Find the Best तालाब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतालाब बनाने की मशीन, बागेरी तालाब की जानकारी, सपने में तालाब देखना, गड़ीसर तालाब के, तालाब का हिंदी अर्थ,
बेजुबान शायर shivkumar
// नदी के किनारे// वे नदी के किनारे पड़े रहतें हैं बिना किसी मछली के सहारे | एक भी कभी अगर मछली मिले वे सभी को बस ताकते रहतें हैं | कभी मिली तो कभी नहीं भी कहीं नदी में हो या तालाब में न मिली तो जातें है | उन मछलियों की तलाश में बस एक वो मछुआरा ही तो रहता है | उनके हाथों से कभी नहीं निकली मछली | मछुआरों की जिंदगी ही वो मछली ही है ©Shivkumar #fisherman #fishing #Nojoto // नदी के किनारे// वे #नदी के किनारे पड़े रहतें हैं बिना किसी मछली के #सहारे |
#fisherman #fishing // नदी के किनारे// वे #नदी के किनारे पड़े रहतें हैं बिना किसी मछली के #सहारे |
read moreLOL
छूकर उसने मुझे आँखों से बहा दिया इक सिमटे हुए तालाब को दरिया बना दिया.. #छुअन #दरिया #yqdidi #प्यार #तालाब #yqbaba PC :HD wallpaper app
Saurav Das
अक्सर ग्यान का अर्जन आधा होता है! जब तालाब में गंदगी ज्यादा होता है!! ©Saurav Das #ग्यान #तालाब #Life
Vivek Singh
पर्यावरण "दशकूपसमा वापी दशवापीसमो ह्रदः । दशह्रदसमः पुत्रो दशपुत्रसमो द्रुमः " ।। @मत्स्य पुराण अर्थात एक जलकुंड दस कुएँ के समान है। एक तालाब दस जलकुंड के बराबर है। एक पुत्र का दस तालाब इतना महत्व है। और एक वृक्ष का दस पुत्रों इतना महत्व है । ©Vivek Singh #EnvironmentDay2021 "दशकूपसमा वापी दशवापीसमो ह्रदः । दशह्रदसमः पुत्रो दशपुत्रसमो द्रुमः " ।। @मत्स्य पुराण अर्थात एक जलकुंड दस #कुएँ के #समान है। एक तालाब दस #जलकुंड के #बराबर है।
#EnvironmentDay2021 "दशकूपसमा वापी दशवापीसमो ह्रदः । दशह्रदसमः पुत्रो दशपुत्रसमो द्रुमः " ।। @मत्स्य पुराण अर्थात एक जलकुंड दस #कुएँ के #समान है। एक तालाब दस #जलकुंड के #बराबर है।
read moreतरूण तरंग
दिल का तालाब सूख रहा है मेरा थोडे और गम दे जाओ सुनो आंसूओ से भरना है इसे ©®तरूण #तालाब #गजल #sad #sadness #poetry#shyari
BABA
गांव में तालाब, उसमें पशु और पक्षी, एक टक नजर अब, चोंचा मारता बगुला, दिखता नहीं तालाब। पहले कभी देखता था, गांव गांव में तालाब, सिंघाड़ा और मछली, गांव बाजार तोलता था। मत कर अब आत्मसात, उपदेशों में रह गया गांव, पेट विलासी बन गया, तालाब बंजर पट गया, शहर पलायन हो गया गांव।।बाबा कविता#
कविता#
read moreNavya Navedita
*"तालाब एक ही है..,* *उसी तालाब मे हंस मोती चुनता है और बगुला मछली...!* *सोच सोच का फर्क होता है...!* *"आपकी सोच ही आपको बड़ा बनाती है...!!"* #soch
Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
सूरज ने अपनी आग से तपा दिया है सबको, हवा ने अहमियत अपनी जता दिया है सबको, नदियाँ, तालाब,खेत सब सूखे जा रहे है, प्रकृति ने गुस्सा अपना दिखा दिया है सबको, अब तो समझो आँखे खोलो-पेड़ो पौधों को न तोड़ो, जंगल झिलोँ को न छेड़ो,नदियों का न रुख मोड़ो, कुछ कुछ समझों कुछ तो जानो, इन संकेतो को पहचानो, प्रकृति से प्यार करो,अपनों जैसा साथ करो, ये भी हमसे प्यार करेगी,अपनों से ज्यादा लाढ् करेगी, खुशियो से श्रृंगार करेगी,सबको लेके साथ चलेगी।। @निशि की कलम से ।। गुस्सा प्रकृति का.... #गुस्सा #सूरज #दिन #गर्मी #दुख #सिंगार #खूबसूरत #प्रकृति #tree #पेड़ #आस्मान #बादल #angary #day #nature #सोच #think #poetry #कविता #नदिया #तालाब #खेत #सूखा #झील #हवा #संकेत #आग #Nojotopost #Nojotovoice #nojotohindi #sky #river
Ajay Amitabh Suman
नमक बेईमानी का अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब
नमक बेईमानी का अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब
read more