Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चूका Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चूका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 31 Followers
  • 144 Stories

Prashant D. Dagadkhair

दुसर्‍याची चूक ही घोडचूक ..
व स्वतः ची चूक ही नजरचूक...
वाह रे माणसं...

©Prashant D. Dagadkhair #vichar  #चूका #जीवन 

#bonding

mukesh6chaudhari12

#चाय का #नशा उसी को चढ़ता है जिसे #मोहब्बत का #नशा चढ़ #चूका होता हे... #chai

read more
चाय और चौपाल "चाय का नशा उसी को चढ़ता है ..,
जिसे मोहब्बत  का नशा चढ़ चूका होता हे..."

©mukesh6chaudhari12 #चाय का #नशा उसी को चढ़ता है जिसे #मोहब्बत  का #नशा चढ़ #चूका होता हे...

#chai

Shivam Kanoje

दर्द को कुछ इस तरह अपना चूका हूँ,मैं
अपना न मिले कोई दर्द,
तो अक्सर औरो के दर्द से,
 दिल बहला चूका हूँ,मैं
की कहीं कोई छीन न ले मुझसे,
 मेरा ये दर्द-ऐ-सुकून,
डर में सारे अरमानों को अपने,
लक़ीर के उस पार दफ़ना चूका हूँ,मैं। #दर्द # 
#nojotobalaghat

prashant singh

ज़िन्दगी का सफर. #शायरी

read more
ज़िन्दगी का सफर ज़िन्दगी का सफर शुरू हो चूका है, 
दिल ये मेरा फ़ना कब का हो चूका है, 
फर्क सिर्फ इतना है की
 वो वाकिफ नहीं इस गुफ़्तगू से, 
वरना...
दीवाना तो ये कब का पागल हो चूका है
                                     Stylo... ज़िन्दगी का सफर.

Manvendra

Medina #poem

read more
निकला तो में मदीने था,
पर आज रस्ते में देखा, 
लगा है उर्स मोहब्बत का,
शामियाना भी सजा है, महफ़िल भी जवां है,
तो सोचा ज़िक्र करदूँ तेरी बेवफाई का,

तुझे याद आते है, मुझे तो अच्छे से याद आते है
वो बीते पल सराबोर, हर दिन, हर रोज़, 
बस घुटता हूँ तेरी आरज़ून लिए, 
और पहरा ढले हर उस पल के लिए मन को,
तस्सली दे दिया करता हूँ।

तूने मोहब्बत नहीं दी, कोई बात नहीं,
इक़रार नहीं हुआ, कोई बात नहीं,
फिर भी तेरे इश्क़ में सालो से टुटा हूँ, भिकरा हूँ 
कभी मौका पड़े तो बस जीना सीखा दे।

बचपन में अबु ने सिखाया था, 
पंछी सा है तुन, पर इस जीवन की बंदिशो में है,
तूने बच्चपन में हाथ क्या पकड़ा, 
बेकाबू सा बना दिया
एक पल में इस पंछी को उड़ना सीखा दिया।

अब हर रात तेरे बरामदे में ही तो गुज़ारी है,
इस आस में, की अभी तो खिड़की से,
जन्नत के अक्स से हम भी मुखातिब होंगे,
हमे भी मौका मिले, दिल में दबी ये बात बताने को,
तेरे चाँद से चेहरे की रौशनी में, बस सो जाने को।

पर अब ये सब बात पुरानी है, समय जा चूका है,
बहुत दूर निकल आएं है हम, 
लौटने को ज़ी नहीं करता, 
पता नहीं की तू ज़िंदा है भी या नहीं,
में तो बहुत पहले ही मर चूका हूँ,

पर दुयाएँ ज़रूर करूँगा उस खुदा से मदीने में,
की जब भी सुबह सूरज की किरने तुझपे पड़े,
तो उस धुप के हर हिस्से में, मैं हूँ,
तेरे ख़ुशी के हर छुपे पहलूँ में, में हूँ,
और जब भी हर ख्वाब में तू मुझे याद करे,

तो वो खुदा भी मुझसे बोले, 
बरखुरदार तुम ज़िंदा हों। Medina

Avyaana

#💔💔💘😢😞😩😩 Deepika Dubey Sana Kapoor Badrinath Kumar Hansh Dattar Joshi Vallika Poet

read more
हर जख्म अब नासुर हो  चुका है,
जो कभी इस दिल का गुरुर था ,वो दूर हो चुका है
बेवफ़ाए रुस्वाई में दिल चकनाचूर हो चूका है
मुझसे झूठे वादे करने वाला भी,
अब इश्क की गलियों में मशहूर हो चूका है। #💔💔💘😢😞😩😩  Deepika Dubey Sana Kapoor Badrinath Kumar Hansh Dattar Joshi Vallika Poet

Neeraj Thakur

Amit Kumar Yadav Navneet Singh Rinu Maan Vandana Bisht muskan__o7dz #Shayari

read more
जो कुछ था पास मेरे,
सब खो चूका हूँ मै, 
सबका भला करके, 
बुरा बन चूका हूँ मै, Amit Kumar Yadav Navneet Singh Rinu Maan Vandana Bisht muskan__o7dz

Mukesh Mali

read more
बिछड़ गया हु मगर याद करता रहता हु.
किताब छोड़ चूका हु. पढाई जारी है.... 

अजीब ख़ब्ते मशीहाइ है. की हैरत है 
मरीज़ मर भी चूका है दवाई ज़ारी है mk

Praduman Kumar

#story

read more
मैं उसे बातें करने को बहाना ढुंढता हूँ 
वो मुझसे बातें न करने को बहाना ढुंढती है 

पहले से बहुत कुछ बदल चूका है 
उसको प्यार किसी और से हो चूका है 

पहले मुझसे बातें करने के लिए बेचैन सी रहती थी 
अब उसको मुझसे बातें करने में बेचैनी सी लगती है 

वो कहती थी मेरे हाथ थामे रखना, मुझे छोड़ कर कही मत जाना 
अब वो मुझे बिन बोले छोड़ कर चली गई 


अब मैं, मैं न रहा सब कुछ बदल चूका है 
उसको प्यार किसी और से हो चूका है

beyond infinity खुद से खुद तक का सफर

तेरी अन्हको के सारे नज़ारे लूट चूका हूँ,
तेरा होने के लिए खुद से भी छूट चूका हूँ ,
मिल जाओअब अब मुझे,
तुम्हे ढूंढ ढूंढ कर ,
अब मैं टूट चुका हूँ ।।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile