Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रास्तो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रास्तो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमंजिल पर पहुंचकर लिखूंगा मैं इन रास्तों की मुश्किलों का जिक्र अभी तो बस आगे, रास्तों की शायरी, रास्तों की कहानी, रास्तों की कॉमेडी, रास्तों की जानकारी,

  • 34 Followers
  • 173 Stories

Piyush singh

संघर्ष एक कहानी

read more
कांटो से भरे,मुश्किलो से भरे 
रास्ते बहुत ही कठिन थे मेरे
उम्र का वो छोटा सा पड़ाव था
तब से मैं संघर्ष करता रहा
मानो बर्फ सा भी पिघलता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा।


रोकना भी चाहा,टोकना भी चाहा
इन मुश्किलो को सोखना भी चाहा
पर ये मुश्किलेआफताब सी बड़ी थी
सायद इसीलिए मैं हर बार हार जाता रहा
इतने में भी हार मानी नही हमने
हारकर भी जितने की कोशिश करता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा।


सुना था जिंदगी बार बार इम्तिहाँ लेती ह
और ये इम्तिहाँ सबके लिए मुकम्मल होती ह
न जाने कौन सा मंजर देखा इसने मुझमे
जो ये मुझसे ही बार बार इम्तिहाँ लेता रहा
गिरता रहा,उठता रहा,थकता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा।


माना ये ठोकरे भी जिंदगी की 
हमे बहुत कुछ सिखाती ह
पर ठोकरे ज्यादा हो जाये तो
हमे अपाहिज भी यही बनाती ह
संघर्ष के इस कुरुक्षेत्र में मैं अकेला
खुद के लिए खुदा से भी लड़ता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा
फिर भी मैं उन रास्तों पर चलता रहा..


मानो जैसे दरियाँ कई, अंधेरे कई
सब कुछ ही अंदर थे मेरे
यू कुछ इस तरह से बढ़ते गए
ये दर्द के समंदर मेरे
सबके हक की रोशनी के लिए 
मैं खुद दीपक बनकर जलता रहा
गिरता रहा,उठता रहा,थकता रहा
फिर भी मैं उन रास्तों पर चलता रहा
फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा......
@piyush singh संघर्ष एक कहानी

@Jara_saa_shayar

read more
लोट आओ उन्ही रास्तो से जिन रास्तो से तुम गये हो 
तब भी मुलाक़ात ना हुई थी और आज भी तुम नये हो 
पता नहीं कितने दूर पहुंचे मुझको क्या पता 
खुदा करें कि वो रास्ता मुझतक आता हो
 जिन रास्तो से तुम गये हो |

                                                  - Shivam Dayma

Chandrika Lodhi

read more
रास्ता इन रास्तो का क्या है 
कही भी कभी भी मुड़ जाते है 
सुरूर तो तुम्हारी यादों का है दोस्तो 
 सुनसान रास्तो में बातों सी मशरूफ़ रखती हैं  
 तुम रहो न रहो मेरे साथ अनजान रास्तो में 
आज भी मेरे जह़न को जिंदा करती है 
चंचलता के झोके आज भी मौजुदगी जताते है 
जब चलती हूँ अकेली तो कुछ दोस्त बहुत याद आते है  #NojotoQuote

कुमार अमित

ऐ ज़िन्दगी..... nojoto.com.yadelovequotesAK

read more
Tunnel ऐ ज़िन्दगी.....
चल पड़ा हु  मैं, अब उन रास्तो पर
  जिन रास्तो पर  तुम  कोसो दूर तक नजर नहीं आती,
डर  सा  लग  रहा  है  मुझे  इस खामोस  सी भरी रास्तो पर,
 क्यों कि ,
 तुम्हारी यादो को  सजोकर कही दूर रख आया हु मैं,
अब तो कुछ भी नहीं बच्चा मेरे पास
 सायद इसलिये 
तुम्हारी मंजिल भी अब कही  मुझे नजर नही  आती। ऐ ज़िन्दगी.....
#nojoto.com.yade#love#quotes#AK

Rooh_Lost_Soul

शायद उस पल जो दिल की बात कह पाते तो । आज तुम ज़िन्दगी में होते मेरी कहानी में नही ।। #कहानी #तन्हाई nojoto #nojotohindi #shabdanchal #Poetry

read more
कहानी  वो तन्हा सी,तन्हा रास्तो से, 
अपने ही खयालो में खोई सी, गुजर रही थी ।
गुनगुनाते थे कभी,जो गीत साथ-साथ, 
कानो में वो अब भी सुन रही थी ।
वो घर पर मेरे इंतज़ार में कुछ पल रुका तो होगा, 
मुझे देख फिर बाहों में तो भरेगा,
उससे बिछड़ने का ग़म था या फिर 
कुछ पल मिलने की खुशी में वो ,
ना जाने फिर क्यूँ इक नई 
उम्मीद की  कहानी बुन रही थी ।
हां वो तन्हा सी, अब भी, 
तन्हा रात में , तन्हा रास्तो पर,
अपनी तन्हाई ढूंढ रही थी । शायद उस पल जो 
दिल की बात कह पाते तो ।
आज तुम ज़िन्दगी में होते
मेरी कहानी में नही ।।

#कहानी #तन्हाई #nojoto #nojotohindi #shabdanchal #poetry

Rustam Ali

read more
Hindi shayari quotes अर्ज़ किया है
मेरे दोस्तों जरा गौर करना
मिल जाते है राही को 
रास्तो के हमसफ़र
दूजे रास्तो पर कभी गोर मत करना

RK Raj Chaure

read more
कोई मंजिल जो थी 
रास्तो से भटकी।
हर बार हट पीछे,
जो अपने आप मे थी बिखरी।
शायद आज चलि है,
खुद को आजमाणे।
जहां थी खोई,
वही पर खुद को पाने।
कोई मंजिल जो थी ,
रास्तो से भटकी। #NojotoQuote

माही मुन्तज़िर

बेजुबाँ से जज़्बातो को आज 
जुबाँ मिल गई ...
तुम्हे चाहना मेरी खता बन गई ...
तुम तो छोड़ आये थे मुझे 
उन अँधेरे रास्तो मे ...
तुम ही तो बदल आये थे मेरी हँसी को खमोशियों मे ...
देख आज वक्त की इस चाल को ,, 
इन भटकते हुऐ रास्तो मे ,, 
मै खुद से ही मिल गई ...
बेजुबाँ से जज़्बातो को आज जुबाँ मिल गई .... #nojoto #nojotohindi #hindipoetry #hindi #kalakaksh

Satyaprem Upadhyay

एक सफर, वो रास्ता, और कुछ ख्याल वो रात अँधेरी थी  सन्नाटे और चन्द्रमा के सिवा  मुझ को सुनने वाला कोई और नहीं था देखा तो लगा  शहर से काफी दूर निकल आया हु

read more
एक सफर, वो रास्ता, और कुछ ख्याल  
 वो रात अँधेरी थी 
सन्नाटे और चन्द्रमा के सिवा 
मुझ को सुनने वाला कोई और नहीं था

देखा तो लगा 
शहर से काफी दूर निकल आया हु

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile