Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुलग Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुलग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुलगे का अर्थ in english, सिनेमे सुलगते है अरमान, सुलगे का विवाह आल्हा में, सुलगे का विवाह भाग 2, सुलगे का विवाह भाग 1,

  • 14 Followers
  • 61 Stories

Shivangi Priyaraj

read more

Geeta Sharma pranay

#सुलग-सुलग

read more
सुलग-सुलग 
===========
कैसा वो नज़ारा था,, 
धुआँ-धुआँ उसके हाथ में
सुलग-सुलग रहा था |
और लगा मानों..... 
मेरे दिल का प्यार -विश्वास 
उसके साथ में स्वाहा 
हो रहा था...... |
एक छोटी-सी चिंगारी सुलग कर
मुझे ही पूर्ण-रूप से 
सुलगा कर चली गई... |
जिसमें मेरा प्यार भरा 
रिश्ता सुलग कर रह गया... 
आज वो जीत गया, 
और मेरा सब कुछ सुलग गया |
आँखों से भी अगर आँसू 
निकलते हैं तो लगता हैं, 
कि कोई अग्नि सुलग रही हो. |
गीता शर्मा प्रणय #सुलग-सुलग

Sircastic Saurabh

#सुलग

read more
सुलगाई सिगरेट तो महज धुआँ ही उठा,
ये तो दिल था जिसके सुलगने से आग सी लग गयी।। #सुलग

Arc Kay

सुलग सुलग के खंजर बना हूँ मैं,
वरना किसी कि चौखट का जंग लगा बेबस बदनाम लोहे का हिस्सा होता।

बदल बदल के अपने आप को मंज़र बना हूँ मैं,
वरना किसी कि आहट का मौहताज़, गुमसुम गुमनाम अधूरा सा किस्सा होता। #shaayavita #badal #himmat #nojoto #inspirational

Arc Kay

गम है मुझे क्यूँ मैं आग कि उन लहरों मे ना सुलग पाया, 
गम है मुझे क्यूँ इस बेवज़ह बेमतलब कि दौड़ मैं जीवन किया ज़ाया।

वो यहीं दो गज़ जमीं के तले सो रहे हैं शहादत भरी नींद भाई मेरे,
 गम है मुझे क्यूँ मैं साथ उन्हीं के ना दफन हो पाया। 

ये कैसी चीख कैसी पुकार है जो मेरे दिल को झकझोर रही है,
ये कैसी दुत्कार कैसी हाहाकार है जो मेरे कानों मे असहनीय शोर दे रही है।
अगर मानवता सिर्फ चाँदी के सिक्के कमाना भर है, 
गम है मुझे क्यूँ इन्सान बन मैं इस धरती पर आया।

मांँ तो उन्की भी थीं लोरियाँ सुनाने को, पिता के सपने भी थे काँधों पे उन्के शमशान जाने को। 
दोस्त भी होंगे  प्रेमिका भी होंगी, हसीं के ठहाके भी होंगे नाजु़क पलों कि शोखियाँ भी होंगी।

वोतो चले गए मुस्कुराते हुए खोल बहन कि रक्षा का बंधन, 
गम है मुझे क्यूँ व्यर्थ हि भटक रहा है मेरे जीवन का साया।

गम है मुझे क्यूँ मैं आग कि उन लहरों मे ना सुलग पाया, 
गम है मुझे क्यूँ इस बेवज़ह बेमतलब कि दौड़ मैं जीवन किया ज़ाया। #shaayavita #army #indianarmy #sainik #india #freedomfighter #nojoto

anamika

#जला तो दिए तुमने मेरे लिखे #ख़तों को फ़क्त #कागज़ की तरह #राख़ तले कोई #लफ्ज़ #सुलग रहा है शायद #चिता की #चिंगारी की तरह #nojotohindi

read more
कागज़ जला तो दिए तुमने 
मेरे लिखे ख़तों को
फ़क्त कागज़ की तरह
राख़ तले कोई लफ्ज़ 
सुलग रहा है शायद
चिता की चिंगारी की तरह #जला तो दिए तुमने 
मेरे लिखे #ख़तों को
फ़क्त #कागज़ की तरह
#राख़ तले कोई #लफ्ज़ 
#सुलग रहा है शायद
#चिता की #चिंगारी की तरह
#nojotohindi

Shahid Arman khanabadosh

तेरे इश्क़ का ही सिला हूँ मै! तेरी आग में ही जला हूँ मै!
दिल जल रहा है सुलग-सुलग, तेरी हिज्र में यूँ बुझा हूँ मै!
नही रोशनी अब सहर में है, शबे हिज्र ही मेरे घर मे है,
क्या आसमाँ से गिला करूँ, अगर हौसला नही पर मे है!
दिले मुज़तरीब से मै क्या कहूँ! कहाँ ख़त लिखूँ, शिक़वा करूँ!
दिल इश्क़ का मुजरिम भी है, दिल अक़्ल का गुनहगार भी!
ख़ुद थामता यादोँ को है, ख़ुद ग़म का है वो शिकार भी!
जिस गुल से महका था दिल मेरा, वही दे गया सौ ख़ार भी!
मेरे अश्क़ से तर हो गया तेरे हुस्न का अंगार भी!
मैं फ़रेब खाता रहा मगर मुझे थी खबर हर बार भी!
तेरे दिल का खौफ भी था अयाँ, तेरे अक़्ल का वो ग़ुबार भी!
तुझे क्या ख़बर अभी इश्क़ की, तू अभी है होशो हवास मे!
तुझे इश्क़ मिलता भी तो क्यों? नही अक़्ल की वो तलाश मे!
 #nojoto #poetry #dilaurtum

Manish Yadav

दंगा~ एक 'दाग'

मत जलने दो मेरे बिहार को ये है धरती बलिदान का
इंसान इंसान को जला रहा है , मर रहा बेटा किसान का
हम सविंधान के कर्ता धर्ता हमें है गौरव अपने ईमान का
सुलग रही है धर्म की आग,जल रहा दिल हिंदुस्तान का
जिसको सींचा शून्य से आर्यभट्ट ने हमे फक्र है उस अभिमान का
अब ऊपर बैठे बाबू राजेन्द्र रोते होंगें हालत देख संविधान का
हम शिष्य थे बापू , बुद्ध, कृष्ण मीरा और रसखान का 
हम हैं मांझी तोड़े हैं भ्रम मुहब्बत से पर्वत के गुमान का 
जहां होना था धमक कलम की वहां बहाये जा रहे हैं खून नौजवान का
बड़े ही शान से घूम रहे हैं हत्यारें वक्त नही है अंतरआत्मा के अजान का
रो रहा होगा जे पी फट रहा होगा सीना आसमान का
सुलग रही है धर्म की आग,जल रहा दिल हिंदुस्तान का

 #BiharRiots #MyBiharIsburning #ohmyproudfulbihar #JaiBihar #savebihar #spreadpeace

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile