Find the Best सुरक्षा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुरक्षा क्या है, कार्यस्थल पर सुरक्षा के उपाय, कार्यस्थल पर सुरक्षा का महत्व, जशोदाबेन की सुरक्षा, वृद्धजनों की सुरक्षा,
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C_NUkyQP2Pm/?igsh=MWJ4eWt6b3FkbXdtbA== #हिंदी #सुरक्षा #सावधानी #स्मार्टफ़ोन #सोशियलमिडीया #जागरूक #जागरूकता #मोबाइल #Instagram #अदनासा मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
read moreअदनासा-
बेजुबान शायर shivkumar
[ ** सड़क सुरक्षा **] सड़क पर सावधान होकर चलेंगे गति मीमा का हम ध्यान रखेंगे दुपहिया वाहन तभी जब हेलमेट लगाएंगे मड़क मंकेतों का पालन करेंगे ओवरलोड वाहन नहीं चलाएंगे ओवरटेक मंभलकर करेंगे अन्य वाहनों मे निश्चित दूरी बनाकर चलेंगे तभी तो हम दुर्घटना से बचेंगे लाल पर रुकेंगे, हरे पर चलेंगे पीले पर मूझबूझ से धीरे-धीरे चलेंगे चौपाया वाहन में मीट बेल्ट लगाकर चलेंगे अब हम दुर्घटना को कम करेंगे [ ** हिंदी यात्रा ** ] शराब, सिगरेट, दारु से ध्यान भंग होगा दुर्घटना और यमराज मंग होगा मड़क नियमों का जब पालन नहीं होगा अपना और अपनों का जीवन खतरे में होगा मोबाइल पर बात वाहन रोककर करेंगे बिना इंडिकेटर दिए नहीं मुड़ेंगे पहले पैदल यात्रियों का सड़क पार करने देंगे सड़क नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं को कम करेंगे ©Shivkumar #trafficcongestion #traffic #Signal #Nojoto #nojotohindi [ ** #सड़क #सुरक्षा **] सड़क पर #सावधान होकर चलेंगे गति मीमा का हम ध्यान रखेंगे दुपहिया वाहन तभी जब हेलमेट लगाएंगे
#trafficcongestion #traffic #Signal #nojotohindi [ ** #सड़क #सुरक्षा **] सड़क पर #सावधान होकर चलेंगे गति मीमा का हम ध्यान रखेंगे दुपहिया वाहन तभी जब हेलमेट लगाएंगे
read moreअदनासा-
usFAUJI
स-सर्दी में स-सड़क पर स-सुरक्षा जरूरी है ©usFAUJI #Exploration #सड़क #सर्दी #सुरक्षा #usfauji #nojotophoto
#Exploration #सड़क #सर्दी #सुरक्षा #usfauji nojotophoto
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*केरला स्टोरी के संदर्भ में लिखा* जैसे नये नोटों में खासियत है कि वो मिट्टी में भी दबे हों तो भी सरकार ढूंढ निकालेगी .. ऐसे ही किसी भी एरिया की लड़कियों के पास गलत इरादे से जो भी आये उसकी भनक सरकार को लग जानी चाहिए... और सरकार को लगे ना लगे अभिभावकों को लगनी चाहिए, पुलिस को लगनी चाहिए...कुल मिलाकर अत्याचारी भावना का दमन हो ऐसी कोई तकनीक इजाद करनी चाहिए ... ✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 07 मई 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #girl #फिल्म #लड़की #सुरक्षा # #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो –Varsha Shukla Ruchi Rathore rasmi Pooja kumari Priyanka Jha
#girl #फिल्म #लड़की #सुरक्षा # #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो –Varsha Shukla Ruchi Rathore rasmi Pooja kumari Priyanka Jha
read morePrashant Roy
Freedom जब सुरक्षा और स्वतंत्रता में से, किसी एक को चुनना हो तो, हमेशा स्वतंत्रता को ही चुनना चाहिए, क्योंकि जीवन मे कुछ भी , सुरक्षित नही होता है। जो है सब किसी न किसी तरह असुरक्षित है। और उस पर हमारा अधिकार नही है लेकिन स्वतन्त्रता पर हमारा पूर्ण अधिकार है। अगर आप स्वतन्त्र है तो सुरक्षा स्वतः आ जाती है। ©Prashant Roy #Freedom #सुरक्षा या स्वतंत्रता nida Krishna Deo Prasad. ( Advocate ). Rakesh Srivastava gaTTubaba Chandan Chandu
Poetry with Avdhesh Kanojia
अवधेश कनौजिया© #लक्ष्मणरेखा #सुरक्षा #poetry #poem #life #lock #lockdown लक्ष्मण रेखा का महत्व ----------------------------- जिन्होंने देखी लक्ष्मण रेखा नारी पर अंकुश रूप में। बात थी सीय की रक्षा की पर
#लक्ष्मणरेखा #सुरक्षा poetry #poem life #lock #lockdown लक्ष्मण रेखा का महत्व ----------------------------- जिन्होंने देखी लक्ष्मण रेखा नारी पर अंकुश रूप में। बात थी सीय की रक्षा की पर
read moreusFAUJI
जागरुक बने और समझदारी से कार्य करें। खुद को और दुसरो के जीवन को बचाएं। #roadsafety #सड़क #सुरक्षा लगभग पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में आ गया हैं। जिससे सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त होने के अलावा सड़क पर एक्सीडेंट भी काफी बढ़ा है। आज नीचे दिये गए आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि कैसे इस मौसम में हम ड्राइविंग करते हुए खुद को एवं दूसरों को दुर्घटना का शिकार होने से बचा सकते हैं। 01. कोहरे में हेडलाइट्स को कभी भी हाई बीम पर न रखें। ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती है और कुछ नजर नहीं आता। हेडलाइट्स हमेशा लो बीम पर रखें। इससे न सिर्फ देखने में आसानी होगी, बल्कि सामने वाले को भी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा। 02. कोहरे में साफ देखने के अलावा यह भी जरूरी है कि आपको भी दूसरे गाड़ी वाले अच्छी तरह देख सकें। कोहरे में हेडलाइट्स बंद करके सिर्फ फॉग लाइट्स जलाना खतरनाक है क्योंकि दूर से आने वाले को फॉग लाइट्स दिखाई नहीं देतीं, जबकि लो बीम पर हेडलाइट्स को दूसरे ड्राइवर्स आसानी से देख सकते हैं। 03. कोहरे में एक्सिडेंट्स बढ़ जाते हैं और इसकी वजह होती है खराब विजिबिलिटी में भी तेज रफ्तार और जल्दबाजी। खुद को और दूसरों को सेफ रखने के लिए धीरे चलें। कुछ देर कोहरे में चलने के बाद ड्राइवर खुद को ऐडजस्ट कर लेता है और गाड़ी की स्पीड बढ़ने लगती है। ओवरटेक करने से बचें। 04. कोहरे में चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाली कार या बस वगैरह के पीछे अपनी गाड़ी लगा दें। आम दिनों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा दूरी बनाए रखें, ताकि गीली सड़को पर इमरजेंसी में ब्रेक लगाने के लिए वक्त मिल जाए। अगर कहीं मुड़ना है तो काफी पहले से इंडिकेटर दे दें। 05. कोहरे के वक्त सड़कें अक्सर गीली हो जाती हैं, ऐसे में अचानक ब्रेक लगाते वक्त गाड़ी के स्लिप होने का खतरा हो जाता है। दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश न करें। 06. घने कोहरे में सबसे अच्छा तरीका है, सड़क के बाएं किनारे को देखकर उसके साथ-साथ चलते रहें। इससे गाड़ी एक सीधी दिशा में बिना इधर-उधर भटके चलती रहेगी। कुछ सड़कों पर पीले रंग की लाइनें भी होती हैं। सड़क के किनारे के साथ बनी पीली लाइन को फॉलो करके भी चल सकते हैं। सड़क के बीच न चलें। 07. सबसे ज्यादा जरूरी चीज है कि अगर रास्ते में गाड़ी रोकनी पड़े या बंद हो जाए तो उसे सड़क के किनारे से हटा लें, क्योंकि भले ही आपकी पार्किंग लाइट्स ऑन होंगी लेकिन इस बात की पूरी आशंका है कि कोई आपकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार देगा। 08. फॉग लैंप की मदद से आप कोहरे में हेडलाइट के मुकाबले ज्यादा अच्छी तरह और ज्यादा दूर तक देख सकते हैं। इनसे निकलने वाली रोशनी कम दूरी तक जाती है, लेकिन ज्यादा वाइड एरिया कवर करती है। इन्हें हमेशा कार के बंपर में नीचे की ओर फिट करवाना चाहिए। ©usFAUJI #roadsafety #सड़क #सुरक्षा #कोहरा #usfauji #Winter #season SumitGaurav2005 Praveen Storyteller pyare ji