Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पंचायत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पंचायत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ओरण पंचायत क्या है, हिंडोली पंचायत समिति में, ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी, नीलू की पंचायत, लौंडो की पंचायत,

  • 25 Followers
  • 105 Stories
    PopularLatestVideo

अनजान मुसाफ़िर

mute video

अमित चौबे AnMoL

#नल #ही #आज #का #गरीब #पंचायत #पंगु आधुनिक नल से तातपर्य अमीर व्यक्तियों से है जिनके द्वारा सरपंच विधायको को मोटी रकम खिलाकर स्वम् के। कार्यो को निकाल लेते हैं,और गरीबो के हक को छीन लिया जाता हैं। यह आलोचना आधुनिकीकरण पर भी हैं किस प्रकार मशीनी युग ने श्रम जीवियों के श्रम को छल लिया है, यह आलोचना उन प्रेमिकाओं पर भी हैं जो आधुनिक मनचलों के बाह्य आकर्षण से छली जाती हैं,

read more
★नल की व्यथा
.
यदि चल सकता में भी,अपने पैरों से
तो में चलकर जाता मेरी पंग पंचायत तक 
और कहता इन महंगे नलों की टोंटियों ने
छीन लिये है...
सुकुमारियो के हाथ
इसके कारण ही छोड़ रही हैं वो साथ।
में चल सकता नही
पर तुमने चलाना क्यों छोड़ दिया।। #नल #ही #आज #का #गरीब 
#पंचायत  #पंगु 
आधुनिक नल से तातपर्य अमीर व्यक्तियों से है जिनके द्वारा सरपंच विधायको को मोटी रकम खिलाकर स्वम् के। कार्यो को निकाल लेते हैं,और गरीबो के हक को छीन लिया जाता हैं।
यह आलोचना आधुनिकीकरण पर भी हैं किस प्रकार मशीनी युग ने श्रम जीवियों के श्रम को छल लिया है,
यह आलोचना उन प्रेमिकाओं पर भी हैं जो आधुनिक मनचलों के बाह्य आकर्षण से छली जाती हैं,

Santosh Singh Chero

कभी किसी प्यासे को पानी पिलाया नही,
बाद में महुआ पिलाने से क्या फायदा ।
#पंचायत चुनाव

©Santosh Singh Chero #AkelaMann #Quote #viral #Trending

Prashant Shandilya

पंचायत चुनाव २०२१
#हम पब्लिक हैं

हम पब्लिक हैं
हम तुम्हें
अपना मत देते हैं
जमीर नहीं

उड़ो मत
जमीन पर रहो

हम जिसे 
आसमान पर चढ़ाते हैं
जमीन पर उतार
लाना भी जानते हैं
क्योंकि
हम पब्लिक हैं
           _____प्रशांत शाण्डिल्य

©Prashant Shandilya #पंचायत चुनाव

#crimestory

Brajesh Kumar Bebak

mute video

abhishek sharma

Panchayat पंचायत हर राज हर छोटे कस्बों में लगाईं जाती हैं! 
पंचायत की हर राज हर कस्बों में सभा भी बैठाई जाती हैं! 

पंचायत भी एक ऐसी अदालत हैं जहाँ 
सहीं गलत का निर्णय लिया जाता है! 

हर लोगों को सविधान के अंतर्गत्त 
लोगों को उनका न्याय दिया जाता हैं! 

पंचायत का इतिहास पुराना सा हैं 
इसका कईं कालों से रिश्ता नाता जुड़ा सा हैं! 

इन ग्राम पंचायतों की चुनने की एक  प्रक्रिया होतीं हैं! 
हर लोगों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं! 

 इसमें गाँव के अंतर्गत्त में जिम्मेदारी प्रधान की होती है! 
जो की हर कार्य सरकार द्वारा दी होती हैं! 

इसमें  विभिन्न विभिन्न प्रकार की समिति होतीं है! 
ये चुनाव हर पांच साल में किया जाता हैं! 

इस में हर लोगों के द्वारा बढ़ चढ़कर
चुनाव में भाग लिया जाता हैं! 

और ये पंचायत हर राज्य में हर 
छोटे बड़े कस्बों में लगाईं जाती हैं! 

और ये हर राज्य में हर गाँव में 
पंचायत के नाम से कहलाएं जाती हैं!

©abhishek sharma #Panchayat 
#पंचायत

usFAUJI

Panchayat लो भाया इब पंचायता रा चुणाव आग्या,
सग्ला दलाला रा जेबा माई नोटा रा वजनडा छाग्या

एक पावलियो ले हाथा में करम सग्ला आपणा फुड़वाग्या,
हुकम हुकम करता करता मूछा सगली कटवाग्या।


लो भाया इब पंचायता रा चुणाव आग्या।।

#ठाकुर साहब आपणी ठाकुराई छोड़ मिठ्ठा बोलण लाग्या,
जमींदार साहब री कोठियां माथे सग्ला खातिर अमल गुलवा लाग्या।

लो भाया इब पंचायता रा चुणाव आग्या।।

आडा डोडा फिरता कदे वे आज जय राम जी री बोलण लाग्या,
उतरता‌ पग कदे‌ नी अभीमाणा सु वे आज सग्ला #धरती पे चालण लाग्या।

लो भाया इब पंचायता रा #चुनाव आग्या।।

बचण रहिज्यो सग्ला मणखा #गीरगीट रंग बदलवा लाग्या,
कहे "आगलेचा" चुणावा री लापसी रा इब घणा हारा ठेला लागवा लाग्या।

लो भाया इब #पंचायत रा चुणाव आग्या।।

*

©U S FAUJI #electiontime 
#neta 
#village 

#Panchayat

Brajesh Kumar Bebak

mute video

R Yadav

mute video

मकवाना धवा

#पंचायत चुनाव

read more
इस सरपंच चुनाव में
अपना वोट सोच समझकर 
देना नहीं तो पूरी जिंदगी
पछताओगे की गलत हाथो 
में वोट चला गया।

©मकवाना धवा #पंचायत चुनाव
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile