Find the Best राख़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Vijay Kumar
White राख़ तले चिंगारी को यूँ ना कुरेदो वरना भड़क उठेगी आग यूँ ही मुझे जलने दो ©Vijay Kumar #राख़ तले चिंगारी....
#राख़ तले चिंगारी....
read moreRooh_Lost_Soul
राख़ हो गए थे सुलगते आंसू, उस रोज मेरे, जिस रोज तुझे, किसी और की बाहों में देखा था हमनें । लफ्ज़ दफ़न हो गए, लबों के भीतर ही, हर साँस में कांटा सा चुभता महसूस किया था हमनें । न भूल पाए तुम्हें हम, इतने बरसो में, तुमसे दिल लगाने की एवज़ में, ख़ुद को फ़ना किया था हमनें । हाँ राख़ हो गए वो सुलगते आँसू मेरे जिस रोज़ तुझे पाकर भी फिर से खोया था हमने ।। ©Rooh_Lost_Soul #राख़ #PoeteyUnplugged #Nojotohindi #nojotopoetry #Nojoto Internet Jockey Satyaprem Upadhyay Kapil Nayyar vks Siyag Anshu writer Beena Tanti @hima
#राख़ #PoeteyUnplugged hindi #nojotopoetry Nojoto Internet Jockey Satyaprem Upadhyay Kapil Nayyar vks Siyag Anshu writer Beena Tanti @hima
read moreVK JANGIR
मैं ऐसे ही अकेले ज़हर से कंहा मरने वाला था। उसमे मिला हुआ तेरा प्यार भी तो शामिल था। मैं ऐसे ही अकेले कंहा राख़ होने वाला था। उसमे मिला हुआ तेरे वादों का धुंआ शामिल था। ✍️@_वी.के Jangir_ #झूठेवादे #झूठे #राख़ @nojoto #letter
anamika
कागज़ जला तो दिए तुमने मेरे लिखे ख़तों को फ़क्त कागज़ की तरह राख़ तले कोई लफ्ज़ सुलग रहा है शायद चिता की चिंगारी की तरह #जला तो दिए तुमने मेरे लिखे #ख़तों को फ़क्त #कागज़ की तरह #राख़ तले कोई #लफ्ज़ #सुलग रहा है शायद #चिता की #चिंगारी की तरह #nojotohindi
Rajesh Raana
हर शख्स अपनी नाक पर बैठा हुआ हैं , ज्यों उल्लू कोई शाख़ पर बैठा हुआ हैं । (१) बाजार में तगादियों की कमी नही है कोई , धन्ना सेठ भी इसी धाक पर बैठा हुआ है । (२) दिखता ही नही उसके सिवा कोई और मुझे, दिलबर मेरा, मेरी आँख पर बैठा हुआ है। (३) तेरी गली में आऊं और क़त्ल हो जाऊ, रक़ीब मेरा बस इसी ताक पर बैठा हुआ है । (४) इतनी जल्दी से न खुद को कमतरी से देख, कुज़ागर तेरा अभी तो चाक पर बैठा हुआ है । (५) ज़मी का होकर आसमाँ को नापने चला "राणा" आदम तू तो अभी अपनी राख़ पर बैठा हुआ है । (६) हर #शख्स अपनी #नाक पर बैठा हुआ हैं , ज्यों #उल्लू कोई #शाख़ पर बैठा हुआ हैं । (१) #बाजार में #तगादियों की कमी नही है कोई , #धन्ना सेठ भी इसी #धाक पर बैठा हुआ है । (२) #दिखता ही नही उसके #सिवा कोई और मुझे,
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited