Find the Best मज़बूरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमज़बूरी sad शायरी, मज़बूरी का अंग्रेजी मतलब, मज़बूरी स्टेटस,
प्रमोद मिश्र "भागलपुरी"
"इस्तिहार" पढ़ा लिखा था आपकी जरूरत है मगरूर था मजबूर था, मैं भी एक मज़दूर था खुद को रोकता कैसे कुछ भी "सोचता" कैसे ना तो थी खाने की कुछ, ना थी 'जेबों' में पैसे ©अनुषी का पिटारा.. #मज़बूरी #अनुषी_का_पिटारा
Shashi Bhushan Mishra
चाहत पूरी ना कर पाना, मजबूरी में साथ निभाना, जीवन से समझौता करके, पड़ता है कितना पछताना, अंदर घुटन भरा हो मन में, पर शब्दों से ना कह पाना, चंद दिनों की यारी जग में, कुछ पल का है ताना-बाना, किया इकट्ठा जो धन-दौलत, यहीं छोड़कर पड़ता जाना, दुनिया एक मुसाफ़िर खाना, लगा रहेगा आना-जाना, करले नेक कमाई 'गुंजन', साथ चले जो आब-ओ-दाना, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #मज़बूरी में साथ निभाना#
#मज़बूरी में साथ निभाना#
read moreRakesh frnds4ever
उलझन इस बात की है कि हमें .......उलझन किस बात की है अपनों से दूरी की या फिर किसी मज़बूरी की खुद की नाकामी की या किसी परेशानी की दुनिया के झमेले की या मन के अकेले की पैसों की तंगी की या जीवन कि बेढंगी की रिश्तों में कटाक्ष की या फिर किसी बकवास की दुनिया की वीरानी की या फिर किसी तनहाई की अपनी व्यर्थता की या ज़िन्दगी की विवशता की खुद के भोलेपन की या फिर लोगो की चालाकी की अपनी खुद की खुशी की या दूसरों की चिंता की खुद की संतुष्टि की या फिर दूसरों से ईर्ष्या की खुद की भलाई की या फिर दूसरों की बुराई की धरती के संरक्षण की या फिर इसके विनाश की मनुष्य की कष्टता की या धरती मां की नष्टता की मानव की मानवता की या फिर इसकी हैवानियत की बच्चो के अपहरण की या बच्चियों के अंग हरण की प्यार की या नफरत की ,,जीने की या मरने कि,,, विश्वाश की या धोखे की,, प्रयास की या मौके की बदले की या परोपकार की,,, अहसान की या उपकार की ,,,,,,ओर ना जाने किन किन सुलझनों या उलझनों या उनके समस्याओं या समाधानों या उनके बीच की स्थिति या अहसासों की हमें उलझन है,,, की हम किस बात की उलझन है..==........... rkysky frnds4ever #उलझन इस बात की है कि,,, हमें ...... उलझन किस बात की है अपनों से दूरी की या फिर किसी #मज़बूरी की खुद की नाकामी की या किसी परेशानी की #दुनिया के झमेले की
Kiran Gautam
मज़बूर एक इंसान की मज़बूरी का फायदा सब उठाते है, पर उसकी मज़बूरी का पता लगाता काैन हैं। #मज़बूर#Nojotohindi
मज़बूरhindi
read moreGoutam Singh Chauhan
ये दूरियाँ, ये मज़बूरी ये ख़ामोशी तेरा यू रूठना सब बता गया जो तेरे लफ़्ज़ कहने से डरते थे... #duriyan #मज़बूरी #tanha #bewafa #zindagi #storyline
Goutam Singh Chauhan
#OpenPoetry एक सिक्के की तलाश में ना जाने, कब से चक्कर लगा रहा है वो, सिग्नल पर बत्ती देख गाड़ियों के, आगे पीछे ठोकरें खा रहा है वो, इस ज़माने में एक सिक्के की उम्मीद, लोगों से लगाये बैठा हुआ है वो... एक सिक्का जिसे भीख समझते है लोग, उसे भी देने में कतरा रहे है लोग, नज़रे चुराकर तो मज़बूरी बता कर, ये सब जानते हुए भी निरंतर प्रयास कर रहा है वो... जिस नन्हें हाँथों मे होना चाहिए, खिलौने का डब्बा उसके हाँथों में, देखकर आया हूँ सिक्कों का डब्बा... इस कड़ी धूप में एक सिक्के की आस में, ना जाने कब से भटक रहा है वो, उसे तो पैरों पर चप्पल ना होने का भी ध्यान नहीं, छाले पड़ गए है फिर भी रहा है वो घूम, पेट की भूख के लिए सब दर्द सह रहा हैं वो... पर किसी ने मज़बूरी ना समझी, ना ही पूछी किसी ने पूछी वज़ह, बस एक रोटी के लिए, हर चौखट पर हाँथ फैला रहा है वो... एक सिक्के की तलाश में ना जाने कब से भटक रहा है वो... Goutam Singh Chauhan #OpenPoetry #nojotohindi #shayar #storytelling #poetry #भीख #bachpankiyaadein #nojotoofficial #writes #goutamsingh Satyaprem Internet Jockey Sanjay Sanju Panwar Payal Singh aman6.1
#OpenPoetry #nojotohindi #Shayar #storytelling #Poetry #भीख #bachpankiyaadein #nojotoofficial #writes #goutamsingh Satyaprem Internet Jockey Sanjay Sanju Panwar Payal Singh aman6.1
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited