Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दहेज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दहेज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about दहेज क्या होती है, दहेज मृत्यु क्या है, दहेज कानून क्या है, दहेज निषेध क्या है, दहेज क्या है,

  • 165 Followers
  • 273 Stories

Andy Mann

#Lifechanger

Rashid Dhanbad Vlogs

पूर्वार्थ

मुझे दहेज़ चाहिए
तुम लाना तीन चार ब्रीफ़केस,जिसमें भरे हो
तुम्हारे बचपन के खिलौने,बचपन के कपड़े
बचपने की यादें,मुझे तुम्हें जानना है,बहुत प्रारंभ से..

तुम लाना श्रृंगार के डिब्बे में बंद कर,अपनी स्वर्ण जैसी आभा
अपनी चांदी जैसी मुस्कुराहट,अपनी हीरे जैसी दृढ़ता..

तुम लाना अपने साथ,छोटे बड़े कई डिब्बे
जिसमें बंद हो,तुम्हारी नादानियाँ,तुम्हारी खामियां
तुम्हारा चुलबुलापन,तुम्हारा बेबाकपन,तुम्हारा अल्हड़पन..

तुम लाना एक बहुत बड़ा बक्सा,जिसमें भरी हो तुम्हारी खुशियां
साथ ही उसके समकक्ष वो पुराना बक्सा,जिसमें तुमने छुपा रखा है
अपना दुःख,अपने ख़्वाब
अपना डर,अपने सारे राज़,अब से सब के सब मेरे होगे..

मत भूलना लाना,वो सारे बंद लिफ़ाफे
जिसमें बंद है स्मृतियां,जिसे दिया है
तुम्हारे मां और बाबू जी ने,भाई-बहनों ने
सखा-सहेलियों ने,कुछ रिश्तेदारों ने..

न लाना टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन,लेकिन लाना तुम
किस्से,कहानियां,और कहावतें अपने शहर के..

कार,मोटरकार हम ख़ुद खरीदेंगे,तुम लाना अपने तितली वाले पंख
जिसे लगा,उड़ जाएंगे अपने सपनों के आसमान में..

मुझे दहेज़ में चाहिए,तुम्हारा पूरा प्यार
पूरा खालीपन
तुम्हारे आत्मा के वसीयत का पूरा हिस्सा
सिर्फ़ इस जन्म का साथ तो चाहिए ही है..

©पूर्वार्थ #दहेज

Muskan (MJ)

riaa tiwari dewaria India

#दहेज लोभियों के लिए #सहयोग #शायरी

read more

अदनासा-

Vikas Yadav

#दहेज प्रथा

read more
Vikas Yadav 
मां बाप का सब कुछ बिका
तो एक बिटिया का घर बसा
कितना क्रूर, निष्ठुरतम  है ये
 देश में चल रही  दहेज प्रथा ।

जागो हे नर ये क्यूं भूल जाते 
नारी के कोख से पैदा हो पाते
नारी ने ही राम कृष्ण को लाया
नारी ने ही ब्रह्मांड   उपजाया ।

दहेज के लिए जो मासूम मार  दे रहे
 उन्हें सपरिवार जिन्दा जलाया जाय
जो माता पिता एक नारीदशा न समझे
उनको भी दानव घोषित कर मारा जाय ।

जागो हे भारतवासियों
प्यार के नाम पर मासूम मारने वालो को
सड़कों पर नंगा दौड़ा-दौड़ा के मारा जाय 
हम भी हर भारतवासी से करते है प्रेम 
उन्हीं के प्रेम परिभाषा में समझाया जाय।

बहुत हो गया बहनों तुम पर अत्याचार
उठो और अब हिजड़ों को समझा दो ।
दिखा दो झांसी, दुर्गावती के रूप को
अब अपनी रक्षा को तलवार उठा लो ।

भारत के युवाओं से  कुछ कहना है
ये देश भगत , शिवाजी का गहना है
उन सब वीरों का  एक ही कहना है
अपनी पत्नी छोड़ सब माता बहना है।

©Vikas Yadav 
#दहेज प्रथा

Anil Ray

Mona Singh

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile