Find the Best रोका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरोका की रस्म, अभी रोका, पानी रोका, रास्ता रोका, चुनौती रोका कथा,
- Arun Aarya
मुद्दतों गुज़र गए मैं तुमसे मिला नहीं हूँ , चिपके हुए आँशु गाल के पोछा नहीं हूँ ! तुम्हारे जाने पर मेरी खुशियाँ चली गई ,, के ग़म को भी पास आने से रोका नहीं हूँ..!! ©Aarya bareth #रोका नहीं हूँ #wetogether
#रोका नहीं हूँ #wetogether
read moreMewati Danis
तूजको इजहारें मोहब्बत से इन्कार हैं तो आपने होठों को तो मेरे होठों से रजन्ने से रोका होता मूजमे होशला नहीं है तूजसे जूदा होने का मूजे मोहब्बत करने से तो रोका होता I love you A
I love you A
read moreAkash
#डर अजीब सा अंधेरा है दीये को ख़ंजर ने घेरा है संभाल ले अपनी तकरीरें अभी डर का बसेरा है उन्हें फूल भी नसीब नहीं होंगें जिन्होंने मेरे गुलशन को तोड़ा है ये जो फिर रहे हैं ज्यादा दुआएं देते इन्ही ने बहती धार को रोका है वक़्त तो दोनों जहाँ को मुआफ़ नही करता सोचता है ,इसने अज़ाब को रोका है इंतजार के सिवा कोई कुछ नही बोलता क़यामत सी खामोशी को किसने देखा है
Abhishek Rajhans
बाधाएं आती हैं तो आये ना आने से किसने रोका है संघर्षों से जो घबराया है क्या कुछ उसके दामन में आया है जो गिरा नहीं वो उठा भी नहीं जो ज़िंदा है किसने कह दिया कि वो कभी मरा नहीं तकियों के नीचे नींद दफन कर नहाया है जो पसीनों से वो भला कहाँ बारिशों को देख कर रुक पाया है बाधाएं आती है तो आये ना आने से किसने रोका है मौत का डर जो पाल बैठे हैं उन्हें क्या पता ज़िंदगी कुछ भी नहीं बस नजरो का धोखा है जिसने भी ये रहस्य जान लिया उसने ही यहाँ कुछ काम किया दुनिया ने उसका नाम लिया गान किया ,गुणगान किया जो डरा नहीं, वो मरा ही नहीं और मर कर भी जिंदा ही रहा बाधाएं आती हैं तो आये ना
बाधाएं आती हैं तो आये ना
read moreVikas Dhaundiyal
ना उसे आने से रोका ना उसे जाने से रोका ना धोखा देने से रोका ना प्यार पाने से रोका पर करे शक कभी मुझ पर वो ऐसे हालातों को बीच आने से रोका #रोका
priya
उसे जाना था मुझसे दूर !मैंने भी उसे रोका नहीं उसकी फितरत को कभी पहचाना नहीं हाले तमन्ना को उसके मैंने कभी टोका नहीं वो मेरा कभी था ही नहीं इसलिए मैंने भी उसे रोका नहीं घावों की बौछार उसने कई बार की पहले भी मैंने उसकी हर खता को नकारा भी शायद एक न एक दिन वो होगा हमारा भी ये ख्वाब रहा हमेशा अधूरा ही वो चाहे तो लोट आये वापस पर अब मैं उसकी दुबारा बन जाऊं ये अब मुझे गवारा नहीं उसकी असलियत को पहचाना नहीं हम नादान थे उसकी खता को जताया नहीं प्यार को उसके फिर भी निभाते रहे ये उसने कभी जाना ही नहीं मेरे दिल की चाहत को वो अपनाता नहीं
Parul Sharma
विचार ऐसा क्यों............. दुष्ट लोगों में एक खासियत होती है कि वो जितने दुष्ट होते हैं उतने ही ढीट भी होते हैं । उन पर किसी की सज्जनता, सभ्यता, उदारता, दयालुता, क्षमा, सहनशीलता, आदी का कोई असर नहीं होता। वो पत्थर दिल और चिकने घड़े के समान होते हैं। न तो कुछ दिल को कुछ भी छू पाता है और ना ही दिल पर कुछ बनता हैं।पर दिमाग विचित्र और विलक्षण होता है। जो उन्हें उनके उटपटांग कार्यों को बरकरार रखने को प्रेरित करता रहता है।और उन्हें महानता का अनुभव कराता रहता है।और उन्हें अपने द्वारा किया गया हर कार्य ईश्वरीय कार्य लगने लगता और अंत में एक ऐसी स्थिति आती है कि वो खुद को भी ईश्वर से कम नहीं समझते या ये कहो कि ईश्वर ही समझने लगते है। इस दौरान उनके द्वारा किये गये गलत कार्य को रोकने,टोकने,व समझाने वाला कोई भी व्यक्ति उसे अपना दुश्मन लगने लगता है। और वह दुष्ट इंसान उस कार्य को बड़ी ढीटता से निरंतर दोहर्ता है। दुष्ट इंसान का आशय यह है कि उसे किसी ने रोका तो रोका कैसे। तब टोकने वाला या समझने वाला इस दुविधा में फंस जाता है कि उसने उसे रोक कर कहीं गलती तो नहीं सर दी। पर दुष्ट इंसान पर कोई असर नही पड़ता बल्की उसका मनोबल और बड़ जाता है। और निरंतर बड़ता जाता है वह अपने कृत्य की ओर अग्रसर रहते हुए खुद को भीमकाय व अन्य को तुच्छ समझने लगता है। पारुल शर्मा #कुछ_लोग_ऐसे_भी विचार ऐसा क्यों............. दुष्ट लोगों में एक खासियत होती है कि वो जितने दुष्ट होते हैं उतने ही ढीट भी होते हैं । उन पर किसी की सज्जनता, सभ्यता, उदारता, दयालुता, क्षमा, सहनशीलता, आदी का कोई असर नहीं होता। वो पत्थर दिल और चिकने घड़े के समान होते हैं। न तो कुछ दिल को कुछ भी छू पाता है और ना ही दिल पर कुछ बनता हैं।पर दिमाग विचित्र और विलक्षण होता है। जो उन्हें उनके उटपटांग कार्यों को बरकरार रखने को प्रेरित करता रहता है।और उन्हें महानता का अनुभव कराता रहता है।और उन्हें अपने
कुछ_लोग_ऐसे_भी विचार ऐसा क्यों............. दुष्ट लोगों में एक खासियत होती है कि वो जितने दुष्ट होते हैं उतने ही ढीट भी होते हैं । उन पर किसी की सज्जनता, सभ्यता, उदारता, दयालुता, क्षमा, सहनशीलता, आदी का कोई असर नहीं होता। वो पत्थर दिल और चिकने घड़े के समान होते हैं। न तो कुछ दिल को कुछ भी छू पाता है और ना ही दिल पर कुछ बनता हैं।पर दिमाग विचित्र और विलक्षण होता है। जो उन्हें उनके उटपटांग कार्यों को बरकरार रखने को प्रेरित करता रहता है।और उन्हें महानता का अनुभव कराता रहता है।और उन्हें अपने
read moresc_ki_sines
सांसो को रोका तो धड़कन आवाज देती है जुबां को रोका तो दिल भी आवाज देती है चाहूं अगर दिल से जुदा हो ना तो जिंदगी जीने का एहसास देती है #shayarisangrah
Maya
जबाब देना हमें भी आता हमें तो हमारे संस्कारों ने रोका बैचेन है हमारे नुमायंदे नक्शा बदलने को तुम्हारा उन्हें तो हमारी मुस्कराहट ने रोका Nojoto Maya 'shayari # for all girls I wrote these lines in my graduation in fresher party 😂😂😂😂
Nojoto Maya 'shayari # for all girls I wrote these lines in my graduation in fresher party 😂😂😂😂
read moreRamveer Gangwar
अब तो जीवन भी पतझड़ है, जाने किसने सावन रोका ? मंद मंद मुस्काने वाली परियाॅ रूठ गई हमे सदा मिलाने वाली गलियां छूठ गई रोज सुबह छत पर तुम बाल सुखाती थी ना जाने क्यों वो दिल की कड़ियां टूट गई अब तो, कस्ती भी अपनी है, जाने किसने पानी रोका ? किताब गणित उसकी अब भी याद दिलाती है गुणा भाग कैसा है जीवन छाप बनाती है मुझसे पढ़ने जब वो मेरे घर पर आती थी वो बिस्तर की तकिया मुझे बहुत रुलाती है अब तो, विषय भी अपना है, जाने किसने पढ़ना रोका ? ©गंगवार रामवीर #NojotoQuote #ramveer