Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मज़बूरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मज़बूरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मज़बूरी का अंग्रेजी मतलब, मज़बूरी sad शायरी, मज़बूरी स्टेटस,

  • 17 Followers
  • 16 Stories
    PopularLatestVideo

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

"इस्तिहार" पढ़ा लिखा था आपकी जरूरत है
मगरूर था मजबूर था, मैं भी एक मज़दूर था 
खुद को रोकता कैसे कुछ भी "सोचता" कैसे
ना तो थी खाने की कुछ, ना थी 'जेबों' में पैसे

©अनुषी का पिटारा.. #मज़बूरी #अनुषी_का_पिटारा

skumar

mute video

Shashi Bhushan Mishra

#मज़बूरी में साथ निभाना# #कविता

read more
चाहत पूरी ना कर पाना,
मजबूरी में साथ निभाना, 

जीवन से समझौता करके,
पड़ता है कितना पछताना,

अंदर घुटन भरा हो मन में,
पर शब्दों से ना कह पाना,

चंद दिनों  की यारी जग में,
कुछ पल का है ताना-बाना,

किया इकट्ठा जो धन-दौलत, 
यहीं  छोड़कर  पड़ता  जाना,

दुनिया एक मुसाफ़िर खाना, 
लगा   रहेगा   आना-जाना, 

करले   नेक  कमाई  'गुंजन',
साथ चले जो आब-ओ-दाना,
 --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
    चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #मज़बूरी में साथ निभाना#

Shashank Rastogi

मज़बूरी 

मज़बूरी,  एक ऐसी कथा है 
जिसके हर पात्र, की अपनी अलग व्यथा है 
कोई अच्छा,तो कोई बुरा है 
ये पूरा खेल, नियति का रचा है 
कभी,  किसी बुरे से पूछकर तो देखो 
कि वो क्यूँ बुरा बना है 
शायद उसकी उसी बुराई  मैं, कोई अच्छाई ढली हो 
या किसी और की अच्छाई में,  असली बुराई छुपी हो 
 मज़बूरी 


#मज़बूरी #कथा  #अच्छाईऔरबुराई

Rakesh frnds4ever

#उलझन इस बात की है कि,,, हमें ...... उलझन किस बात की है अपनों से दूरी की या फिर किसी #मज़बूरी की खुद की नाकामी की या किसी परेशानी की #दुनिया के झमेले की #जीवन #मनुष्य #ज़िन्दगी #ज़िन्दगी #रिश्तों #धरती #AdhureVakya

read more
उलझन इस बात की है कि   हमें .......उलझन किस बात की है
अपनों से दूरी की 
या फिर किसी मज़बूरी की
खुद की नाकामी की 
या किसी परेशानी की
दुनिया के झमेले की या  मन के अकेले की
पैसों की तंगी की 
या जीवन कि बेढंगी की
रिश्तों में कटाक्ष की 
या फिर किसी बकवास की
दुनिया की वीरानी की या फिर किसी तनहाई की
अपनी व्यर्थता की 
या ज़िन्दगी की विवशता की
खुद के भोलेपन की 
या फिर लोगो की चालाकी की
अपनी खुद की खुशी की 
या दूसरों की चिंता की
खुद की संतुष्टि की
 या फिर दूसरों से ईर्ष्या की
खुद की भलाई की
 या फिर दूसरों की बुराई की
धरती के संरक्षण की या फिर इसके विनाश की
मनुष्य की कष्टता की
 या धरती मां की नष्टता की
मानव की मानवता की 
या फिर इसकी हैवानियत की
बच्चो के अपहरण की या बच्चियों के अंग हरण की
प्यार की या नफरत की ,,जीने की या मरने कि,,,
विश्वाश की या धोखे की,, प्रयास की या मौके की
बदले की या परोपकार की,,, अहसान की या उपकार की
,,,,,,ओर ना जाने किन किन सुलझनों या उलझनों
 या उनके समस्याओं या समाधानों 
या उनके बीच की स्थिति या अहसासों की हमें उलझन है,,,
की हम किस बात की उलझन है..==...........

rkysky frnds4ever #उलझन इस बात की है कि,,,
हमें ......
उलझन किस बात की है
अपनों से दूरी की 
या फिर किसी #मज़बूरी की
खुद की नाकामी की 
या किसी परेशानी की
#दुनिया के झमेले की

Neerav Official

मेरी मोहब्बत है वो कोई
मज़बूरी तो नही,
हम उन्हें चाहे और वो
हमें मिल जाये,
ये जरूरी तो नही,
कुछ कम है क्या
की वो बसे है मेरी साँसों में,
सामने ही रहे मेरी आँखों के
ये जरूरी तो नही!

©Neerav Official #मोहब्बत #ईश्क़ #प्यार #मज़बूरी   #साँसों #आँखों

gopal

#मज़बूरी का राज़ #शायरी

read more
मैं तुम्हे अभी जनता हूं ,और पहले भी जनता था
पहले से बदल गई हो ,ये भी पहचानता था,
वो झूठी हंसी दोस्तो से उसका राज भी जनता था,
तुम्हारे आंखो से बीते दिनों भरे आंसू का राज़ जनता था,
मैं तुम्हे करीब से पहचानता था , उन बीते दिनों से जनता था।

तुम्हारी अकेली पन का राज़ जनता था
 ,सोने से पहले का ख्वाब जनता था।
मैं तुम्हे करीब से पहचानता था , उन बीते दिनों से जनता था। #मज़बूरी का राज़

Jyoti Kulshrestha

काफी दिन से कुछ लिखा नहीं मैने
फिर आज कलम उठाई है।
जिंदगी मानो थम सी गई हो
दुनिया पर ऐसी आफत आई है।
पैसे वाले तो है घरों में
गरीबों पर लाचारी छाई है।
जिनकी नींद चैन सब उड़ सा गया हो 
पग -पग चलकर मंज़िल पास चल आई है।
क्या गलती उस इंसान ने की होगी 
भूख प्यास से जिसने जान गवाई है।
रोम -रोम मेरा बस एक ही बात कहता है
हे प्रभु,
क्यूं तूने मज़बूरी लोगो को दिखलाई है।।
😞 #गरीबी#मज़बूरी

Deep Kushin

अज़ीब आज़माईश है मेरे इश्क की
पास होकर भी मिल नहीं सकते। #मज़बूरी

Namrta Dwivedi

उसकी भी #मज़बूरी होगी क्योंकि बो #भारत मां को अपनी #मां कहता है #nojotohindi #nojotobesthindiquotes #Life #Love #Fear #majburii #alfaaz #namrtadwivedi #yqnamrta #________nainu❤ #nojotohindioriginals

read more
पल_पल डरती होगी वो उसको खोने से जिसका हमसफ़र बॉर्डर पर रहता है
पर उसकी भी मजबूरी है क्योंकि वो भारत मां को अपनी मां कहता है
जय_हिन्द

_Namrta dwivedi उसकी भी #मज़बूरी होगी
क्योंकि बो #भारत मां को अपनी #मां कहता है
#nojotohindi
#nojotobesthindiquotes
#life
#love
#fear
#majburii
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile