Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हमराह Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हमराह Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 25 Followers
  • 60 Stories

Kalpana Tomar

अदनासा-

Krish Vj

हमराह मेरी मंजिल का जो होगा, दिल की आवाज़ सुनेगा मेरी आँखो में आँखे डाल, ज़माने में मेरी ज़ुबाँ से बोलेगा #yqdidi #mkdiaries #yqquotes #हमराह #ishq #YourQuoteAndMine

read more
 यूं तो मिलते हैं मुसाफिर कहीं रास्ते में 
पर प्रारंभ से अंत तक कोई साथ नहीं होता
 तलाश है ऐसे हमराही कि 
जो प्रारंभ से अंत तक हमसफर सा बनके के चले हमराह मेरी मंजिल का जो होगा, दिल की आवाज़ सुनेगा
मेरी आँखो में आँखे डाल,  ज़माने में मेरी ज़ुबाँ से बोलेगा

#yqdidi
#mkdiaries
#yqquotes
#हमराह
#ishq

B Pawar

हमराह मैं रो पड़ता हूं जानकर तुम्हारे घड़ियाली आंसू मैं हस पड़ता हूं देखकर तुम्हारी झूठी हसीं। #Zindagi #Journey #safar #सफर #lifejourney #JourneyOfLife

read more
हमराह

मैं रो पड़ता हूं जानकर
तुम्हारे घड़ियाली आंसू
मैं हस पड़ता हूं देखकर
तुम्हारी झूठी हसीं।

मैं परेशान हूं ये देखकर के
खुद को खुदा बतला रहे हो।
कह दो के मैं कुछ भी नहीं
तो मैं बेफिक्र हो जाऊं।

मै थकने लगा हूं देखकर
के तुम मेहनत नही करते
क्या मेरी कोशिशे देखकर
तुम हार मान रहे हो।

मै अलग चल पड़ा हूं देखकर
के तुम भीड़ में शामिल हो
गर पहले पहुंच जाओ
मंजिल पर जरूर मिलना। 
हमराह

मैं रो पड़ता हूं जानकर
तुम्हारे घड़ियाली आंसू
मैं हस पड़ता हूं देखकर
तुम्हारी झूठी हसीं।

भाग्य श्री बैरागी

हमराह मेरी मंजिल का जो होगा, दिल की आवाज़ सुनेगा मेरी आँखो में आँखे डाल, ज़माने में मेरी ज़ुबाँ से बोलेगा #yqdidi #yqquotes #हमराह #ishq thoughts #YourQuoteAndMine

read more
हमराह मेरा मुझसे ज्यादा काबिल है,
वो मुझमें मुझसे ज्यादा शामिल है। हमराह मेरी मंजिल का जो होगा, दिल की आवाज़ सुनेगा
मेरी आँखो में आँखे डाल,  ज़माने में मेरी ज़ुबाँ से बोलेगा

#yqdidi
#yqquotes
#हमराह
#ishq
#thoughts

शिवानन्द

कब तलक तेरी यादों को......दिल से ग़ुमराह करूं मैं।
खुद से सियासत कर..कब तक हिज़्र को हमराह करूं मैं।
~~शिवानन्द #यादें #दिल #तुम 
#हमराह #इश्क़ 
#yqbaba #yqdidi

@thewriterVDS

तुम हो क्या मैं समझ न सका
पास हो साथ हो तुम
हर राह पर हमराह हो तुम
हर मोड़ हर चौराहे पर मिल ही जाते हो
दिलों की ख्वाहिश को पूरा कर जाते हो
कभी काटों से दूर हो जाते हो
फिर हटा इन्हें साथ हो जाते हो
हर वक्त हर पल तो हम साथ ही रहते हैं
जाने क्यों फिर साथ से हम डरते हैं।

तुम दिलों की धड़कन सी धक धक करते हो
खून की तरह पूरे शरीर में रहते हो
गर हो जाए कमी इसकी
वो अंग शून्य पड़ जाता है
फिर जाने क्यों साथ से हमारा मन घबराता है। #पास #राह #हमराह #ख्वाहिश #साथ #घबराता
#yqdidi #yqhindi
YourQuote Didi

Vaibhav Dev Singh

@thewriterVDS

मेरे #हमराह, #हमनफस (साथी/मित्र) तू इतनी बेगैरत (निर्लज्ज/जो स्वाभिमानी न हो) तो हो कि हर दफा, हर पहर तेरी #नफस (सांस/अस्तित्व) में मेरा नाम आए हम गोते लगाएं, डूबे नहाएं फिर वो #वक़्त आए जहां वक़्त तो हो #वक़्ते_रुख्सत (विदा होते समय) न हो इस इनायत(कृपा/दया/मेहरबानी) भरी वादियों में #इश्क #मौजए_तबस्सुम #मौजूदफ़िलखारिज

read more
मेरे हमराह, हमनफस
तू इतनी बेगैरत तो हो
कि हर दफा, हर पहर
तेरी नफस में मेरा नाम आए
हम गोते लगाएं, डूबे नहाएं
फिर वो वक़्त आए
जहां वक़्त तो हो वक़्ते रुख्सत न हो
इस इनायत भरी वादियों में
मौजए तबस्सुम हर हाशिए पर मौजूद हो
और मौजूदफ़िलखारिज वफा हो
यहां इश्क हर पहर
प्यार हर दफा हो। मेरे #हमराह, #हमनफस (साथी/मित्र)
तू इतनी बेगैरत (निर्लज्ज/जो स्वाभिमानी न हो) तो हो
कि हर दफा, हर पहर
तेरी #नफस (सांस/अस्तित्व) में मेरा नाम आए
हम गोते लगाएं, डूबे नहाएं
फिर वो #वक़्त आए
जहां वक़्त तो हो #वक़्ते_रुख्सत (विदा होते समय) न हो
इस इनायत(कृपा/दया/मेहरबानी) भरी वादियों में

शिवराज सिंह चौहान

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD 💓💓......*" तेरी #आदत लगी *" #कुछ इस #क़दर *" मेरे #हमराह *" हर #इबादत में *" अब #तुम *" मुझे #नज़र *" #आने_लगे !!!!!❣️❣️ #शायरी

read more
💓💓......*" तेरी #आदत लगी
                    *" #कुछ इस #क़दर
         *" मेरे #हमराह
*" हर #इबादत में 
        *" अब #तुम
                 *" मुझे #नज़र 
                             *" #आने_लगे !!!!!❣️❣️

©OMG INDIA WORLD
  #OMGINDIAWORLD 
💓💓......*" तेरी #आदत लगी
                    *" #कुछ इस #क़दर
         *" मेरे #हमराह
*" हर #इबादत में 
        *" अब #तुम
                 *" मुझे #नज़र 
                             *" #आने_लगे !!!!!❣️❣️
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile