Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बढ़ना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बढ़ना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 15 Followers
  • 50 Stories

Nidhi''नन्ही क़लम''

कैसे कहे पापी हम उसको,
अब हर गलीमें दुर्योधन होता है ।
रखी थी मर्यादा सीताजी की,
उस रावणको जलाके कुकर्म होता है ।
अँधेपनकी दौडमे, Nidhi
बढ़ रहा अब द्वेष यहाँ ।
नज़रअंदाज़ कर सच्चाई को,
सज़दा दिखावेका अब होता है  । #बढ़ना #nanhikalam

Nidhi''नन्ही क़लम''

तितली सी जान को यूँ,
हरपल दबोचा नहीं जाता ।
रंग सारे निचोड़ लोगे शायद,
मुस्कानको कभी खरीदा नहीं जाता ।
दिल का रिश्ता दिलसे जुड़ता है,
साँसोको बंदी बनाया नहीं जाता ।
बढ़ चुकी है ख़्वाहिशें... कुबूल,
चिडियाको ऐसे उड़ाया नहीं जाता ।
खुली हवा मुजेभी चाहिए, Nidhi
कैदमें बुलबुलको गवाया नहीं जाता । #बढ़ना #nanhikalam

jayanti Shailendra bajpai

ज़िद है आगे बढ़ने की
हर तूफाँ से लड़ने की 
अब चाहे पथरीली राहें हों
तूफाँ भी खोले बाहें हों
मुश्किल से अब न डरना है
ज़िद है कि आगे बढ़ना है
कोमल पंख की मैं चिड़िया
तो क्या मोम की मैं गुड़िया
अब नील गगन में उड़ना है
ज़िद है कि आगे बढ़ना है
तप-तप कर ही सोना कुंदन बनता
घिस-घिस कर तो माथे का चंदन बनता
संघर्ष मुझे भी करना है
ज़िद है कि आगे बढ़ना है #ज़िदहैकिआगेबढनाहै

tahmeena khatoon

अब तो चलते ही रहना है
जब तक मंजिल को पाना है
अब तो हर बाधा को धोखा देकर
बढ़ते ही रहना है #बढ़ना #मोटिवेशनलlines #tahmeena#chlna

अभिषेक सिंह

#OpenPoetry #कुछ करना है

read more
#OpenPoetry कुछ करना है ,आगे बढ़ना है

जीवन मे ज्योत जलाना है।।

न डरना है,न घबराना है ,

लगे ठोकर तो संभलना है ,

कुछ करना है, आगे बढ़ना है ।।

सूरज सा तेज है मुझमें ,जग को 

दिखाना है,तपना है मुझे ,जलना है

कुछ करना है आगे बढ़ना  है। #OpenPoetry #कुछ करना है

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile