Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्यालों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्यालों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 41 Stories

Rohan

##मन #पीड़ा #नयन #स्नेह #प्यालों #तंज #ताना #विष khubsurat Suman Zaniyan Suhani Tiwari @..writer Akhilesh Hada #कविता

read more
स्त्री की पीड़ा

मन की केतली भरी हुई थी,
पीड़ा के निठुर खयालों से,
मगर परोसा करती थी ,
नित  स्नेह नयन के प्यालों से। 

झूठे इल्जामों को भी,
सौ बार छिपाना पड़ता था।
दो बात अगर मन की बोले तो,
तंज और ताना पड़ता था।

पीती थी वो विष की बूंदें,
समाज के गंदे नालों से,
मगर परोसा करती थी ,
नित  स्नेह नयन के प्यालों से। 

निज इच्छाओं के ईंधन से ,
उसे आग जलाना पड़ता था।
निज स्वाभिमान के फूलों से,
पकवान बनाना पड़ता था।

मगर खिलाया करती थी,
करुणा के दाने थालों से।
और परोसा करती थी,
नित स्नेह नयन के प्यालों से। ##मन
#पीड़ा
#नयन
#स्नेह
#प्यालों
#तंज
#ताना
#विष  khubsurat Suman Zaniyan Suhani Tiwari @..writer Akhilesh Hada

Vinay Kushwaha

read more
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आनन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में वह था एक कुसुम
थे उसपर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुवन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुर्झाई कितनी वल्लरियाँ
जो मुर्झाई फिर कहाँ खिली
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुवन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वह टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आँगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हैं
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं
जो गिरते हैं कब उठतें हैं
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है
जो बीत गई सो बात गई

मृदु मिटटी के हैं बने हुए
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन लेकर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फिर भी मदिरालय के अन्दर 
मधु के घट हैं मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई।।
       #NojotoQuote

Vinay Kushwaha

read more
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आनन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में वह था एक कुसुम
थे उसपर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुवन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुर्झाई कितनी वल्लरियाँ
जो मुर्झाई फिर कहाँ खिली
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुवन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वह टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आँगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हैं
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं
जो गिरते हैं कब उठतें हैं
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है
जो बीत गई सो बात गई

मृदु मिटटी के हैं बने हुए
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन लेकर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फिर भी मदिरालय के अन्दर 
मधु के घट हैं मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई।।
       Harivans ray bachchan #NojotoQuote

alkaporte

😋😋

read more
आँखों से ओझल हो गया  टूटा हुआ कोई तारा था,  जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आनन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में वह था एक कुसुम
थे उसपर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुवन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुरझायी कितनी वल्लरियाँ
जो मुरझायी फिर कहाँ खिली
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुवन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वह टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आँगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हैं
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं
जो गिरते हैं कब उठतें हैं
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है
जो बीत गई सो बात गई

मृदु मिटटी के हैं बने हुए
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन लेकर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फिर भी मदिरालय के अन्दर 
मधु के घट हैं मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई  😋😋

@अनकहे शब्द !

read more
तेरी आँखों के प्यालों से,
मुझे भी पीला दे !
के आज दिल,
बहकने को बेताब है !

भर ले आगोश में,
मुझे इसकदर तू !
के आज दिल,
हद से गुजरने को बेताब है !

एक हो जाने दे,
दो जिस्म की रूह को,
की सासों में तेरी,
मेरी खुश्बू आए !

गर उभरे जख़्म,
तेरे जिस्म पर कोई,
तो आह की आवाजें तेरी,
मेरी सासों से आए !

सिमट जाने दे तुझे,
मुझ में कहीं,
के आज दिल,
थम जाने को बेताब है !

तेरी आँखों के प्यालों से,
मुझे भी पीला दे,!
के आज दिल,
बहकने को बेताब है !!


 #NojotoQuote

Mo k sh K an

चाय के बहाने #hindinama #kavishala #mikyupikyu #skand #Tea

read more
सरोजनी मार्केट के उस नुक्कड़ पर 
जहाँ, सर्दियाँ सजती हैं 
शायद अब भी 
चाय के प्यालों पर 
मुस्कुराहटेें महकती होंगी

अदरक के भीनी सी खुशबू 
खौलती चाय की केतली से बाहर झाँकती होगी 
बिस्कुट के पैकट की उतरन
टेबल पर काँपती होगी 

गर्म प्याले को छूने को 
उँगलियाँ बहकती होंगी 
शायद अब भी 
चाय के प्यालों पर 
मुस्कुराहटेें महकती होंगी
 #NojotoQuote चाय के बहाने 
#hindinama #kavishala #mikyupikyu #skand #tea

Jangid Damodar

जो बीत गई -हरिवंश राय बच्चन जो बीत गई सो बात गई! जीवन में एक सितारा था, माना, वह बेहद प्यारा था, वह डूब गया तो डूब गया; अंबर के आनन को देखो,

read more
जो बीत गई -हरिवंश राय बच्चन 

जो बीत गई सो बात गई!

जीवन में एक सितारा था,
माना, वह बेहद प्यारा था,
वह डूब गया तो डूब गया;
अंबर के आनन को देखो,
कितने इसके तारे टूटे,
कितने इसके प्यारे छूटे,
जो छूट गए फिर कहाँ मिले;
पर बोलो टूटे तारों पर
  #NojotoQuote जो बीत गई -हरिवंश राय बच्चन 

जो बीत गई सो बात गई!

जीवन में एक सितारा था,
माना, वह बेहद प्यारा था,
वह डूब गया तो डूब गया;
अंबर के आनन को देखो,

Awadhesh Kumar Rai

रात में चांद को पानी में मिलाकर पी गया #Nojoto #nojotohindi #चांद #पानी #दिवानी

read more
रात में चांद को पानी में मिलाकर पी गया।
हर ग़म ख़्वाहिशों को जवानी में मिलाकर पी गया।
रख दिया हमने ख़्वाब को आज तन्हा कुछ इस क़दर।
शमा को बुझाने से पहले दीवानी को मिलाकर पी गया।

एक तरफ बुझा चांद रूमानी प्यालों में मिलाकर पी गया।
तरसता रहा हमनशी जवानी यादों में मिलाकर पी गया।
हमने रखा है तनहा आज प्यालों को कुछ इस कदर।
शमा को बुझाने से पहले दीवानी को मिलाकर पी गया।

अवध की रचनाएं रात में चांद को पानी में मिलाकर पी गया
#NOJOTO #NOJOTOHINDI #चांद #पानी #दिवानी


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile