Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रुको Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रुको Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरुको का अर्थ, रुको और जाओ निश्चयवाद, रुको मेरी, रुको मीनिंग इन हिंदी, रुको तीसरा भाग,

  • 32 Followers
  • 122 Stories

Shashi Bhushan Mishra

#रुको कुछ दिन#

read more
धुंध छाई है  समझ पर  रुको कुछ दिन,
कुछ नहीं पड़ता दिखाई रुको कुछ दिन,

भेद  खुल  जाएगा  जब  पर्दा  हटेगा,
तमाशाई  लोग  सारे  रुको  कुछ दिन,

हर तरफ है  शोर का साम्राज्य  बरपा, 
कुछ नहीं पड़ता सुनाई रुको कुछ दिन,

लूट  में  शामिल  थे जितने कबीलाई, 
एक दिन होगी विदाई रुको कुछ दिन,

क्या भला क्या बुरा है परिणाम बोले,
रहेंगे  फिर  संग सारे  रुको कुछ दिन,

आदमी  औक़ात  अपनी  भूल जाता,
फूट जाएगा  घड़े सा  रुको कुछ दिन,

जब तलक जीवित हो लो आनंद गुंजन, 
बिछड़ जायेंगे मुसाफ़िर रुको कुछ दिन,
      ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
             चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #रुको कुछ दिन#

कवि मनोज कुमार मंजू

बढ़े चलो रुको नहीं,
न अन्त तक थको कभी।
वो प्रेरणा बन चलो,
कि याद कर सकें सभी।

©कवि मनोज कुमार मंजू #बढ़ेचलो 
#रुको 
#प्रेरणा 
#याद 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू 
#humantouch

'मनु' poetry -ek-khayaal

Poonam Suyal

दिल का दरवाजा खोल दो... #जमाना #पल #तामीन #रुको #इंतजार #YourQuoteAndMine Collaborating with Mr Kashish

read more
तुम साथ हो तो....
ज़माना एक पल सा लगे
 दिल का दरवाजा खोल दो...
#जमाना #पल #तामीन #रुको #इंतजार  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Mr Kashish

MR VIVEK KUMAR PANDEY

#रुको मत खाली भागो #MrVivekKumarPandey

read more

रुको मत खाली भागो #रुको मत खाली भागो
#mrvivekkumarpandey

Aur Kya Kahen

#रुको

read more

kanchan M D✒

मेरे बाहाने वह समझ ना सका
मेरी आंखों मे वह प्यार देख ना सका
कैसे रोकते हम उन्हे.....
कागज पे लिखे हमारे नाम को मिटाता चला
सपनों के आशियाने को तोड्ता चला
कहते तो क्या तुम रुक जाते....
जिस दिल से निकाल चुके हो
क्या उनमे रख पाते ?
जवाब मॉंगना चाहते थे
पर एक अजनबी से क्या ही बात करतें ।
सवाल आज भी है
जब तोडना ही था तो ये नाता जोडा क्यूँ
जब जाना ही था तो हाथ थमा क्यूँं
बेवफाई का तमाचा भी क्या खुब है
जख्म दिखते नहीं और निशां छोड जाते हैं। #रुको
#LostTracks

Parikshit Jaiswal

#रुको कहाँ लगाई रहे हो!!

read more
रुको कहाँ जा रहे हो ? 
मन करता है रख लूँ तुम्हे उस बच्चे की तरह ... 
रूक क्यों गए ?
तुम्हारे लफ्ज़ जो किसी की यादों को बयाँ करते हैं , गाओ ना गाते जाओ ।
कभी भी अकेला नहीं छोड़ते तुम मुझे , 
चाय भी पीता हूँ तो तुम्हारे नाम से मीठी लगती है ।
इसलिए कह रहा हूं गाओ ना ... 
बस गाते जाओ ... गाते जाओ । #रुको कहाँ लगाई रहे हो!!

Trisha Madhu

read more
थक गए..हम 

तुम संग चलते चलते 

अब तुम संग चलना नहीं...

और वापस तो जाना नहीं...;

तुम यहां रुको या ना रुको..

बस हमें तो....................

तुमसे दूर जाना हैं.......!!

वहां जाना हैं............

जहां तुम्हारा जाना ना हो;

अगर आव भी तो हवा बनकर

रुख बदल कर...मेरे आस पास..

रुक मत जाना...::::::::::::::::::

तुम्हारा आना अच्छा तो लगेगा:;

पर तुम्हारा रुकना हमें रुलाएगा!!

और बीते लम्हों की याद दिलाएगा
                 ✍🏻S.G.Trisha

Govinda

थोड़ा रुको कुछ कहता हूँ,
बिन कहे तेरे साथ चलता हूँ,

लगने लगु अपना सा तो बता देना,
खैर मैं तो तुम्हे जान से ज्यादा चाहता हूँ,

अँधेरी हो रात तो तेरे साथ रहूँ,
पर चाँदनी रात में तेरा साथ चाहता हूँ,

थोड़ा सा तो रुको दिल की बात तुझसे कहता हूँ
तेरे बिना जीने से मैं बहुत डरता हूँ। #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile