Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best समाया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best समाया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसंसार में गुरु समाया, अभी समाया, अनिल समाया, अवनीश समाया, अभिजीत समाया,

  • 22 Followers
  • 70 Stories

Shubham Bhardwaj

Raju meena

miss you #gaon

read more
💗💕कैसे कह दूँ  yara
कि मुझे #इश्क नहीं है तुमसे..
ये तो वो #रंग है
जो मेरी #रग  #रग में #समाया है....❤💕

Gud  afternoon🌷🌷

©Raju meena miss you

#gaon

Brajesh Kumar Bebak

Jay Trivedi

"मेरे अल्फ़ाज़"

कोई पूछे की में ग़ज़लों के ये अल्फ़ाज़ कहा से लाया हूँ,
ये तो मेरे दिल के अल्फ़ाज़ हैं जो कागज़ में समाया हुँ|

कुछ पुरानी मीठी यादें हैं, कुछ घाव हैं इस पागल दिल के,
वर्ना यूँही तो नही इन शायरों की ज़मात मे में समाया हुँ।

ग़ज़लों के सिवा नही हैं कोई अपना, समजा लिया हैं खुद को,
तभी तो इस मुशायरे में अपनी तन्हाइयो की पेशकश लाया हुँ।

तू खूब करले सितम ऐ ज़माने ये मेरे शायर दिल पर,
इन गहरे घावो से ही तो में अभी खूब नाम कमाया हुँ!

खौफ नही हैं किसीका मेरे इन बेखौफ अल्फाज़ो को,
तभी तो 'रुद्र' में ऐसा शायर हुँ जो अल्फाज़ो में समाया हुँ।

- जय त्रिवेदी ("रुद्र") #मेरे_अल्फ़ाज़

Deep kamal

#moodoff

read more
अंधेरो का साया हो 
तु मेरी बाहो में समाया हो 

लबों से हो लबों की मुलाक़ात 
तु हर शर्म हया को भुला कर 
बस मुझमें समाया हो 

5/9/2019 #moodoff

Prafull dharwad

hai to hai....

read more
मेरी आँखों में समाया वो है तो है,
बन के आंसू पलकों पे आया वो है तो है |

कितनी दफा क़त्ल करु खुद के दिल को मैं,
दिल ने उसे ही अपना बनाया है तो है।

कोशीश तो बहुत की है उसे भूल जाने की,
वो रग रग में समाया है तो है |

सिर्फ उसी से  मिलती है तसल्ली दिल को,
दिल ने उसे अपना दवा बनाया  है तो है।

ओ भी है इन्सां मैं भी हु इन्सां,
खुदा ने हम दोनों को आजमाया है तो है।

खुदा आबाद रखे हमेसा उसके गुलिश्तां को,
मेरे मुक़द्दर में सहरा आया है तो है।

 ना कोई गिला है ना कोई सिकवा है ना कोई उम्मीद है उस से,
वो अपना अलग जहाँ बनाया है तो है।।। hai to hai....

Akash Malas

#Poetry

read more
वो एक शुरुवात थी बीते मेरे कल मे.
वक्त धिमे से गुजर रहा था.
वो बूँद बूँद सी बरस रही थी दिल पर.
मै भी मिट्टी की खुशबू मे उलझ रहा था.

एक इतर सा था समाया उन हवाओ मे शायाद.
मुझे उपजाने मे कंबखत 
पलभरकिभी देर न लगी.
एक जमाने से सुखे झेले थे इस्कदर खुदपर
की दिल मे दुलालो को निकलने मे
 एक तिंकीकी भी पेहर ना लगी.

वो सूरज के गिर्ध इंद्रधनूसा चेहरा.
इस तरह से भितर समाया है मुझमे.
वो पानी सी आखे , आला से लब.
ताउम्र लगा  मै 
उसे पाने की सुझमे. #poetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile