Find the Best अनुरोध Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutटिप्पणियों के लिए अनुरोध, अनुरोध का अर्थ, अनुरोध in english, अनुरोध दिए, अनुरोध बाबा,
Divyanshu Pathak
कर्ता क्रिया कर्म बनाकर कर शब्द शक्ति दिखलाती हो ! प्रेम पीर या मिलन विरह हो सबका अर्थ बताती हो !! लक्षणा के घूंघट से करके व्यंजना तुम ज्ञानपुंज सी ! भ्रान्ति मिटाकर मेरे मन की तुम "व्याकरण" कहाती हो !! व्याकरण ------ अपनी एक पुरानी रचना में चार पंक्तियाँ और जोड़ने का प्रयास किया है । काम अगर ठीक से हो गया हो तो मुझे जरूर बताएं..... शुभसंध्या मित्रो ! 🙏💠🍁🙏🍁🙏🙏🤓🌼🌸🍫☕☕🍁🍁🙏💠🌼☕☕☕🍁🙏💠🌼🌸☕☕🍁🙏💠🌼🌸🌸🍫🍫🍫🍫🍫☕ 🔯🕉🔯#पंछी☕☕☕#पाठक🏵🌼🌸🌼 #good evening🌸👍👍🌸🐦🌹🐦🕉👌🐦🕉👌🔯🔯🔯🕉🐦🔯🔯🔯🕉🔯🌷🌹 इस प्रेमग्रंथ की व्याकरण पढ़ने में तो सहज है पर समझ में नही आती ! तेरा ये अव्ययीभाव ठगधिकार सा लगता है !
व्याकरण ------ अपनी एक पुरानी रचना में चार पंक्तियाँ और जोड़ने का प्रयास किया है । काम अगर ठीक से हो गया हो तो मुझे जरूर बताएं..... शुभसंध्या मित्रो ! 🙏💠🍁🙏🍁🙏🙏🤓🌼🌸🍫☕☕🍁🍁🙏💠🌼☕☕☕🍁🙏💠🌼🌸☕☕🍁🙏💠🌼🌸🌸🍫🍫🍫🍫🍫☕ 🔯🕉🔯पंछी☕☕☕पाठक🏵🌼🌸🌼 #Good evening🌸👍👍🌸🐦🌹🐦🕉👌🐦🕉👌🔯🔯🔯🕉🐦🔯🔯🔯🕉🔯🌷🌹 इस प्रेमग्रंथ की व्याकरण पढ़ने में तो सहज है पर समझ में नही आती ! तेरा ये अव्ययीभाव ठगधिकार सा लगता है !
read moreSardar Jagjeetsingh Kalra
कृप्या मेरे इस करोना वायरस जो चाइना से उत्पन्न हुआ आज पूरे विश्व के लिए सिर दर्द बन चुका है। ना जाने दिन प्रतिदिन कितने ही बेगुनाह लोग अपनी अपनी देश की सरकारों के आदेश की पालना जो की एक पूर्णतः लॉक डाउन एक कर्फ़्यू है जिसको हमारे भारत देश के माननीय प्रधान मंत्री जी ने जनता कर्फ़्यू का नाम दिया है लोग इस आदेश को ना मानते हुए बहाने पर बहाना बनाते हुवे सड़कों पर आवाजाही कर रहे है जैसा कि टीवी पर न्यूज़ चल रहे है सबको न्यूज़ दिखाते हुए बार बार ये संदेश एक रिक्वेस्ट किया जा रहा है की आप लोग इस बात को मजाक में मत लीजिए, नहीं तो शायद कहीं इटली, या चाइना, और भी अन्य देश जिनकी जनता इसका परिणाम भुगत रही है क्युकी उन सभी ने अपनी सरकारों के इस पूर्णतः लॉक कर आदेश का पालन नहीं किया। अब आपको ये तय करना है कि आप सभी को हमारे हिंदुस्तान में चाइना या इटली जैसा भयावह हल बनाना है या अपनी भारत सरकार के इस लॉक डाउन आदेश का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर कुछ दिन य एक आध महीने अपने अपने घरों पर बंद रहना है। आप सभी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि आप सभी अपने अपने राज्यों के जिला प्रशासन का पूरी तरह सहयोग करें। #अनुरोध
शून्य(ब्राह्मण)
घर से बाहर ना निकलें 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🔳 कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ आंकड़ें जारी किए हैं, जिनके अनुसार देश में 84,000 लोगों पर एक आइसोलेशन बेड और 36,000 लोगों पर एक क्वारंटाइन बेड है. 🔳 इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आंकड़ें 17 मार्च तक के हैं. 🔳 आंकड़ों के मुताबिक, स्थिति इतनी गंभीर है कि प्रति 11,600 भारतीयों पर एक डॉक्टर और 1,826 भारतीयों के लिए अस्पताल में एक ही बेड है. #घर_से_बाहर_ना_निकलें #जागरूकता #अनुरोध
#घर_से_बाहर_ना_निकलें #जागरूकता #अनुरोध
read moreRAVINANDAN Tiwari
न रहा गोरी न रहे पृथ्वी राज, गोरों का भी अब न रहा राज, भड़काऊ कुछ अब भी दगाबाज़, छिप जाते घृणा करके आगाज़, मरते निर्दोष न एक चालबाज, आमजन का बंद होता कामकाज, बनायें न हम इसे जुनूनी एतराज़! #अनुरोध #Delhi_Riots
Vikram Kumar Anujaya
#एक विनम्र अनुरोध विद्यार्थियों से- Dear Students, इससे पहले कि मैं अपनी बात शुरू करूँ, संस्कृति का एक श्लोक आपके सामने रखता हूँ, "सुखर्थी कुत्तों विद्या, विद्यार्थी कुत्तों सुखम्। सुखर्थी तज्येत विद्या, विद्यार्थी तज्येत सुखम्।" अर्थात, सुख चाहने वालों को विद्या नहीं मिलती और विद्या चाहने वालों को सुख नहीं मिलता। सुख चाहनेवाले को विद्या का त्याग कर देना चाहिए और विद्या चाहने वालों को सुख का त्याग कर देना चाहिए। मेंरे प्यार बच्चों, मैं आपसे बेहद प्यार करता हूँ। इसलिए अपनी बात आप तक पहुँचाने
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited