Find the Best नाइट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove नाइट, नाइट्रोजन चक्र क्या है, गुड नाइट पर इंग्लिश में शायरी, गुड नाइट की शायरी प्यार भरी, नाइट्रोजन चक्र का चित्र hindi,
jyoti gurjar
बस एक ही था ख्याल, अपनी किस्मत का सितारा चमकाना हैं, हमें आसमां का सितारा जमीं पे लाना हैं, हमें अपनी किस्मत वाली चाबी को पाना हैं, हमें तो तेज तूफ़ानों में भी दिया 🪔 जलाना है। अपना इक नया जहां पाना हैं। ©jyoti gurjar #नाइट #Night #Nojoto
पूर्वार्थ
सुनो 🖤 सो जाया करो कोई तुम्हारे लिए ऐसे जागता भी नही होगा रो लिया करो लेकिन थोडा बहुत वो भी सही है अपनी जगह उन्होंने वही किया जो शायद उन्हें बाद में करना था कोई साथ नही रहता जानबूझकर और ना ही कोई जानबूझकर छोड़ कर जाता है सब अहमियत की बात है जो वक्त वक्त पे बदल जाती है कब किसको कौन पसंद आ जाये कब किसको किससे प्यार हो जाये किसको पता होता है सारी काहानी जब एकदम से पलट जाती है और सही है ना जो तुम्हारे लिये फील ना कर पाए उसको कब तक अपने साथ रख पाते जो तुम्हारे साथ खुश नही रह पाया उस तरीके से उसको कहा तक साथ रख पाते किसी ने सच ही कहा है प्यार में लालच मत करो तुम्हारे हिस्से का तुम्हे मिल ही जाएगा और ना मिलने पे किसी का क्या जाएगा बहुत यादे आएगी है बहुत बार टूटोगे रोना और रो लेना बह जाने देना सारे दर्द को लेकिन आखिरी में कहना खुद से जीतोगे तुम ही सारे किस्से मिलते चलो सारे हिस्से मिलते चलो ज़िन्दगी के और तुम गर इस दर्द से निकल जाओ ना तो औरो को समझाते चलो सुनो सो जाया करो कि सारा खेल अहमियत का होता है ©पूर्वार्थ #नाइट
#Mr.India
रात कई किरदारों को जन्म देती हैं, किसी के सपनों को आकार देती हैं, तो किसी के सितारें बदल देती हैं, जिनका कोई साथ नहीं देने वाला होता हैं, उनका भी तन्हाई में साथ देती हैं..!! ©#Mr.India रात कई किरदारों को जन्म देती हैं, किसी के सपनों को आकार देती हैं, तो किसी के सितारें बदल देती हैं, जिनका कोई साथ नहीं देने वाला होता हैं, उनका भी तन्हाई में साथ देती हैं..!! #MrIndia #mrindiapoetry #Night #नाइट #रात #Raat
K R SHAYER
K भूलकर हमे वो.किसी और के ख्वाबों में खो जाती हैं...... करके याद अब उन वादो.को भावनाए भी रो जाती हैं........ जो कहा करती थी कभी.की नींद नहीं आती तेरी शेरो सायेरी बगेर...... आज वही खुदग़रज हमें.गुड नाइट कहे बिना सो जाती है(KR)....... ©K. R. Sayer #गुड#नाइट #कहे#बिना#सो#जाती #है Writer ✍️ kr sayer tonk 9351758030 ajnabi k Smile Babita Kumari Kittu Farheen Asfa
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited