Find the Best वसीयत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवसीयत क्या है, पंजीकृत वसीयत की वैधता, पैतृक संपत्ति की वसीयत, रजिस्टर्ड वसीयत के नियम, वसीयत का अर्थ,
Imran Shekhani (Yours Buddy)
वसीयत और नसीहत #वसीयत #नसीहत #Original #ownvoice #thought #lifequotes #philosophical #fundaoflife #YoursBuddy #YoursImran
read moreKisalay Shukla
काका की वसीयत कविता अनुशीर्षक में .......... नये मकान के कोने में काका का छोटा सा मकान संभाल रखा है काका ने जैसे हो जिंदगी की दुकान, काका को दिखता उसमे हरपल अपनी हैसियत बच्चे बांट रहे थे आज काका की सारी वसियत !! वसीयत?हां वही मिट्टी का छोटा सा मकान मकान के अंदर पड़ी बहुत पुरानी सी टाँड़, टाँड़ ने अपने में छुपा रखे थे कुछ कागजात
नये मकान के कोने में काका का छोटा सा मकान संभाल रखा है काका ने जैसे हो जिंदगी की दुकान, काका को दिखता उसमे हरपल अपनी हैसियत बच्चे बांट रहे थे आज काका की सारी वसियत !! वसीयत?हां वही मिट्टी का छोटा सा मकान मकान के अंदर पड़ी बहुत पुरानी सी टाँड़, टाँड़ ने अपने में छुपा रखे थे कुछ कागजात
read moreAnand Prakash Nautiyal tnautiyal
मैंने वसीयत तेरे नाम कर दी, बची थी सिर्फ सच्ची मोहब्बत, बाकी सब नीलाम कर दी। ©Anand Prakash Nautiyal #वसीयत#तेरे#नाम #Smile
Kavita jayesh Panot
वसियत (पत्र अपनी बेटी के.नाम) मेरी प्यारी बेटी ईस छोटे से पत्र मे आज अपनी जिन्दगी भर की धरोहर लिख रही हूं । ईसमे वो कानूनी कागजों का तमाम खुलासा नहीं, लेकिन मेरे जीवन के चलचित्रों का वर्णन है। जो सिर्फ और सिर्फ मेरी धरोहर है , जिसे मैंने अपने कलेजे मैं पाला है, अपनी पलकों तले आखों का काजल बना सजा के रखा, अपनी सासों के तार से सदा जोडे रखा आजीवन । ईसके पहले तु कुछ समझ मैं तुझे ईसकी मुल्यता बता देना चाहती हूं । तो सुन विरासत (धरोहर) एक ऐसा शब्द है _ जिसका सीधा समबन्ध पेत्रीक संपति व अधिकारो से है। चाहे वो हमारा मूलभूत स्वभाव हो , या संसकार । बेटी ये ही हमारी असली विरासत हैं, वक्त के साथ साथ आलीशान महल भी खंडहर बन जाते है। ये तो निरजीव हैं सजीवों की भी यही कहनी है, एक दिन ईस काया को भी खाक मे मिल जाना है। ईसीलिये ये अपनी जिन्दगी के कुछ लम्हो को, अपनी डायरी मे तजुर्बो की तरह समेट कर रखा है तुम्हारे लिए। जब कभी मेरे न होने पर तुम अपने आप को अकेला पाओ, जिन्दगी के किसी मोड पर जब निराशा का आभास हो। तुम मेरी ईस डायरी मे मुझे जिन्दा महसूस करोगी। और मैं हमेशा तुम्हारे हर वक्त मे साथ होऊगी। मेरे पास तुम्हें वसियत मे देने के लिये सिर्फ , मेरी कमाई ये कुछ डायरी हैं, ईसमें मैंने जीवन के हर दौर मे भी अपने आपको होसलो से जोडें रखा है। आज ये वसियत, धरोहर, तजुर्बे, कुछ संस्कार,औऱ ढेर सारा प्यार, ममता ईसमे कैद कर रही हूं। मेरे न होने पर ईसे मेरी तरह मान देना, ये मेरी तरफ से तुम्हारे लिए एक धरोहर हैं, यही मेरी वसियत है ।। ढेरों सारा आशीर्वाद । तुम्हारी मम्मी .....।। कविता ।। #वसीयत पत्र #मेरी प्यारी बेटी
vishal vashisth
कि मैं अपनी सारी वसीयत तुम्हारे ही नाम कर जाऊंगा.फिर तुम मेरे दिए हुए वसीयत पर राज करना.बस सिर्फ तुम एक बार मेरे मरे हुए तस्वीर के सामने वही फिर से प्यार करने की बात करना by v.v@ #प्यार करने की बात करना
#प्यार करने की बात करना
read moreAltaf Husain
अरे आइए, आइए, प्रमिला जी! बैठिए, हां तो बताइए, हम आपकी क्या सेवा करें? विवेक ने बड़ी सहजता से प्रमिला से पूछा... दोनों हाथों को जोड़कर प्रमिला ने विवेक से कहा, नहीं वकिल बाबू, शुक्रिया हम खड़े ही ठीक है। उंगलियों में पेन फसाकर हिलाते हुए विवेक बोले.... और भैया जी,बच्चे कैसे हैं? वे सब ठीक है वकील बाबू , आप से कुछ पूछना था। कुछ्छ्..... संपत्ति के बारे में, हिचकिचाते हुए प्रमिला बोली.... पेन को मेज पर रखकर विवेक बोला, पहले आप बैठिए! फिर पूछिए, कुर्सी को थोड़ा पीछे खींच कर प्रेमिला उस पर बैठ
अरे आइए, आइए, प्रमिला जी! बैठिए, हां तो बताइए, हम आपकी क्या सेवा करें? विवेक ने बड़ी सहजता से प्रमिला से पूछा... दोनों हाथों को जोड़कर प्रमिला ने विवेक से कहा, नहीं वकिल बाबू, शुक्रिया हम खड़े ही ठीक है। उंगलियों में पेन फसाकर हिलाते हुए विवेक बोले.... और भैया जी,बच्चे कैसे हैं? वे सब ठीक है वकील बाबू , आप से कुछ पूछना था। कुछ्छ्..... संपत्ति के बारे में, हिचकिचाते हुए प्रमिला बोली.... पेन को मेज पर रखकर विवेक बोला, पहले आप बैठिए! फिर पूछिए, कुर्सी को थोड़ा पीछे खींच कर प्रेमिला उस पर बैठ
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited