनी रात रहा बैचेन तब जाकर सपनों को अपने ये स्वरूप दे पाया पता था येभी नींव टिकी है बूढ़े एक दरख़्त पर फिर भी पंछी ने दरख़्त पर था विश्वास जताया इक दिन हवा के झोंके ने उजाड़ दिया सबकुछ दरख़्त देखता रहा बेचारा कुछ भी न कर पाया आया पंछी दंग रह गया देख कर इस हालत को जब इक तिनका जमीं पे दूजा आसमान पे पाया कोसा खूब दरख़्त को उसने भला बुरा कह डाला और अपनी बरबादी का जिम्मेदार उसे ठहराया खूब सफाई दी बूढ़े ने हर मुमकिन कदम उठाया बेगुनाही पर इस इल्जाम की साबित न कर पाया फिर वही हुआ जो होता आया इक लम्बे अरसे से रिहा हुआ सांसों की कैद से फिर बेकसूर इक साया कौन गलत था कौन सही मैं आज भी हूँ उलझन में न पंछी बना सका फिर घर न ही पेड़ पर पत्ता आया #चौबेजी पंछी और दरख़्त #चौबेजी #नज़्म #कविता #पंछी #दरख़्त #नोजोटो #nojoto #nojotohindi #poem #nojotopoetry #tree #bird
Bharat Sen
"Moral ऑफ the Story" अकेले में रहने से पौधे सूक जाते हैं अगर उन्हें दूसरे पौधों का साथ मिल जाए तो फिर से जी उठते हैं Read Full Story in Caption👆 ✍✍bHaraT✍✍ मेरी पत्नी ने कुछ दिनों पहले घर की छत पर कुछ गमले रखवा दिए और एक छोटा सा गार्डन बना लिया। पिछले दिनों मैं छत पर गया तो ये देख कर हैरान रह गया कि कई गमलों में फूल खिल गए हैं, नींबू के पौधे में दो नींबू 🍋🍋भी लटके हुए हैं और दो चार हरी मिर्च भी लटकी हुई नज़र आई।
मेरी पत्नी ने कुछ दिनों पहले घर की छत पर कुछ गमले रखवा दिए और एक छोटा सा गार्डन बना लिया। पिछले दिनों मैं छत पर गया तो ये देख कर हैरान रह गया कि कई गमलों में फूल खिल गए हैं, नींबू के पौधे में दो नींबू 🍋🍋भी लटके हुए हैं और दो चार हरी मिर्च भी लटकी हुई नज़र आई।
read moreMukesh Poonia
Story of Sanjay Sinha कल दफ़्तर से निकलने के बाद मैं राजीव के घर चला गया था। राजीव मेरा दोस्त है। कई दिनों से सोचता-सोचता कल चला ही गया। राजीव ने मेरा खूब स्वागत किया। बहुत साल पहले हम दोनों साथ-साथ जिम जाते थे। फिर उसने नया फ्लैट खरीद लिया और वहीं शिफ्ट हो गया, तो हमारी मुलाकात कम होने लगी। कई दिनों से मिलने की सोच रहा था और कल मैंने फोन किया कि मैं आ रहा हूं। राजीव के घर मैं सबसे मिला। सिर्फ अंकल जी नहीं मिले। मैंने पूछा कि पापा कहां हैं, तो राजीव ने बताया कि आजकल अपने कमरे में
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited