Find the Best सूत्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमूलधन का सूत्र क्या है, द्रव्यमान का सूत्र क्या है, दुर्लभता का सूत्र क्या है, त्वरण का सूत्र क्या है, दर्पण सूत्र क्या है,
VED PRAKASH 73
बच्चे ने बड़े होने के क्रम में हमसे अक्सर एक प्रश्न पूछा जाता है कि तुम क्या बनाना चाहते हो हमारे ऊपर वायुमंडलीय दबाव की तरह डॉक्टर इंजीनियर अभिनेता आदि बनने का अतिरिक्त दबाव होता है इस दबाव में हम इंसान बनना ही भूल जाते हैं हर सपना एक लहर पैदा करता है जिसका कोई तार्किक अंत नहीं होता... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White निराशा में भी आशा का अवलोकन करें और लोगों को बुरा कहने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए ईश्वर के जगत में आशा की नदी बहती है कोई उसमें से एक लुटिया भर लेता है कोई एक लोटा कोई गगरा कुछ अभागे लोग नदी का बहाव ही देखते रह जाते हैं पर उसमें आचमन करने का भी उनको अहोभाग्य नहीं प्राप्त होता... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
सफलता कोई दुर्घटना नहीं है यह कड़ी मेहनत दृढ़ता सीखना अध्ययन त्याग और सबसे बढकर आप जो कर रहें है या करना सीख रहें हैं उसके प्रति प्रेम है जैसे आपने निश्चय किया है कि किसी किताब के प्रतिदिन तीन पन्ने लिखेंगे तो इसका पालन भी करना होगा यदि वह आ गया तो समझो यह हमारी दिनचर्या के प्रवाह की शुरुआत है... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
मैंने कभी मृत्यु के बारे में नहीं सोचा पर कभी-कभी जरूर सोचता हूं कि जिए जाने वाले क्षणों की यह जो अंतग्रंथित श्रृंखला है इसका कहीं न कहीं तो अंत होगा ही और जब होगा तब कुछ खास नहीं होगा मैं तो स्वर्ण पराग सा उसी तरह महकता रहूंगा और फिर सब शांत हो जाएगा... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White अपनी आवाज का इस्तेमाल दुनिया में उम्मीद और प्यार फैलाने के लिए करें क्योंकि दुनिया को इसकी जरुरत है लेकिन जीने के लिए इतना ही काफी है हमारे पास बस आज है बस इसे जिएँ हम कल के बारे में नहीं जानते इसलिए आज के दिन का आनंद ले खुद से प्यार करें और प्यार चारों और फैलाएं प्यार फैलाने का सबसे अच्छा तरीका है खुद से प्यार करना... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White साहस हमेशा दहाड़ता नहीं है कभी-कभी साहस के अंत में एक शांत आवाज है जो कहता है मैं कल फिर कोशिस करूँगा बड़ा कदम उठाने से मत डरो दो छोटी छलांगो में आप खाई पार नहीं कर सकते डर के साथ जीना हमें जोखिम लेने से रोकता है और यदि आप जोखिम नहीं उठाते हैं तो आपको कभी भी सर्वोत्तम फल नहीं मिलेगा... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White दुनिया एक किताब है और जो लोग यात्रा नहीं करते वे केवल एक पृष्ठ ही पढ़ते हैं जब आप अपने हिस्से के पृष्ठ पलटते हैं यानि यात्रा करते हैं तो यह आपको एक कहानीकार में बदल देती है इसलिए जरुरी है कि आप एक पृष्ठ नहीं बल्कि पूरी किताब पढ़े यों कहें तो पर्यटक न बने यात्री बने अंत में बहुत दूर तक यात्रा करें आप स्वयं से मिलेंगे... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White प्रकृति की गति अपनाएं उसका रहस्य धैर्य है जंगल में वाई-फाई नहीं है लेकिन आपको बेहतर कनेक्शन मिल जाएगा जो जीवन में जादू लाने का काम करेगा अगर आप सचमुच प्रकृति से प्रेम करते हैं तो आपको हर जगह सुंदरता दिखेगी वास्तविक दुनिया में आश्चर्य और विस्मय की भरमार है... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
जीवन एक नए सौन्दर्य का अनुभव है इसके लिए बीते हुए कल की हर चीज के प्रति मर जाना होगा अन्यथा आप केवल यांत्रिक रूप से जीते रहेंगे और एक यांत्रिक मन कभी नहीं जान सकता कि प्रेम क्या है मुक्ति क्या है जीवन में छोटी-छोटी चीजों का आनंद ले क्योंकि एक दिन आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो पाएंगे कि वे बड़ी चीज़ें थी... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र
VED PRAKASH 73
White पौराणिक यूनानी कथा है कि इंसान की उत्पति चार हाथ और चार पैरो वाले प्राणी के रूप में हुई थी ईश्वर ने उसे दो अलग-अलग हिस्सों में विभाजित कर दिया उसने अपना ज्यादातर समय एक दूसरे की निंदा करने में ही बिता दिया जबकि प्रयास यह करना चाहिए कि दूसरों को हतोत्साहित करने के बजाय उन्हें प्रोत्साहित करें... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र