Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सोते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सोते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसोते वक्त की दुआ, सोते समय सिर की दिशा, सोते समय का मंत्र, सोते हुए शायरी, सोते समय पैर दर्द,

  • 96 Followers
  • 513 Stories

Ashok Topno

#जब तक #सोते सोते #पैसा नहीं #कमा रहे हों.. #Money #motivational_quotes #inspirationalquotes #viralnojoto #Hindi

read more

Prahalad

read more
सोते सोते जब बिस्तर से नीचे 
गिर जाते थे ....

जनाब , अब वो बेफिक्री 
वाली नींद कहा आती ....

अज्ञात.....

Arc Kay

कई हज़ार ख्वाहिशों को एक पल मे यहाँ खोते हुए देखा है,
कि मैने जिंदगी को करीब से बोहोत रोते हुए देखा है।
बस दो रोटी कि चाहत मे आशाओं के सपने पिरहोते देखा है,
कि मैने जिंदगी को करीब से बोहोत रोते हुए देखा है।

ऐ खुदा कई बरस लगे होंगे तुझे मिट्टी मे जान फूँक इंसान बनाने में,
फिर क्यूँ एक पल लिया तूने खुद मिट्टी कि मूक मूरत बन जाने में।
क्यूँ मशरूफ है तू दूध दही कि बारिशों तले नहाने मे,
कलियुग मे अंत करने आऊंगा बस यही किस्सा दोहराने में,
पर तुझसे पहले तेरे बनाए इंसानों को कल्कि बन तबाही के बीज बोते हुए देखा है,
कि मैने जिंदगी को करीब से बोहोत रोते हुए देखा है।

यहाँ हर कोई भटक रहा है जो दिखता नहीं, जो है नहीं उस तिलस्मी चिराग की तलाश में,
क्या ढूँढ रहा है क्या खो रहा है उसे पता हि नहीं हम से मैं बनने की आस में।
दो अन्न के दानो कि पुकार के सामने दुनियाँ के ज़मीरों को सोते हुए देखा है,
कि तेरे मंदिर नुमा आशियाने के बाहर भी कइयों को भूके पेट सोते हुए देखा है,
तेरी बनाई ज़िंदगी को ज़िंदगी के सामने बिलखते सिसकते खत्म होते हुए देखा है।
ऐ खुदा अब तो जाग जा कि मैने जिंदगी को करीब से बोहोत रोते हुए देखा है। #shaayavita #bhookh #garibi #duniyaa #laachar #nojoto #roti

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

गीदड़ करते किलकारियां जब सिंह सेज पर सोते हैं कलरव होता पंछियों का जब बाज खामोशी होते हैं देख संकट के बादल को नीड़ परिंदे सोते हैं लेकिन खामोश मुसाफिर बाज से बाज से संकट में मौका पाते हैं इस दुनिया खामोशी व्यक्ति को अवसर का अवमानना करने वाला बताया जाता है लेकिन खामोश रहते हुए अवसर का स्वागत करने वाला वास्तव में कोई बिरला ही होता जो खामोशी का स्वरूप बदल देता है जरूरी नहीं कि हर दहाड़ का अर्थ गर्जना कुछ दहाड़े मौन रहकर भी की जाति सी होने का अर्थ यह नहीं कि वह हमेशा अपना खौफनाक रूप ही दिखाएगा ब

read more
Manmohan Singh  खामोशी भी विचार करें की  बंदे ने यह क्या कर डाला मेरा तो स्वरूप ही बदल डाला ki खामोशी बुलंदी का दूसरा नाम गीदड़ करते किलकारियां जब सिंह  सेज पर  सोते हैं कलरव होता  पंछियों का जब बाज खामोशी होते हैं देख संकट के बादल को नीड़ परिंदे सोते हैं लेकिन खामोश मुसाफिर  बाज से बाज से संकट में मौका पाते हैं इस दुनिया खामोशी व्यक्ति को अवसर का अवमानना करने वाला बताया जाता है लेकिन खामोश रहते हुए अवसर का स्वागत करने वाला वास्तव में कोई बिरला ही होता जो खामोशी का स्वरूप बदल देता है जरूरी नहीं कि हर दहाड़ का अर्थ गर्जना कुछ दहाड़े मौन रहकर भी की जाति सी होने का अर्थ यह नहीं कि वह हमेशा अपना खौफनाक रूप ही दिखाएगा ब

Sangam

#GoodNightnojoto Ruchi Kumar Shabbu Khan Pyar Muhabbt Mohammad Zubair Ansari Internet Jockey

read more
हर रात एक नया सपना दिखाता है
हर दिन उस सपने को पूरा करने की उम्मीद दे जाता है
कुछ सपने बस सपने ही है रह जाते
और कुछ किसी की जिंदगी का है जूनून बन जाते
कुछ सोते सोते देखकर सपने, सुकून को है पाते
कुछ जागकर अपने सपनो को पूरा करने में लग जाते
कुछ के सपने ,बस सपने है रह जाते
कुछ के सपने है हकीकत बन जाते

कुछ इस दुनिया में,आकर है चले जाते
और कुछ इस दुनिया को एक सीख है दे जाते।
Good Night #goodnight#nojoto Ruchi Kumar Shabbu Khan Pyar Muhabbt Mohammad Zubair Ansari Internet Jockey

Dhyanendra thakur

read more
बचपन मे कहानी 
सुनकर  सोते   थे,
अाज अपनी ही कहानी
 पे    रोके   सोते    हैं।

ध्याnu

Abhishek Rajhans

मेरा लिखा कुछ #मेरे जज़्बात #nojotohindi

read more
अब इससे ज्यादा हम
 कहीं  रुक नहीं पाते 
तुम टोकते तो सही ,
हम तेरे घर मे रह ही जाते

किसने ख्याल रखा है 
कब किसी का
तुम याद तो करते एक बार
हम तो तुम्हारे भीतर ख्याल बन कर ही ठहर जाते

अजीब शौक़ पाल रखे है  
जमाने वालो ने
घर के भीतर ही लोग यहाँ 
जान-पहचान नहीं बढ़ाते

मुद्दतो बाद आज
सफ़र पर निकला हूँ सुकून ढूंढने 
नींद आज कल आती कहाँ है
रेशमी गद्दों पर सोते-सोते

किसने कह दिया कि
साँसे खींच जाती है सिगेरट के कशो से
दम तो यहाँ चली जाती है
उठते-बैठते ,सोते-जागते मेरा लिखा कुछ #मेरे जज़्बात #Nojoto #NojotoHindi

Vats Akshay

नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 😭 #Love #Nafrat #Dhokha

read more
नफ़रत नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 
सोते जागते दिन रात करता हूँ 

मैं तुझे इस कदर प्यार करता हूँ 
की बात किसी की हो मैं तुझे ही याद करता हूँ 

रोज सुबह खुदा से यह फरियाद करता हूँ 
 मेरी हर दुआ में तेरी ही बात करता हूँ 

बीते लम्हों को याद कर मुस्कुराता हूँ 
तू कैसी होगी यह सोच कर घबराता हूँ 

सपने में भी जब मैं तेरे पास जाता हूँ 
मैं तेरे लिए सब के बाद आता हूँ 

फिर भी यह देख मैं मुस्कुराता हूँ 
  तू खुश रहे बस यही दोहराता हूँ 

नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 
सोते जागते दिन रात करता हूँ | नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 😭
#love #nafrat #dhokha

samandar Speaks

नयनसी परमार Neha Kar Disha Patel Rahul sen Shivansh Mishra Anant

read more
लोग आग मे जलते हैं अक्सर,जख्मो को ओढ़े रहते हैं
हमलोग हैं ऐसे दीवाने,ख्वाबों से बातें करते हैं

कभी अश्क पिये कभी दर्द पिये
कभी ओढ़ कफन सो जाते हैं
फिर आते जाते लोगों से हँसकर के बातें करते हैं

भूखे दिन-भर हम चलते हैं, शब भर भूखे हम सोते हैं
फिर ओढ़ लिहाफा अम्बर का धरती कि गोद मे सोते हैं

हम फूलों के ब्यापारी हैं,काँटो से सौदे करते हैं
फूलों के ख्वाब मे रहते हैं, काँटो पे सोया करते हैं
आग मे .............................।
राजीव नयनसी परमार Neha Kar Disha Patel Rahul sen Shivansh Mishra Anant

saumya

#फोन

read more
फ़ोन फोन आज कल सबसे जरूरी
है
 हमें तो सिर्फ फोन चाहिए 
फिर हम कही भी रह लेंगे
ये फोन हमें कितना बदल दिया है 
पहले नींद आने पे सोते थे 
आप फोन डिस्चार्ज होने पे सोते है।
दुनिया में हमें सबसे प्यारा और आजीज फोन ही है।
सब रिश्ते बाद में आते है
सब रिश्ते झूठे और एक फोन सच्चा लगता है
सुबह जग के फोन का दीदार नहीं होता 
तब तक हमे चैन नहीं मिलता 
सुबह की गुड की मॉर्निंग और 
रात की गुड नाईट है ये फोन
हम अपने फोन के लिए घर वालो से भी लड़ जाते है
कोई ना हमारा फोन छुए हम यही दिन रात सोचते है
अगर हमारी फोन कोई ले ले तो हमारी जान निकाल जाती है।।
फोन हमारे लिए खतरनाक है
ये जानते हुए भी हम दिन रात फोन चलाते रहते है 
ये फोन दुनिया का सबसे ख़रनाक ड्रग्स है।।
और हम सब फुल डोज में लेते है।।। #फोन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile