Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हटा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हटा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहटा सावन की घटा वीडियो में, हटा है, झाइयां कैसे हटाए चेहरे की, हटा सावन की घटा वीडियो सॉन्ग, हटा सावन की घटा वीडियो,

  • 49 Followers
  • 347 Stories

Shubham Bhardwaj

प्रमोद मिश्र "भागलपुरी"

कोरोना कि डर से, बंधे जग के मुँह और हाथ
मरने पर भी मिली नहीं अपने कंधों का साथ

नींद न आए रात में, अजी आए न दिन में चैन
खुल गई पट्टी मुखड़े कि, चेहरे, नैन हुए बेचैन

अच्छा थे मुँह ढके हुए, सुख में थी दिन- रैन
पर्दो जरूरत नहीं, हमें करनी होगी फ्रेश ब्रेन

©Anushi Ka Pitara #जरा #पर्दा #हटा

Saurav Das

इज़हार ये कैसा मौसम है धूप अब ओस को हटा रहा है!

तुम तो दफ़्न हो अंदर फ़िर,

बाहर से दिल का दरवाजा कौन खटखटा रहा है!!

©Saurav Das #मौसम 
#धूप 
#ओस 
#हटा 
#तुम 
#अंदर 
#दफ़्न
#बाहर

Saurav Das

घने ओस ने भरोसा दिलाया बने रहूंगा,हटा के दिखला,
नाम उसका लिखातो,कम्बख्त ये कोहरा भी धोकेबाज़ निकला|

©Saurav Das #ओस 
#भरोसा 
#हटा 
#उसका_नाम
#कम्बख्त 
#कोहरा 
#धोकेबाज़ 
#WinterFog  R...Khan Riya Hasda Nain Sabar Jotshna Minj

RAHUL PASWAN

"दिल की बातें" 
सुन सुन तू अंदर क्या सोच रहा ?
बाहर निकल और कर दिखा जो तूने कहा है।
मुझे याद है वह दिन जब तूने कहा था
मुझे फोटो खींचनी है
उड़ना है आजाद होकर
मुझे दुनिया देखनी है
तो फिर आज किस बात का है रोना धोना,
जाकर कर ना जो तुझे है करना,
हटा दे तू अपने जीवन से यह शर्म का साया
हटा दे तू अपने जीवन से यह शर्म का साया
लोग क्या कहेंगे है यह सिर्फ है मोह माया,
तू मेहनत कर और आगे बढ़ और बढ़ता ही जा
वक्त बुरा है भी चोट भी लगेंगे
तू कदम टिकाए रख अपने लक्ष्य की ओर
कामयाबी आज नहीं
 पर  कल जरूर आएंगे।
सुन सुन तू अंदर क्या सोच रहा?
बाहर निकल कर देखा जो तूने कहा। #मेरी_रचना_पसंद_आये_तो_लाइक_और_कमेंट_जरूर_करें
सुन सुन तो अंदर क्या सोच रहा है?? 
#nojotohindi
#hindipoem

Nisha Sharma (Patil)

Life

read more
"कद्र" करनी है तो जीते जी करलो
मरने के बाद तो पराए भी रो देते है

आज जिस्म मै जान है तो लोग देखते नहीं है
जब रूह निकल जाएगी तो कफ़न हटा हटा कर देखेंगे

किसी ने क्या khup कहा है Life

Kavi Kapil Gupta

read more
भूलीबिसरी हनुमान को शक्ति याद दिला दो,
अपने भीतर छुपी चिंगारी की राख हटा दो।

छत्रपति शिवाजी का भगवा ध्वज फहरा दो,
अखण्ड भारत का फिर से परचम लहरा दो।

अहिंसा वाले सभी शास्त्रो में अब आग लगा दो,
राष्ट्ररक्षा की खातिर दोनों भुजाओ में शस्त्र उठालो।

गद्दारो को चुन चुन कर अब मौत के घाट उतार दो,
मातृभूमि की आन में अपना सर्वस्व निछावर कर दो।

सोये हुए भारत का स्वाभिमान जगा  दो,
अपने भीतर छुपी चिंगारी की राख हटा दो।


 #gif

Ajay Amitabh Suman

नमक बेईमानी का अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब

read more
 नमक बेईमानी का


अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile