Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अडिग Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अडिग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about अडिगता का अर्थ, अडिगता meaning in hindi,

  • 13 Followers
  • 24 Stories

Shruti Rathi

Satish Chandra

 #टूटतातारा

#YQdidi

#हिन्दी #ऊर्दू 

#धूमिल #कारवाँ #मंज़िल #बहुमूल्य #फ़ना #दुआ #मन्नत़ #सज़दा

CalmKazi

सिलवटें ये चादर पर सिलवटें हैं मेरी करवटों की । जैसे हवाओं के शिकन हैं चोटियों पर पर्वतों की । आप कहेंगे ये क्या बात हुई ? हमारी बाहों की ताकत #Hindi #poem #yqbaba #हिंदी #कविता #yqdidi #yopowrimo #अडिग #calmkaziwrites

read more
ये चादर पर सिलवटें हैं 
मेरी करवटों की ।
जैसे हवाओं के शिकन हैं 
चोटियों पर पर्वतों की ।
आप कहेंगे ये क्या बात हुई ?
हमारी बाहों की ताकत 
हवाओं से नाप दी ?
में कहूँगा 
खुद को पर्वत समझो ।
हर ख्वाब को 
हवाओं सा ज़रिया समझो ।
फर्क है एक बात का बस,
वो पर्वत शिकन 
अपने माथे पर रख
अडिग रहता है ।
हमारा अक्स 
ख्वाबों के निशाँ
पीछे छोड़ता है ।
एक थमा रहता है ।
एक बढ़ता, बहता है । सिलवटें

ये चादर पर सिलवटें हैं 
मेरी करवटों की ।
जैसे हवाओं के शिकन हैं 
चोटियों पर पर्वतों की ।
आप कहेंगे ये क्या बात हुई ?
हमारी बाहों की ताकत

Kumar Deprive

गुदड़ी के लाल वंचितों की आवाज
**************************

#पब्लिक है सब जानती है,
अपने #हमदर्द को पहचानती है!
जिसने दी #वंचितों को आवाज,
आज #सलाखों के पीछे क्यों है!
उसका #बंदानवाज मजबूर है,
मगर #दिल से कभी नहीं दूर है!
जिसने #दिया नई विचारधारा,
सामाजिक #राष्ट्रवाद हो हमारा!
उन्होंने #शिक्षा के लिए दिया नारा,
गईया बकरी #चरती जाए,
मंगरा झुनिया #पढ़ती जाए!
कोई कहता #वंचितों की आवाज,
कोई मानता #गरीबों का सहारा!
बहुत #जीवटता है उनमें
किसी के #सामने कभी नहीं हारा!
गुदड़ी के लाल ने #बिहार को दिया,
बहुत कम समय में #वैश्विक पहचान!
डूबती रेलवे #उन्होंने फिर संभाला,
जिस पर दुनिया की #विश्वविद्यालयों ने,
कई शोध करवा कर #शोधपत्र निकाला!
राजनीति में #लगातार बढ़ रहा था कद,
कुछ लोगों ने #घोटाला का कलंक लगा डाला!
फिर भी #अडिग हैं अपने विचारधारा पर,
कभी #हिम्मत उन्होंने नहीं हारा!
आज भी #गरीबों का उम्मीद है वह,
भारतीय #राजनीति का नेल्सन मंडेला!
फिर कोई है उन्हें #जगा रहा,
आगे देखो नव #बिहार बनाने 
#भाई..तेजस्वी........ आ रहा!!

 गौतम द गेम चेंजर 
सामाजिक और राजनीतिक चिंतक

साहस

आज मेरे #सपने जरूर है #अडिग है #उम्मीद #रौशन है दूर सही लेकिन मंजूर नहीं है हार मान कर आश छोड़ना #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #हाथोंसेदूर

read more
विश्वास को खोया था कल,
जो गैरजरूरी था,
किया था हाथों से दूर,
दिल से दिल को,
उस रात से अब 
खूब रोया हूं,
जब मजबूर होकर,
यादों में सोया था,
दुनिया जीतने 
की ललक थी,
खत्म समझ
अब छोड़ी है।

 आज मेरे #सपने 
जरूर है  
#अडिग है
#उम्मीद #रौशन है 
दूर सही 
लेकिन मंजूर नहीं है 
हार मान कर
आश छोड़ना

जीत की नादान कलम से...

मैं अडिग हूँ जैसे,  किसी माँ का दिल 
पढ़ने को भेजकर नयनतारे को
परदेश।

किसी बाप का मलाल
करने को प्यार बावरे को
जांनिसार।

किसी प्रहरी का कलेजा
निभाने को कसमें परिवार को
बेशुमार।

©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #अडिग #हूँ #मैं #जैसे  #Nojoto #nojotonews #nojotohindi #कविता 

#shaheeddiwas

Shipra Pandey ''Jagriti'

#अडिग हूँ #shaheeddiwas #Bhagat Singh

read more
मैं अडिग हूँ जैसे,  मैं अडिग हूँ  वैसे ही जैसे, 
अडिग है अपने स्थान पर विंध्याचल, 
अपनी प्रतिज्ञा पर अडिग थे देवव्रत, 
और अपनी वाणी पर अडिग था राधेय..! 
मैं अडिग हूँ ठीक वैसे ही जैसे,
सुदूर आकाश में नक्षत्रों के मध्य अडिग है ध्रुव
अपने वचन पर अडिग था बलि और, 
दशनान लंकेश अटल रहा अपने मान पर 
हे राम सुनो..! 
मर जाऊँगा पर  धाम में अपने जीते जी
तुम्हें प्रवेश करने नहीं दूँगा..! 
अडिग थी झांसी की रानी अपने कर्म पर
अपने वचन और अपनी मातृभूमि के लिए 
कतिबध थी अपने समर्पण से, वैसे ही
मैं भी अडिग हूँ
हाँ..! 
मैं भारत माँ का लाल अपने इरादे पर अडिग हूँ
मर जाऊँगा पर..!
मरने के बाद भी तुमको भारत से खदेड़ कर ही सुकूँ पाऊँगा..!! 

शिप्रा पाण्डेय 'जागृति'

©Kshipra Pandey #अडिग हूँ

#shaheeddiwas #Bhagat Singh

Karan Rajput

## save trees

read more
Faces cannot tell the truth because 
एक पेड़ जो अपनी पूरी जिंदगी एक जगह अडिग रह सकता हैं
एक इंसान जो कुछ वक़्त अपनी जुबां पर अडिग नहीं रह सकता हैं
 Save 🌲 trees ## save trees

बैरागी विवेक

मील के पत्थर #MileStones #raaste #andhera

read more
मील के पत्थर अनोखे ,हैं अडिग ठहरे हुए से
ताकते हैं राहें उनकी,जो भी हैं गुज़रे हुए से
लोग मंज़िल तक की दूरी,को उन्हीं पर देखते हैं
सोचते हैं ना कभी,ये राहें उनकी जोहते हैं
ये अडिग हैं, ना हिलेंगे लौटकर शायद मिलेंगे
राहों में जब हों अंधेरे ,दिखते ना हों जब सवेरे
ये मिलेंगे ज्योति लेकर,कोई ना हो साथ तेरे 
ये चलेंगे साथी बन कर,डर लगे जो रास्तों की दूरियों से ऐ पथिक
पास जा कर पूछ ले उनसे तुझे वो वहीं मिलेंगे
मील के पत्थर अनोखे ,हैं अडिग ठहरे हुए से
ताकते हैं राहें उनकी,जो भी हैं गुज़रे हुए से। मील के पत्थर #milestones #raaste #andhera

Anjul Srivastava

#अडिग #निडर #लक्ष्य Sachin Joshi Bhagat Sahil Ruma Gupta Jayanta Kumar Dansana Nilima Majumder

read more
झुकने के लिये, नहीं खड़ा हूं मैं
गिरने के लिये, नहीं थमा हूं मैं 
और जो़र तुम पूरा लगा लो अपना 
नाजों से नहीं, संंघर्षों से पला हूं मैं ।

                            - आंजनेय अंजुल । #अडिग #निडर #लक्ष्य  Sachin Joshi Bhagat Sahil Ruma Gupta Jayanta Kumar Dansana Nilima Majumder
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile