Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मैला Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मैला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about परसत मन मैला करे, मैला आँचल लेखक, हातको मैला सुनको थैला,

  • 22 Followers
  • 69 Stories
    PopularLatestVideo

Rishi

mute video

cute girl (sassy)

#मैला आंचल nojoto #Poetry

read more
mute video

CalmKazi

आबरू खुद ही बनाते हैं । और खुद ही बचाने के मायने तय करते हैं । इंसान और उसकी फ़ितरत के खेल अलग हैं । Click on #waqtkidosti for more #calmkaziwrites #yqbaba #yqdidi #हिंदी #बचपन #गली #नंगेपाँव #पाँव #भागना #दौड़ #कीचड #डर #मैला #Nostalgia #Childhood #growingup

read more
बचपन अजीब था
नंगे पांव गली में दौड़ता
कीचड़ में पाँव पड़ने से डरता
कपडे मैले न हो जायें

बड़प्पन अजीब है
जूते पहने गली में चलता
कीचड़ में पाँव पड़ने से डरता
तलवे में छेद न हो आबरू खुद ही बनाते हैं । और खुद ही बचाने के मायने तय करते हैं । इंसान और उसकी फ़ितरत के खेल अलग हैं ।

Click on #WaqtKiDosti for more

#CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #हिंदी #बचपन #गली #नंगेपाँव #पाँव #भागना #दौड़ #कीचड #डर #मैला #nostalgia #childhood #growingup

Ganesh Shinde

मन मैला जोगी, मन मैला।

घिसे रातदिन, भरे सातदिन,
क्या करे तू जाके काशी 
जो भरे घड़ा और खाली थैला,
मन मैला जोगी मन मैला।

पीवे हरपल, भूले हर कल,
क्या करे तू जीके आज भी,
हाथ छोड़के गुरुका , करे झमेला,
मन मैला जोगी मन मैला। #मन #मैला #yq_gns

Gumnam Shayar Mahboob

ज़रा सी बात को भूल नहीं पाते हैं
बरसों से मैला मन बनाए बैठे हैं
पूरा शहर है उनका दोस्त मियां 
और पड़ोसी को दुश्मन बनाएं बैठें हैं— % & #ज़रासीबात #बरसों #मैला #मन #शहर #दुश्मन 
#गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob

Anamika

#मेला#मैला #Valentine It is not my purpose to hurt anyone #yourquote

read more
सात दिनों का मेला
न जाने कौन कितना होगा मैला..



 #मेला#मैला
#valentine 
It is not my purpose to hurt anyone
#yourquote

shayar_dillwala

#धुंदली #तस्वीरों में अब #खुद को #तलाश करता हूं, शायद इस #मैली दुनिया ने मुझे भी #मैला कर दिया है...

read more
धुंदली तस्वीरों में अब खुद को तलाश करता हूं,
शायद इस मैली दुनिया ने मुझे भी मैला कर दिया है...

©shayar_dillwala #धुंदली #तस्वीरों में अब #खुद को #तलाश करता हूं,
शायद इस #मैली दुनिया ने मुझे भी #मैला कर दिया है...

Geeta Sharma pranay

छट जाएंगा ये मैला भी बारह दिनों का 
आँसूओं का तरह बह जाएगा, 
ये सारा मंजर भी,, 
दुनिया को अलविदा कहा 
पहले ही दिन लोगो को अपने लिए रोता देखा,
समझ नहीं आ रहा था, वो प्यार था ,
या भुलाने का बहाना,, 
बस!  सबकी आँखें नम थी 
और लबों पर बस एक ही नाम था|
सिलसिला लंबा तो नहीं था, 
बस !बारह ही दिनों का था 
अलविदा मैने कहा-और वो मुझे 
हर कदम पर अपने आप से 
विदा कर रहे थे, 
मेरे ही मुझे अपनी दुनिया से
 दूर कर रहें थे....
मानों ये सांसारिक रीत का ही 
एक हिस्सा हों... 
अंत समय मेरे करीब था,
मेरे ही बारहवें के रूप में,
मुझे ही एक जीवन का 
पाठ सिखाया जा रहा था, 
जब तक तन हैं उसी का माया हैं,, 
तन को नष्ट होते ही मन के 
तार मिल जाते हैं, 
और कुछ दिन, कुछ साल बाद 
ये दुनिया भी भूल जाता हैं,, 
बस! यादों की टीस कहीं अपनों में
रह- रह कर किसी बहाने से आ जाती हैं |
एक जन्म समाप्ति की ओर था, 
तो दूसरी ओर जन्म-जन्मांतर के
 इस चक्र से मोक्ष का मुझे इंतजार था |
          गीता शर्मा प्रणय #मैला

#meltingdown

Nagendra Chaturvedi

हम विकसित हुए मानव सभ्यता के साथ,
गांव के कच्चे टपरे भी अब पक्के मकानों में हो रहे हैं तब्दील, 
बाहर खुले में शौंच जाना हम कर रहे हैं बंद और बन रहे हैं पक्के शौचालय।

बड़े शहरों ने अपना लिए हैं गर्म-ठंडे पानी की सहूलियत वाले गुसलखाने, 
छूने भर से खुलने वाले दरवाज़े, स्वचलित सीढ़ियां और जेट स्प्रे, टिश्यू पेपर, हैंडवाश।

पर विश्वशक्ति की दौड़ में शामिल हमारा देश अभी नहीं सोच पा रहा है
सर पर मैला ढोने वालों के लिए, गले-गले तक भरे टट्टी के टैंक में उतरकर 
उन्हें हाथ से साफ करने वाले कहने के इंसानों के लिए जिन्हें अंग्रेजी में
मैन्युअल स्कैवेंजर कहते हैं।

विकासशील देश से विकसित होते देश के लिए अग्रसर हमनें 
विलुप्त होते जानवरों के लिए इज़ाद कर लिए हैं रेडियो कालर
ताकि रखी जा सके उनपर नज़र पर अभी मानवमल को साफ करने वाले इंसान 
जो गंवा देते हैं जान एक सांस में, उनके बारे में सोचना बाकी है।

जीडीपी और हर स्तर के विश्व सूचकांक में दशमलव की संख्या के मायने हैं
पर पता नहीं क्यों इनकी सालाना मौतों के आंकड़े पर नहीं होती कोई हलचल।

व्हाई डिड कोलावरी-कोलावेरी डी और प्रिया प्रकाश वारियर के मोहनी आंख 
मारने वाले दृश्यों को मिलने वाले करोड़ों व्यूज के इस देश में मैला सफाईकर्मियों
 के लिए क्यों नहीं हैं कोई संवेदनशील।

जब आपको अपने जूते पे लगा गोबर तनाव दे जाता है तो अतराते मल में 
डूबे ये इंसान क्यों आपके ज़हन में नहीं खटकते?

याद रखिये भारत को चमकाने में सबसे पहले योगदान इनका ही है 
पर ये हमारे दिल और दिमाग पर जमा गंदगी साफ नहीं कर सकते।

©नगेन्द्र #मैला 
#सफाई 
#सफाईकर्मी 
#मानव
#मानवता 
#सरकार
#

Vinod mehra

Loneliness तुम्हारी यादो ने तन्हाई मे भी मैला कर दिया !!
एक तुम हो जिसने भीड मे अकेला कर दिया !!
✍️विनोद #lonely #तन्हाई #मैला  #shayari #poem #poetry #kavita #gajal #
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile