Find the Best जायेंगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Kr Mahesh Gautam
जल्द ही खत्म हो जायेंगी फिर जिंदगी, एक नया सवेरा लायेगी जो खुशीयां, हमें हजार दे जायेंगी ये दूरियाँ by kr mahesh
ये दूरियाँ by kr mahesh
read moreNeetu Sharma
मुझें लिखनें बैठोगें तो देर हो जायेंगी! बिखर के जिन्दंगी मेरी तेरें दिल जैसे घर के अन्दंर ढे़र हो जायेंगी। भरी बरसात में बूँद जैसे बनकर आँसुओं कि तरह बह जायेंगी। ढु़ढ लेना उन लम्हों को कहिं गुमनाम रास्तों पर जहाँ हम मिलें थें। जहाँ गिले हि गिलें थे मिले हि तो थें कहाँ?? ईतने गिलें थें। हाँ वो तेरे साथ बिते मुलाकातो के हँसीन सिलसिले थें। कहाँ ये गिलें थे। जहाँ हम मिले थे। तुम्हारें ईश्क में फना हो जायेंगे। ऐसे फूल थे " हम" जो कुछ हसीन वक्त के लिए खिलें थें। खिलकर उन फूलों का यूँ मुरझा जाना।। मुझें कहाँ मजूँर था। ये दिल जो तेरे ईश्क में तश्शवूर था। हाँ ये मजबूर था। तुमसे कह ना सका। महोब्बत है तुमसे। तब से ही हम है कहि गुम से, हाँ महोब्बत है तुमसे............. " नीतू शर्मा✍ मुझें लिखनें बैठोगें तो दे हो जायेगी।.....❤❤❤......तूम्हारे दिल जैसे घर में ढेर हो जायेगी.....❤❤❤. .#TeriMeriKahaani #nojotoapp#nojotohindi#nojotolove#nojotopoetry#shabdanchal#nojoto.com#amarujalakavya# Satyaprem Mukesh Poonia Internet Jockey नयनसी परमार
मुझें लिखनें बैठोगें तो दे हो जायेगी।.....❤❤❤......तूम्हारे दिल जैसे घर में ढेर हो जायेगी.....❤❤❤. .#TeriMeriKahaani #nojotoapp#nojotohindi#nojotoLove#nojotopoetry#shabdanchalnojoto.comamarujalakavya# Satyaprem Mukesh Poonia Internet Jockey नयनसी परमार
read moreEr.Nitin Raj Prakash
जाम- ए-मदिरा 👐हाथों से मत छलकने देना , बूँदे कुछ इधर जायेंगी, कुछ उधर जायेंगी । जब तू मैखाने में, मदहोश हुई, संभाला इस, शराबी ने था, न पिया कर इतनी ज्यादा, अकेले में कसम से, मर जायेगी ... #Nkpoet #madira. #Nkpoet. #madhoshi
azkjhs
तुम आपनी जिन्दगी को ना बनना कभी बहारों की तरह नहीं तो वो पतझड़ बन जायेगी ना उगना कभी हर रोज़ सूरज की तरह नहीं तो जिंदगी हर रोज़ ढल जायेंगी ना पाना खुद को बुलंदी पर कभी सितारो की तरह वक्त के साथ वो भी टूट जायेंगी जीना तुम हवा की तरह कभी खामोशी से चलना तो कभी खुद को आँधी में बदलना रहना हमेंशा मिट्टी में तुम जमीं को ही अपना घर समझना हिमालय से निकल कर जो तुम मिल जाओ कभी दरिया में तो यह सफ़र ऐ जिंदगी समझना #Life
Parul Sharma
यादों को जिन्दगी का हिस्सा बना लो, चाय की तलब बना लो मर्ज की दवा बना लो, उनको उनके हाल पर छोड़ दो यादों को अपना लो । नहीं तो यादें भी बेघर हो जायेंगी। तड़प तड़प कर टूट जायेंगी एक तरफा इश्क में बे बजह पिस जायें की इश्क के पास नहीं तो किधर जायेंगी इन बेबस भटकती तन्हा यादों को अपना लो इनको दिल में बसालो जीने का जरिया बना लोउनको उनके हाल पर छोड़ दो यादों को अपना लो । इन रोती यादों को तुम्हारे सिवा सहलायेगा कौन इश्क के सफर में तुम तन्हा हो इनको आश बधायेगा कौन हम सफर छोड़ गया बीच राह में बीते लम्हों को सजायेगा कौन यादों को अपना बतायेगा कौन उनको उनके हाल पर छोड़ दो यादों को अपना लो । पारुल शर्मा यादों को जिन्दगी का हिस्सा बना लो, चाय की तलब बना लो मर्ज की दवा बना लो, उनको उनके हाल पर छोड़ दो यादों को अपना लो । नहीं तो यादें भी बेघर हो जायेंगी। तड़प तड़प कर टूट जायेंगी एक तरफा इश्क में बे बजह पिस जायें की इश्क के पास नहीं तो किधर जायेंगी इन बेबस भटकती तन्हा यादों को अपना लो
यादों को जिन्दगी का हिस्सा बना लो, चाय की तलब बना लो मर्ज की दवा बना लो, उनको उनके हाल पर छोड़ दो यादों को अपना लो । नहीं तो यादें भी बेघर हो जायेंगी। तड़प तड़प कर टूट जायेंगी एक तरफा इश्क में बे बजह पिस जायें की इश्क के पास नहीं तो किधर जायेंगी इन बेबस भटकती तन्हा यादों को अपना लो
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited