Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best झुकी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best झुकी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपलके झुकी है, झुकी झुकी सी नज़र शायरी, झुकी नज़र शायरी, 'झुकी नजर शायरी', नजरें झुकी शायरी,

  • 69 Followers
  • 338 Stories

TheBoyWithPen

हम अजनबी ही अच्छे थे 
तू भले ही कुछ ना बोले 
पर तेरी झुकी नजर 
बहुत कुछ बोल जाती थी  #अजनबी
#झुकी नजर 
#YQdidi

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

ये जो तेरी झुकी नजर है,
वही मेरे दर्दे जिगर है।

©Anand Prakash Nautiyal #झुकी#नजर

देव बाबू ,की कलम से ( Hemant ,s )

read more
#जब भी  #झुकी  #पलकें मेरी
हमने उसका ही #दिदार किया________
#जिन्दगी #दांव पर रख कर हमने उससे #प्यार किया* ,

 #वो बार बार #खेलती रही
 #मेरे #दिल से,,,,,
#और मेरे #जज्बातों से,
 #फिर भी हमने ना #उफ़ किया ना ही  #इन्कार किया*____

              शायर कि              
            कलम से...........
                      हेमन्तशर्मा""
|{avya. बेवफा________🖊️

Kabir Thakur

AS_writes Karma Manish Bora (Mansh) OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) 🇦 🇳 🇰 🇮 🇹 🇮🇳 🇲OTIVATIO🇳0️⃣6️⃣

read more
झुकी झुकी पलकें चेहरे पर कितना नूर है


 सादगी में भी देखो कितना गुरूर है.....
#कबीर..... AS_writes  Karma Manish Bora (Mansh) OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) 🇦 🇳 🇰 🇮 🇹 🇮🇳 🇲OTIVATIO🇳0️⃣6️⃣

Prakharlikhtehain

तेरी इन झुकी नज़रों से प्यार कर बैठा हूँ, जाने कैसे बिना आँखें देखे तुझपे ऐतबार कर बैठा हूँ और जब से सुना है कि कोई और है तेरे दिल में तब से एक खंजर अपने दिल के आर पार कर बैठा हूँ तो बोल अब क्या करूँ अगर तेरी इन झुकी नज़रों से मैं प्यार कर बैठा हूँ।।

read more
तेरी इन झुकी नज़रों से प्यार कर बैठा हूँ,
जाने कैसे बिना आँखें देखे तुझपे ऐतबार कर बैठा हूँ
और जब से सुना है कि कोई और है तेरे दिल में
तब से एक खंजर अपने दिल के आर पार कर बैठा हूँ
तो बोल अब क्या करूँ अगर
तेरी इन झुकी नज़रों से मैं प्यार कर बैठा हूँ।। तेरी इन झुकी नज़रों से प्यार कर बैठा हूँ,
जाने कैसे बिना आँखें देखे तुझपे ऐतबार कर बैठा हूँ
और जब से सुना है कि कोई और है तेरे दिल में
तब से एक खंजर अपने दिल के आर पार कर बैठा हूँ
तो बोल अब क्या करूँ अगर
तेरी इन झुकी नज़रों से मैं प्यार कर बैठा हूँ।।

Ankit Dhyani

#OpenPoetry पहली मुलाकात थी वो ।
मेरे सामने खड़ी कायनात थी वो ।
शर्म से आंखें झुकी थी उसकी ।
देख के उसे सांसें रुकी थी मेरी ।
एहसास बहुत अजीब था ।
पहली बार कोई इतने करीब था ।
जैसे जहान की सारी खुशियाँ उस दिन मुझे ही मिली थी ।
जैसे इश्क की हवा उस रोज सिर्फ मेरे ओर ही चली थी ।
फिर हिम्मत करके मैंनें उसके हाथों को अपने हाथों में थाम लिया था ।
उसे हमेशा के लिए अपना मान लिया था ।
फिर झुकी हुयी आंखें उसकी उठने लगी थी ।
नजरों से नजर मिलने लगी थी ।
जैसे उसकी आंखों में मुझे अपना ठिकाना मिल गया था ।
मुझे अपने होंठों को उसके होंठों के नजदीक लाने का बहाना मिल गया था ।
उसके नर्म होंठों का एहसास बहुत प्यारा था ।
पी लिया था जैसे कोई जाम और नशा बेतहाशा था ।
बाहों में बाहें थी और आंखें बंद थी ।
रहेंगे हर वक्त साथ खायी ये सौगन्ध थी ।

- Ankit dhyani #pehlimulaaqaat #nojoto #nojotohindi #nojotonews

Mohammad Ibraheem Sultan Mirza

झुकी झुकी नजर तेरी कमाल कर जाती है, . उठती है एक बार और सौ सवाल कर जाती है,

read more
#OpenPoetry झुकी झुकी नजर तेरी कमाल कर जाती है,


उठती है एक बार और सौ सवाल कर जाती है,





  मौहम्मद इब्राहीम सुल्तान मिर्जा,, झुकी झुकी नजर तेरी कमाल कर जाती है,
.
उठती है एक बार और सौ सवाल कर जाती है,

Abhi Singh

खामोश लव हैं.....😊

read more
#OpenPoetry ख़ामोश लव है झुकी है पलकें
दिलो में उल्फ़त नई नई है।।
अभी तकल्लुफ़ है गुफ्तगू में 
अभी मोहब्बत नई नई है 
खामोश लव है झुकी है पलके
दिलो में उल्फ़त नई नई हैं।।

अभी न आएगी नीद तुमको
अभी न हमको सुकूँ मिलेगा
अभी तो धड़केगा दिल ज्यादा
अभी ये चाहत नई नई है।
ख़ामोश लव है.....नई नई हैं।।

जो ख़ानदानी रईस है वो
मिजाज रखते है नर्म अपना
तुम्हारा लहजा बता रहा है
तुम्हारी दौलत नई नई है।
ख़ामोश लव है झुकी है पलके
दिलो में उल्फ़त नई नई है ।। खामोश लव हैं.....😊

Hemant Shakya

najar teri

read more
*झुकी झुकी पलकें चेहरे पर कितना नूर है

*जालिम की सादगी में भी देखो कितना गुरूर है najar teri

Shayar Abhiraaj Kashyap

Shailja S Sahiba Sridhar Deepa Rajput Havaruni Dueby Internet Jockey

read more
अश्क़ कोई तो है उसके दिल में जिसे बो हमसे छुपा रही है.दे रही है इश्क में बो मुझे  दगा.ये उसकी नज़र बता रही है. न की थी इश्क में मैने कुछ कमी..ये उसकी झुकी-झुकी नज़र बता रही है Shailja S Sahiba Sridhar Deepa Rajput Havaruni Dueby Internet Jockey
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile