Find the Best भरना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभरना है, फिर से भरना, नलों में पानी भरना, चेस्ट में पानी भरना, पसली में पानी भरना,
Dr Manju Juneja
जिंदगी के रंग आओ फिर से प्यार से भर लें इस रंग की जरूरत जिंदगी में बहुत है इस रंग के बिना जिंदगी में सूनापन रहता है इस रंग के बिना जिंदगी फीकी फीकी सी लगती है पूछ कर देखो उन बच्चों से जो बिना माँ के पलते है माँ के प्यार के रंग से महरूम रहते हैं माँ के प्यार के बिना जिंदगी अधूरी है उम्र चाहे कोई भी हो प्यार का रंग हर उम्र में जरूरी है इसके सहारे कट जाती है जिंदगी ये रंग हर एक को अपनी जिंदगी में भरना जरूरी है ©Dr Manju Juneja #जिंदगी #प्यार #रंग #भरना #zindaingkerang #माँ #उम्र #जरूरी #nojotohindi
#जिंदगी #प्यार #रंग #भरना #zindaingkerang माँ #उम्र #जरूरी #nojotohindi
read moreRakesh Kumar Dogra
तहज़ीब हाफी- तुम क्या जानो उस दरिया पर क्या गुज़री तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया । फिर मैने ये शेर कहा इस गंगा जमुनी संगम पर बड़े बड़ों ने पानी भरना सीखा है, तहज़ीब की रोने वालों तुमने भी सरस्वती का नज़ारा छोड़ दिया।
Naresh_ke_lafz
ऊंची उड़ान भरना चाहती हूँ मैं पंछी संग रहना चाहती हूँ मैं नभ की ऊंचाई डराती है मुझे इसलिए धरती से डोर बांधना चाहती हूँ मैं जमाने का ख्याल नही आज सफल करने है सब काज हौसले को पर लगाना चाहती हूँ मै उसी से उड़ान भरना चाहती हूँ मैं फुलो को तोड़ना नही था अरमानो को छोड़ना नही था हंसी के साथ मुस्कान चाहती हूँ मैं तभी उड़ान भरना चाहती हूँ मैं इम्तिहान दे रही थी दिन और रात पार करना चाहती हूँ समंदर सात पर्वत की छोटी झुकाना चाहती हूँ मैं झुकू ना मैं तभी उड़ान भरना चाहती हूँ मैं kinग ऑf priन्स #thanks
#Seema.k*_-sailent_*write@
ab yahi aakhiri ummeed hai. जिन्दगी कम ही सही-ए-खु़दा सुकून ही देदे"« ज्यादा ना सही कम ही देदे"« #NojotoQuote क्यों और किस बात पर दम भरना,जो अपना हैं"ही नहीं क्यूँ फिर उस बात का रोना! आखिरी खत जब भी लिखूं-ए-खुदा दामऩ मेरा खुशिंयो से भरना!!
क्यों और किस बात पर दम भरना,जो अपना हैं"ही नहीं क्यूँ फिर उस बात का रोना! आखिरी खत जब भी लिखूं-ए-खुदा दामऩ मेरा खुशिंयो से भरना!!
read moreaakanksha pashine
India quotes यह कलम आज फिर से स्याही भरना चाहती है, शायद यह वीर रस के बारे में कुछ लिखना चाहती है, उन तोपो को सलाम देना चाहती है, उन जवानो को जानना चाहती है, हा, ये कलम फिर से स्याही भरना चाहती है। #NojotoQuote Republic Day #nojoto#nojotohindi#republicday#jawan#veer#India#70thRepublicDay
Republic Day #Nojoto#nojotohindi#RepublicDay#jawan#veer#India#70thRepublicDay
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited