Find the Best समाया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसंसार में गुरु समाया, अभी समाया, अनिल समाया, अवनीश समाया, अभिजीत समाया,
Shubham Bhardwaj
दूर होकर भी,दिल में समाया है। मेरा महबूब है जो दिल को भाया है।। तन्हाई में भी साथ नही छोड़ा जिसने। वह कोई और नही, मेरा हमसाया है।। ©Shubham Bhardwaj #intezar #दूर #होकर #भी #दिल #में #समाया #है
Raju meena
💗💕कैसे कह दूँ yara कि मुझे #इश्क नहीं है तुमसे.. ये तो वो #रंग है जो मेरी #रग #रग में #समाया है....❤💕 Gud afternoon🌷🌷 ©Raju meena miss you #gaon
miss you #gaon
read moreJay Trivedi
"मेरे अल्फ़ाज़" कोई पूछे की में ग़ज़लों के ये अल्फ़ाज़ कहा से लाया हूँ, ये तो मेरे दिल के अल्फ़ाज़ हैं जो कागज़ में समाया हुँ| कुछ पुरानी मीठी यादें हैं, कुछ घाव हैं इस पागल दिल के, वर्ना यूँही तो नही इन शायरों की ज़मात मे में समाया हुँ। ग़ज़लों के सिवा नही हैं कोई अपना, समजा लिया हैं खुद को, तभी तो इस मुशायरे में अपनी तन्हाइयो की पेशकश लाया हुँ। तू खूब करले सितम ऐ ज़माने ये मेरे शायर दिल पर, इन गहरे घावो से ही तो में अभी खूब नाम कमाया हुँ! खौफ नही हैं किसीका मेरे इन बेखौफ अल्फाज़ो को, तभी तो 'रुद्र' में ऐसा शायर हुँ जो अल्फाज़ो में समाया हुँ। - जय त्रिवेदी ("रुद्र") #मेरे_अल्फ़ाज़
Deep kamal
अंधेरो का साया हो तु मेरी बाहो में समाया हो लबों से हो लबों की मुलाक़ात तु हर शर्म हया को भुला कर बस मुझमें समाया हो 5/9/2019 #moodoff
Prafull dharwad
मेरी आँखों में समाया वो है तो है, बन के आंसू पलकों पे आया वो है तो है | कितनी दफा क़त्ल करु खुद के दिल को मैं, दिल ने उसे ही अपना बनाया है तो है। कोशीश तो बहुत की है उसे भूल जाने की, वो रग रग में समाया है तो है | सिर्फ उसी से मिलती है तसल्ली दिल को, दिल ने उसे अपना दवा बनाया है तो है। ओ भी है इन्सां मैं भी हु इन्सां, खुदा ने हम दोनों को आजमाया है तो है। खुदा आबाद रखे हमेसा उसके गुलिश्तां को, मेरे मुक़द्दर में सहरा आया है तो है। ना कोई गिला है ना कोई सिकवा है ना कोई उम्मीद है उस से, वो अपना अलग जहाँ बनाया है तो है।।। hai to hai....
hai to hai....
read moreAkash Malas
वो एक शुरुवात थी बीते मेरे कल मे. वक्त धिमे से गुजर रहा था. वो बूँद बूँद सी बरस रही थी दिल पर. मै भी मिट्टी की खुशबू मे उलझ रहा था. एक इतर सा था समाया उन हवाओ मे शायाद. मुझे उपजाने मे कंबखत पलभरकिभी देर न लगी. एक जमाने से सुखे झेले थे इस्कदर खुदपर की दिल मे दुलालो को निकलने मे एक तिंकीकी भी पेहर ना लगी. वो सूरज के गिर्ध इंद्रधनूसा चेहरा. इस तरह से भितर समाया है मुझमे. वो पानी सी आखे , आला से लब. ताउम्र लगा मै उसे पाने की सुझमे. #poetry
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited