Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गुनगुनाता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गुनगुनाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 12 Followers
  • 26 Stories

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

#दर्द #उगते #रहे #मैं #गुनगुनाता रहा चोट खाकर भी,मुस्कुराता रहा हादसों की कितनी सूरत लिए वक्त आता रहा और'जाता रहा देवता मानने की, भूल हो गई पत्थरों पर सिर, टकराता रहा #Poetry

read more
दर्द उगते रहे मैं गुनगुनाता रहा
चोट खाकर भी,मुस्कुराता रहा 

हादसों की कितनी सूरत लिए
वक्त आता रहा और'जाता रहा 

देवता मानने की, भूल हो गई
पत्थरों पर सिर, टकराता रहा 

बस्ती के अंधेरे से घबरा गया
रात भर उम्मीदें, जलाता रहा 

खुरच दी लकीरें हथेलियों से
नसीब इस तरह मिटाता रहा 

मुर्दा एहसास की वो कहानी
बेवज़ह सभीको सुनाता रहा 

तमाम उम्र गफ़लत में गुजरी
हकीकत की मार खाता रहा

©मुखौटा A HIDDEN FEELINGS #दर्द #उगते #रहे #मैं #गुनगुनाता रहा
चोट खाकर भी,मुस्कुराता रहा 

हादसों की कितनी सूरत लिए
वक्त आता रहा और'जाता रहा 

देवता मानने की, भूल हो गई
पत्थरों पर सिर, टकराता रहा

Ramkishor Azad

Rabindra Kumar Ram

" मेरे शामों को तुम अपनी सहर दे जा , हसरतें ख्याल जो हैं उसे तु अपनी तसबूर दे जा , रहे हैं जिस अंदाज में उसे अपनी हकीकत दे जा , मिल जरा तु कहीं तन्हाई से अपनी कुछ परछाईं दे जा , जो मैं गुनगुनाता उसे तेरे खातिर कहीं मैं गा सकु , मिल जरा तु मुझसे कहीं फिर कहीं जाकर खुद से मिल सकु . " --- रबिन्द्र राम

read more
" मेरे शामों को तुम अपनी सहर दे जा ,
हसरतें ख्याल जो हैं उसे तु अपनी तसबूर दे जा ,
रहे हैं जिस अंदाज में उसे अपनी हकीकत दे जा ,
मिल जरा तु कहीं तन्हाई से अपनी कुछ परछाईं दे जा ,
जो मैं गुनगुनाता उसे तेरे खातिर कहीं मैं गा सकु ,
मिल जरा तु मुझसे कहीं फिर कहीं जाकर खुद से मिल सकु . " 

                                    --- रबिन्द्र राम " मेरे शामों को तुम अपनी सहर दे जा ,
हसरतें ख्याल जो हैं उसे तु अपनी तसबूर दे जा ,
रहे हैं जिस अंदाज में उसे अपनी हकीकत दे जा ,
मिल जरा तु कहीं तन्हाई से अपनी कुछ परछाईं दे जा ,
जो मैं गुनगुनाता उसे तेरे खातिर कहीं मैं गा सकु ,
मिल जरा तु मुझसे कहीं फिर कहीं जाकर खुद से मिल सकु . " 

                                    --- रबिन्द्र राम

Sudeep Keshri✍️✍️

#जिंदगी का गीत #गुनगुनाता चल, हर #तपिश के साथ #मुस्कुराता चल, #आसान नहीं #सफर-ए-जिंदगी, हर गम को यू ही #भुलाता चल, हर खुशी को यू ही मनाता चल, हर पल का #लुफ्त उठाता चल। #कविता

read more
गुनगुनाता चल,
हर तपिश के साथ मुस्कुराता चल,
आसान नहीं सफर-ए-जिंदगी,
हर गम को यू ही भुलाता चल,
हर खुशी को यू ही मनाता चल,
हर पल का लुफ्त उठाता चल। #जिंदगी का गीत #गुनगुनाता चल,
हर #तपिश के साथ #मुस्कुराता चल,
#आसान नहीं #सफर-ए-जिंदगी,
हर गम को यू ही #भुलाता चल,
हर खुशी को यू ही मनाता चल,
हर पल का #लुफ्त उठाता चल।

Deepak Verma

Safarnama

read more
Safar जिंदगी के सफर में मुस्कुराते हुए चलता जा... 
कुछ हिम्मत से कुछ हुनर से हर बाज़ी फ़तह करता जा... 

तू अपना सफरनामा गुनगुनाता जा... - 2

प्यार की नदियों से नफरत की प्यास बुझाता जा....
दुनिया को समंदर की मछली के आंसू पोंछना भी सिखाता  जा...

तू अपना सफरनामा गुनगुनाता जा... - 2

हर मुश्किल भरी अँधेरी रात में साहस का एक दीप जलाता जा... 
दोस्तों का हाथ थामे दुश्मनो के साथ हँसते हँसते बढ़ता जा... 

तू अपना सफरनामा गुनगुनाता जा... - 2

तकदीर कैसे तराशेगी तेरी जिंदगी कि सूरत, तू खुद को ये बेताबी बताता जा.. 
और हुनर को अपनी कलम बनाकर, जिंदगी की हर फ़रियाद लिखता जा.. 

तू अपना सफरनामा गुनगुनाता जा... - 2

कुछ कर गुजरने वाली अपने दिल में एक आग तो जलाता जा... 
पर आग में जलकर अंगारो को उठाने का हुनर भी सीखता जा...

तू अपना सफरनामा गुनगुनाता जा... - 2

जिंदगी में हर कदम हर पल साहस की एक कविता पड़ता जा... 
और जीवन की इस कविता में शब्दों का राग जोड़कर अपना हर एहसास कहता जा...

तू अपना सफरनामा गुनगुनाता जा... - 2


दीप  @deep_words_1986 Safarnama

Rajat Kumar

जिंदगी में वो संगीत की तरह ही तो थी। बस फर्क इतना था कि पहले उसके नाम को होंठों से गुनगुनाता था अब उसकी यादों को आँखों से गुनगुनाता हूँ। #NojotoHindi #RajatKumar
#HamariAdhuriKahani #CTL #MeriKahani

Pnkj Dixit

आवाज़ का मसीहा मोहब्बत गुनगुनाता है होकर बेधड़क , मेरी जिंदगी गुनगुनाता है 🌷👰💓💝 ..✍ कमल शर्मा'बेधड़क' शायरी मोहब्बत जिंदगी आशिकी रूमानी अहसास महबूब प्रेम परदा love life shayari Hindi poem forever we one

read more
आवाज़ का मसीहा मोहब्बत गुनगुनाता है 
होकर बेधड़क , मेरी जिंदगी गुनगुनाता है 

🌷👰💓💝
..✍ कमल शर्मा'बेधड़क' आवाज़ का मसीहा मोहब्बत गुनगुनाता है 
होकर बेधड़क , मेरी जिंदगी गुनगुनाता है 

🌷👰💓💝
..✍ कमल शर्मा'बेधड़क'

#शायरी #मोहब्बत #जिंदगी #आशिकी #रूमानी #अहसास #महबूब #प्रेम #परदा 
#love #life #shayari #Hindi #poem #forever #we #one

manav raj(मानव)

नगमा ए दिल मनीषपाल सिंह(मानव)

read more
मैं अक़्सर यूँ ही गुनगुनाता हूँ यारों
अपने नग़मे खुदी को सुनाता हु यारोँ
अपनी हर नज़्म को दिल की दराजों में,
बढे करीने से सजाकर अक़्सर   
होले से परदों
को गिराता हु यारो।
हाँ में अक़्सर यूँ ही गुनगुनाता हु यारों। नगमा ए दिल
मनीषपाल सिंह(मानव)

Shyam Sharma

Gєєt Gungunαtα Chαlun Rαstσn kσ αpnα fαlsαfα sunαtα chαlun Mαí pαnchhí kí tαrαh gєєt gungunαtα chαlun #Morning #सुप्रभात #गुनगुनाता #फ़लसफ़ा #hindipoetry #Shayari #nojotohindi #ShyamSharma

read more
रस्तों को अपना फ़लसफ़ा सुनाता चलूँ
मैं पंछी की तरह गीत गुनगुनाता चलूँ #NojotoQuote Gєєt Gungunαtα Chαlun
Rαstσn kσ αpnα fαlsαfα sunαtα chαlun
Mαí pαnchhí kí tαrαh gєєt gungunαtα chαlun
#morning #सुप्रभात #गुनगुनाता #फ़लसफ़ा #hindipoetry #Shayari #nojotohindi #shyamsharma

Jangid Damodar

मै तुम्हे ढूंढने मैं तुम्हें ढूँढने स्वर्ग के द्वार तक रोज आता रहा, रोज जाता रहा तुम ग़ज़ल बन गई, गीत में ढल गई मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा जिन्दगी के सभी रास्ते एक थे

read more
मै तुम्हे ढूंढने

मैं तुम्हें ढूँढने स्वर्ग के द्वार तक
रोज आता रहा, रोज जाता रहा
तुम ग़ज़ल बन गई, गीत में ढल गई
मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा

जिन्दगी के सभी रास्ते एक थे
सबकी मंजिल तुम्हारे चयन तक गई
अप्रकाशित रहे पीर के उपनिषद्
मन की गोपन कथाएँ नयन तक रहीं
प्राण के पृष्ठ पर गीत की अल्पना
तुम मिटाती रही मैं बनाता रहा
तुम ग़ज़ल बन गई, गीत में ढल गई
मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा

एक खामोश हलचल बनी जिन्दगी
गहरा ठहरा जल बनी जिन्दगी
तुम बिना जैसे महलों में बीता हुआ
उर्मिला का कोई पल बनी जिन्दगी
दृष्टि आकाश में आस का एक दिया
तुम बुझती रही, मैं जलाता रहा
तुम ग़ज़ल बन गई, गीत में ढल गई
मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा

तुम चली गई तो मन अकेला हुआ
सारी यादों का पुरजोर मेला हुआ
कब भी लौटी नई खुशबुओं में सजी
मन भी बेला हुआ तन भी बेला हुआ
खुद के आघात पर व्यर्थ की बात पर
रूठती तुम रही मैं मानता रहा
तुम ग़ज़ल बन गई, गीत में ढल गई
मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा
मैं तुम्हें ढूँढने स्वर्ग के द्वार तक
रोज आता रहा, रोज जाता रहा #NojotoQuote मै तुम्हे ढूंढने

मैं तुम्हें ढूँढने स्वर्ग के द्वार तक
रोज आता रहा, रोज जाता रहा
तुम ग़ज़ल बन गई, गीत में ढल गई
मंच से में तुम्हें गुनगुनाता रहा

जिन्दगी के सभी रास्ते एक थे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile