Find the Best खिल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखिलानी है, खिलाड़ियों का खिलाड़ी maa sherawaliye, पाकिस्तान खिलाड़ी के नाम, खिलाड़ियों का खिलाड़ी 2, खिलाड़ियों के खिलाड़ी,
Shubham Bhardwaj
फूलों की तरह खिल, फूलों की तरह मुस्करा। एक वक्त आयेगा जब,सब मुरझा जाना है।। ©Shubham Bhardwaj #Mulaayam #फूलों #की #तरहा #खिल #मुस्कुरा
Shubham Bhardwaj
तुम मिल गये,मुझे जिंदगी मिल गई। मायूस दिल में,मोहब्बत की कली खिल गई।। ©Shubham Bhardwaj #woaurmain #तुम #मिल #गये #जिंदगी #गई #कली #खिल
Shubham Bhardwaj
तेरे एक एहसास से खिल जाते हैं। सदियों की जुदाई में दो दिल मिल जाते हैं।। ©Shubham Bhardwaj #तेरा #एक #एहसास #से #दिलों #खिल #जाता
pramod malakar
खिल रहा है सुंदर कमल """""""""""""""""""""""""" कल - कल कर रहा है किचड़ में जल, खिल रहा है सुंदर कमल। सबल हो रहा है देश,सबल हो रहा है भारत , हर तबके का अब बढ़ रहा है साहस। विश्व की चाह भी अब रोशन होने लगी है, आतंक नहीं शांति की राह हर सोच अब रफ्तार पकड़ने लगी है। विरोधी औंधे मुंह गिर रहा है, दृष्टि पटल पर रखकर अब धीरे-धीरे हिल रहा है। गुलजार मन जो था 70 सालों तक, प्रत्येक राज का गठरी अब खुल रहा है। हर विरोधी अब कर रहा है भाजपा का नकल, कल - कल कर रहा है कीचड़ में जल, खिल रहा है सुंदर कमल।। 11111111111111111111111111111111111 प्रमोद मालाकार की कलम से ©pramod malakar #खिल रहा है सुंदर कमल
#खिल रहा है सुंदर कमल
read moredr.rohit sarswati
Beautiful morning has gone to wake up the sun. ©rohit sarswati #खिल खिलाती खुबसूरत सुबह #Morning
Kavi Kapil
R...Khañ
मुरझा गया हूं, फिर से खिल उठूंगा खुली आसमानों के नीचे, बाहें फैलाए रखूंगा | ऱब की निगाहें होगी, एक रोज और मैं बारिश की बूंदों में फिर से खिल उठूंगा || ©R...Khan #खिल #उठूंगा #Rose Ramjan Ali Nirmala Baitha Saurav Das Megha Malik Motivational guruji
अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज
*तेरी मेरी बात* सुबह की पहली किरण यह तेरा निर्मल मन यादों के झरोखों में सांसो का यह अर्पण जैसे खिल जाता है भंवरा पीकर मकरंद जैसे उड़ जाती है तितली पाके हवा का नया प्रबंध दिल मेरा भी खिल जाता है मन पाकर साथ तुम्हारा जैसे हो तुम मीठा गुलकंद साथ जिएंगे साथ मरेंगे यह कोरी सी अभिलाषा कैसे तुमसे दूर मैं जाऊं सीख प्यार की एक नई परिभाषा साथ तुम मेरे रहना साथी जैसे डोर पतंग कट ना जाना इस जीवन से व्यर्थ है तुम बिन जीवन का हर रंग बहुत से सपने बहुत सी आशा बना बना कर बैठे हैं तुम पागल सी मैं दीवाना फिर दुर हम बैठे हैं एहसास करो उस लम्हे का जिस लम्हे ने तुम को अपना माना याद करोगे दिल खुश होगा वरना तड़प तड़प रह जाना
Liyakat Ali
उनको देखकर मेरे दिल कि कली ऐसे खिल जाती है जैसे कोई गुलाब सुबह सुबह बागो मे खिल जाती है mere Dil ki Kali..
mere Dil ki Kali..
read moreRV Chittrangad Mishra
तलवारों पे सर वार दिए अंगारों में जिस्म जलाया है तब जाके कहीं हमने सर पे ये केसरी रंग सजाया है ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं जो तेरे लिए सौ दर्द सहे महफूज रहे तेरी आन सदा चाहे जान ये मेरी रहे न रहे ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे पीका ना पड़े कभी रंग तेरा जिस्म से निकल के खून कहे तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां इतनी सी है दिल की आरजू तेरी नदियों में बह जावां तेरे खेतों में लहरावां इतनी सी है दिल की आरजू वो ओ.. सरसों से भरे खलिहान मेरे जहाँ झूम के भांगड़ा पा न सका आबाद रहे वो गाँव मेरा जहाँ लौट के बापस जा न सका ओ वतना वे मेरे वतना वे तेरा मेरा प्यार निराला था कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे मैं कितना नसीबों वाला था तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां इतनी सी है दिल की आरजू तेरी नदियों में बह जावां तेरे खेतों में लहरावां इतनी सी है दिल की आरजू ओ हीर मेरी तू हंसती रहे तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो मैं मरता था जिस मुखड़े पे कभी उसका उजाला कम ना हो ओ माई मेरे क्या फिकर तुझे क्यूँ आँख से दरिया बहता है तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं और चाँद हमेशा रहता है तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां इतनी सी है दिल की आरजू तेरी नदियों में बह जावां तेरे फसलों में लहरावां इतनी सी है दिल की आरजू तेरी मिट्टी में मिल जावां
तेरी मिट्टी में मिल जावां
read more