Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लगाई Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लगाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about लगाई के फेयर लवली, लगाई ओ मेरे राजा, ऐसो सेंट लगाई मेरे राजा, ऐसो सेंट लगाई मेरा, लगाई मुझसे प्रीत क्यों तोड़ी,

  • 43 Followers
  • 309 Stories

brar saab

#Likho #फेमस घणो है मेरो भाई, चारों वलऊं आवे #जन्मदिन री बधाई #तो म्हे ही भीली #भीली इमें #लेण लगाई। जन्मदिन की घणी #घणी बधाई #शायरी

read more

Vicky Tiwari

Pankaj Singh Chawla

तुझ संग प्रीत लगाई सजनी,
तूने कैसी ये रीत चलाई सजनी,
तेरे बिन ये अधूरा तेरा आशिक़ सजनी,
तूने कैसी डोर में बांधा सजनी,
इक पल चैन न आये सजनी,
कभी दिल ये मेरा घबराये सजनी,
कभी ख़ुशी से मुस्कुराये सजनी,
दिन में चैन न आये सजनी,
रात को नींद न आये सजनी,
ख्वाबो में भी तू सताये सजनी,
तुझ संग प्रीत लगाई सजनी,
तूने कैसी ये रीत चलाई सजनी।। #तुझ #संग #प्रीत #लगाई #सजनी #हिंदी #आशिक़
#hindi #preet #day #night #sajni #ख्वाब #dream #ashiq

#Yqbaba #yqdidi #yqpaaji #yq #writer #writing #yourquotes #yqpowrimo

ek_khoya_sa_ladka)

read more
इश्क़ के सौदागरो की महफ़िल सजाई गई
उस बाज़ार में मेरे प्यार की क़ीमत
लगाई गई
कोड़ीयो के दाम बिकी मेरी मोहब्बत
अरे बदनाम ना हों जाए मेरी मोहब्बत
इसीलिए हमपे सारी तोहमत 
लगाई गई

Pooja Rajput

read more
तेरा इंतज़ार कब तक करू मैं 
आजा अब तो औ हरजाई 
आंसू मेरे शूख गये है 
क्यों तूने इतनी देर लगाई 
नैना विछा दिये है रास्ते पे तेरे और 
 दिल ने तेरी आस लगाई

Kavi Swaroop Dewal Kundal

शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी #शायरी

read more
शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी 
(27 सितम्बर 1907-23 मार्च 1931)
जिस मुल्क में चरखे से आज़ादी लाई गई है 
वहाँ हर जियाले की शहादत यूँ ही भुलाई गई है 
हर शहर हर चौराहे पर गाँधी की प्रतिमाएँ तो है 
बताओ गर कहीं भगत सिंह की भी मूर्ति लगाई गई है 
आज के दिन भी चंद लोगों को याद आया है वो शेर 
वरना तो ना जाने कितनी बरसियाँ गई और आई है 
जिसके बलिदानों की बदौलत हम शान से जी रहे है 
ये खुशबु जो आ रही है ये क्यारी उस वीर की लगाई है
रंग शहादत का हमको बचा कर रखना होगा हमेशा 
ये जो हमारे दिल में हैं ये उस भगत की रोशनाई है 
माँ के सपूतों का नाम भी अमर रखना होगा हमको 
ये वो वीर हैं जिसने अपने वतन की आबरू बचाई है शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी

parthsarthi

ये आग मैने खुद लगाई है
 लकड़ियां भी चुनी 
फूंक भी मारी 
अश्क भी गिरें
धुआं भी उठा
तब जाके लौ आयी है
ये आग मैनें खुद लगाई है
 तुम्हारा क्या; तुम तो आ गये सेकने
ठण्ड में चादर ओढ़़के
दो घड़ी बैठोगे,चले जाओगे
मगर मै ये आग बुझने नहीं दूंगा #निश्चय #nozoto

Dharmendra Bhatt

read more
शीर्षक:- "पापा की लाड़ली बेटी"।
लेखक "शायद"
पापा की लाड़ली बेटी एक थी राज दुलारी।
सुंदर चंचल भोली सी पापा की राज दुलारी।।
एक दिन ऐसा आया जब बेटी हुई पराई।
यादे उसकी लेकर बेठे पापा की आँख भर आई।।
फिर बुरा वक्त कुछ ऐसा आया एक दिन मनहूस खबर ये आई।
लोभी लालची कुछ लोगो ने पापा की प्यारी बेटी जलाई।।
पापा ये सोचते रह गये बेटी में क्या थी मेरी बुराई।
मेरी फूल सी प्यारी बेटी को दहेज की आग क्यूँ लगाई।।
उस दिन वहां तीन लाशें गिरी बेटी बाप और इंसानियत की।
सभी ने मिलकर इन तीनो कोअग्नि अग्नि अग्नि लगाई।।
सभी ने मिलकर इन तीनो कोअग्नि अग्नि अग्नि लगाई।।

Aनुभा

गुरु जी की तस्वीर.. #कविता

read more
एक दिन अपनी कक्षा  के श्याम पट में,गुरु जी की तस्वीर बनाई।तरह तरह के सौंदर्य प्रसाधन से उनको खूब सजाई।तब तक सारे बच्चों ने इक आवाज लगाई।ठीक सामने गुरुजी पड़े दिखाई।फिर क्या, दिन भर मैंने ऊठक बैठक खूब लगाई। गुरु जी की तस्वीर..

Vicky Thakur

नफरत की आग नफरत कि आग ऐसी लगाई है
सारे सपनों कि असामत सी आई हैं 
सारे रिश्ते बिखर ने लगे है अब
अब पुछते है ये आग किसने लगाई हैं #NafratonKiAag
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile