Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भोग Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भोग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकुत्ते कितने भी भोग ले लेकिन शेर का शिकार नहीं कर, दशा भोग्य क्या है, भोगवादी meaning in hindi, भोग्या meaning in hindi, भोगवादी in hindi,

  • 27 Followers
  • 195 Stories

Rakesh frnds4ever

#कोई_क्या_जाने #कोई नहीं था ,,,कोई नहीं है #जीवन में भी उत्कर्ष नहीं है कोई तुमको क्या बतलाए कोई तुमको क्या जतलाए #भोग रहा है कोई क्या क्या,, कोई तुमको कैसे/ क्या दिखलाए कोई कितना #टूट चुका है कोई कितना लुट चुका है

read more

Rakesh frnds4ever

#Kaarya जिस देश में #नारी को #देवी समझा जाता था, उसकी पूजा की जाती थी वो देश #भारत था वहां का साहित्य एवम शिक्षा #संस्कृत और मातृभाषा हिंदी में थी वहां की #संस्कृति और सभ्यता

read more

कवि मनोज कुमार मंजू

त्याग बेबस हो गया चारों तरफ है भोग।
आज कल बस एक मौका ढूंढ़ते हैं लोग।।

©कवि मनोज कुमार मंजू #त्याग 
#बेबस 
#भोग 
#मौका 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू 
#roshni

CalmKrishna

निचली जिंदगी बैचेनी, व्याकुलता पैदा करती है। #जीवन #गुणवत्ता #भोग #सुख #बैचनी

read more

अमित चौबे AnMoL

#MorningThoughts #संस्कृति #प्रेम को मानव के समक्ष जिस रूप में प्रस्तुत किया हैं वह केवल और केवल #भोग का विषय बन चुका हैं प्रेम की #सात्विक समीक्षा आधुनिक प्रेमियों के लिए दुष्कर हैं......

read more
दो कजरारी आंखों के बीच,
लगी छोटी काली बिंदी...

गालों पर लटकती जुल्फें
जो हवा का सहारा पाते ही रुखसार चूम लेती हैं.....

और सलवार सूट में सलीके से डाला हुआ दुपट्टा,
काफी हैं हमे गहरी नींद देने के लिए..... #morningthoughts  #संस्कृति  #प्रेम को मानव के समक्ष जिस रूप में प्रस्तुत किया हैं वह केवल और केवल #भोग का विषय बन चुका हैं प्रेम की #सात्विक समीक्षा आधुनिक प्रेमियों के लिए दुष्कर हैं......

CalmKrishna

मिटा ही रहे हैं, जन्मों जन्मों से, मिटा तो है नहीं। #बुद्ध #दुःख #सुख #भोग #संसार #दोटूक #sorrow #philosophy

read more
.................................

©CalmKrishna मिटा ही रहे हैं, जन्मों जन्मों से, मिटा तो है नहीं।

#बुद्ध #दुःख #सुख #भोग #संसार #दोटूक #sorrow #philosophy

CalmKrishna

...................

©CalmKrishna मनोदशा।

#विषय #भोग #मनुष्य #सफलता #मनोदशा

दीपेश

त्योहार

read more
जैसे हो मेरा उपवास बने हो घर मे छप्पन भोग
भला मेरा दोनों में ही मैं किसका लागाऊ भोग

घर मे दिए जले बिन न रह जाए मेरे बिन
हार शूल का परदेशी त्योहार से आये घिन

मानो बेटा व्याह लिया वधु घर लाया मेरे बिन
ऐसे उजड़े त्योहार लगे मोही घर जाए बिन त्योहार

Pragati Dutt

#निर्धनता का सुख!

read more
निर्धनता का सुख!
कितनी भली थी वो निर्धनता , जहाँ नहीं थी कोई  कुटिलता।
जबसे ये धन , पास में आया।
इसने सबको , दूर भगाया।
निर्धन थे तब ,कितने ठाट।
मिलजुल कर ,खाते थे भात।
ऐसे धन से ,भी क्या लाभ। 
तितर बितर, सारा परिवार।
जिसने भी इस ,धन को पाया।
उसने मन का चैन गँवाया ।
जगह जगह ताले ठुकवाते,

फिर भी सुख से , ना सो पाते।
निर्धन नमक से ,रोटी खाता।
सुख की नींद , वही ले पाता।
बनवाते शाही मकान ,
खोकर अपना ही ईमान।
इससे तो झोंपड़ी अच्छी,
जिसकी दुनियाँ  होती सच्ची।
मूर्ख छोड़ दे धन का लोभ ,
निर्धनता का भी सुख भोग।
धन के फेर में पड़ जायेगा,
तृप्त कभी ना हो पायेगा।
सारे जीवन भर रो रो कर ,
इसको पाते सब कुछ खोकर। 
निर्धन हो चाहे  सम्राठ,
जाना सबको खाली हाथ।
फिर क्यूँ सब बनते धनवान,
व्यर्थ दिखाते झूठी शान। 
बड़े बड़े साधू सन्यासी,
वो भी बस धन के अभिलाषी।
करते सारे भोग विलास,
निर्धनता को देते त्याग।
निर्धनता का ये गुणगान,
समझ ना पायेगा धनवान।
बन जायेगा गर धनवान,
पा ना पायेगा आराम।
इससे तो निर्धन बन जाऊँ,
सुख के दिन और रात बिताऊँ।
ईश्वर दे बस इतना ही धन,
जिससे कलुषित हो ना ये मन। #निर्धनता का सुख!

mukesh@

read more
मैं पेटू हूं
मैं सबका भोग करूंगा
मैं सुख का भी भोग करूंगा
और दुख का भी भोग करूंगा
मैं पेटू हूं
मैं सबका स्वाद चखुंगा ।। #NojotoQuote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile