Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बाधा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बाधा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about पिशाच बाधा के लक्षण, बाधा का विलोम शब्द, बाधा meaning in hindi, बाधा meaning in english, बाधा मीनिंग इन हिंदी,

  • 23 Followers
  • 48 Stories
    PopularLatestVideo

Mukesh Poonia

#SAD याद रखें कि कोई भी #काम बिना #बाधा के पूरा नहीं होता... #सफलता उन्हीं लोगों के #कदम #चूमती है जो #अंत तक #प्रयास करते हैं। #विचार

read more
mute video

Ajay kumar

#बाधा

read more
हर वो चीज जो तुम्हारे कर्तव्य पथ में बाधा बन रही है उसको तुम्हें अभी से और हमेशा के लिए छोड़ना होगा
नहीं तो अपनी बर्बादी के लिए त्यार रहना।

©Ajay kumar #बाधा

विचारो की दीवार

mute video

vibrant.writer

तुम्हारा होना...
------❤️------

कभी खुद को 
मेरे जीवन की 
बाधा न समझना,
तुम्हारा होना 
हर बात को 
सही मायने देता है। #बाधा #jindagi_ke_maine
#love #yqhindi #yqdidi 
#vibrant_writer #lovequotes

MADAN LAL

#अमेरिका के अमेरिका #बनने की एक छोटी सी #कहानी

 
#अब्राहम_लिंकन के पिता #जूते बनाते थे, जब वह #राष्ट्रपति चुने गये तो अमेरिका के अभिजात्य वर्ग को बड़ी ठेस पहुँची!

सीनेट के समक्ष जब वह अपना पहला #भाषण देने खड़े हुए तो एक सीनेटर ने ऊँची आवाज़ में कहा-

#मिस्टर_लिंकन याद रखो कि तुम्हारे पिता मेरे और मेरे परिवार के जूते बनाया करते थे! इसी के साथ सीनेट भद्दे अट्टहास से गूँज उठी! 
#लेकिन_लिंकन_किसी और ही #मिट्टी के बने हुए थे! 

👇👇👇👇👇👇
उन्होंने #कहा कि, मुझे मालूम है कि मेरे पिता जूते बनाते थे! सिर्फ आप के ही नहीं यहाँ बैठे कई माननीयों के जूते उन्होंने बनाये होंगे! वह पूरे #मनोयोग से जूते बनाते थे, उनके बनाये जूतों में उनकी #आत्मा बसती है! अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पण के कारण उनके बनाये जूतों में कभी कोई #शिकायत नहीं आयी! क्या आपको उनके काम से कोई शिकायत है? उनका पुत्र होने के नाते #मैं स्वयं भी जूते बना लेता हूँ और यदि आपको कोई शिकायत है तो मैं उनके बनाये जूतों की #मरम्मत कर देता हूँ! मुझे अपने पिता और उनके काम पर #गर्व है!

सीनेट में उनके ये #तर्कवादी भाषण से #सन्नाटा छा गया और इस भाषण को अमेरिकी सीनेट के इतिहास में बहुत #बेहतरीन भाषण माना गया है और उसी भाषण से एक थ्योरी निकली "Dignity of Labour" यानी '#श्रम के #महत्व की #थ्योरी'.

इसका ये #असर हुआ की जितने भी कामगार थे उन्होंने अपने पेशे को अपना #सरनेम बना दिया जैसे कि - कोब्लर, शूमेंकर, बुचर, टेलर, स्मिथ, कारपेंटर, पॉटर आदि।

अमरिका में आज भी श्रम को महत्व दिया जाता है इसीलिए वो दुनिया की सबसे बड़ी #महाशक्ति है।

वहीं हमारे देश भारत में जो श्रम करता है उसका कोई #सम्मान नहीं है वो छोटी जाति का है। यहाँ जो बिलकुल भी श्रम नहीं करता वो ऊंचा है।
जो यहाँ #सफाई करता है, उसे हेय (नीच) समझते हैं और जो गंदगी करता है उसे ऊँचा समझते हैं।
ऐसी गलत मानसिकता के साथ हम दुनिया के नंबर एक देश बनने का #सपना सिर्फ देख तो सकते है, लेकिन उसे पूरा कभी नहीं कर सकते। 
जब तक कि हम श्रम को सम्मान की दृष्टि से नहीं देखेंगे।जातिवाद और ऊँच नीच का भेदभाव किसी भी राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत बड़ी #बाधा है।

©MADAN LAL #thought

Dr Manju Juneja

इतिहास गवाह है  इतिहास गवाह है प्रेम अटल और अमर है 
तभी तो प्रेम में सबसे पहले 
राधा और कृष्ण का नाम लिया जाता है 
सत्य प्रेम में होती नही कोई बाधा है 
सत्य प्रेम  होता निश्छल 
ना कोई जाति ना कोई बंधन 
ना कोई  होता भेदभाव है 
तभी तो राधा और कृष्ण का प्रेम अमर है

©Dr Manju Juneja #इतिहासगवाहहै #प्रेम #अटल#सत्य#अमर #राधा #कृष्ण #बाधा#nojotopoetry 

#WForWriters

Shailesh Maurya

#दोशेर #दीवार

खुश न दीवार खड़ी कर के हो राहों में मेरी,
एक दिन तुमको भी इनसे ही गुज़रना होगा।

नहीं है कुछ भी मगर रोकती है मिलने से,
यहां गुरूर ने दीवार जो खड़ी की है।



#शैलशायरी #Barrier #दोशेर #दीवार #बाधा

CalmKrishna

 freedom...

#मुक्ति #बाधा #तुम #peace #philosophy

Sagar Chouhan

read more
*आगे बढने वाला व्यक्ति कभी किसी को बाधा नहीं पहुंचाता हैं।*
*और दुसरों को बाधा पहुंचाने वाला व्यक्ति कभी आगे नहीं बढता हैं

Amitesh

read more
आगे बढ़ने वाला 
व्यक्ति कभी किसी 
को बाधा नहीं 
पहुँचाता
और दूसरों को बाधा 
पहूचाने वाला व्यक्ति 
कभी आगे नहीं  बढ़ता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile