Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ताना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ताना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजुलाहे का ताना, ताना अर्थ, धिन ताना धिन ताना गाना, गजल धूम ताना धूम, मारेगा ताना जमाना,

  • 22 Followers
  • 21 Stories

Anuradha T Gautam 6280

#ताना लोग दे रहे हैं ताना मुझे खुदगर्ज होने का वो ये क्यों भूल जाते हैं कि ये अदा मैंने उनसे ही सीखी है तारीफे मेरा दिन बनाती हैं और ताने मेरी जिंदगी..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️

read more

@mahi

ताना_darkside #educationday

read more

Abhishek Trehan

कमाल का ताना दिया
आज मँदिर में भगवान ने
ताउम्र तू माँगता रहा
कभी झाँक अपने गिरेबान में

मँज़िल तो तेरी एक थी
रास्तों में तू उलझ गया
मैनें कहा इधर चलो
हर बार तू उधर गया

मकसद तो बस सुकून था
किस राह तू चला गया
गढ़ा तो मैनें इंसान था
क्यूँ बदल गया तू हैवान में...
©abhishek trehan






 #मँदिर #ताना #भगवान #सुकून #इंसान #हैवान #yqdidi #manawoawaratha

Suditi Jha

फक्र है मुझे तेरी सोच पर,
जब भी सोचा मुझे सही ही सोचा। #qsstichonpic2049 
#sochta_hun
#fakr 
#soch 
#ताना 
#शायरी 
#yqdidi 
#yqdada

Diwan G

Shahana Parveen

लोग दे रहे हैं ताना मुझे खुद गर्ज़ होने का
वो यह क्यों भूल गए कि यह अदा मैंने उनसे ही सीखी है  #ताना
#खुदगर्ज़
#अदा
#YQbaba
#YQ
#YQdidi
#arthub
#the_ink_slinger

Abundance

read more
बड़ी बातें लिख कर जीत जा रहे है बड़े शायर
सारे सर्टिफिकेट
अब मै उसी दिन करुँगी पोस्ट जब मिलेगा मुझे सर्टिफिकेट
सोचा था 25 दिसंबर को मिलेगा सर्टिफिकेट
पर अब ओर नहीं पता नहीं क्या 
मल्लिका हूँ मै.....
#ताना मार के ख़ुशी मिल गयी 😊😊
बस यही था संदेश

©Mallika

चारण गोविन्द

#दुनियाँ/#ताना

"गर  प्रकृति प्रदत मौत हुई   तो कमियाँ ताना मारेगी,
सच  में   टूट  गया  मटका  तो  नदियाँ  ताना  मारेगी,

जो  बगियाँ  देखा  करती  थी चार  लबो को इक होते,
अब  उन का  हिज़्र सुनेगी तो   बगियाँ  ताना  मारेगी,

केवल इक इश्क़ किया है और किया ही क्या है हमने,
उस में  भी  गर  फेल  हुए   तो  दुनियाँ  ताना  मारेगी,

जिन गलियों  में  धूल उड़ाते हम फिरते थे बचपन में,
उन  गलियों  से  मुँह  मोड़ा  तो  गलियां ताना मारेगी,

बात  नहीं   की  गर  उनसे  तो  बात धरी रह जाएगी,
बात  अगर  की   उन  से    तो   छमिया ताना मारेगी,

कैसे राह तके उस की जो हम को कब का  भूल गए,
बहुत हुआ दिल, बस कर,वरना सदियाँ ताना मारेगी,

गोविन्द  कहाँ  जाना है तुझको इसकी तू ख़बर रखी,
पहुँच  नहीं पाया उधर  तो सब अँखियाँ ताना मारेगी।"

#चारण_गोविन्द #दुनियाँ #ताना_मारेगी #govindkesher #चारण_गोविन्द #CharanGovindG 

#alone

SHOBHA GAHLOT

Me and my sentiments

read more
युवतियों ✅💃✌

 50 -55 के बाद
   ज़िंदगी सही अर्थो में 
      होती है आबाद।

न तो युवतियों की तरह 
 छेड़ते हैं शोहदे
   न दादियों की तरह 
     मिलते हैं बड़े औहदे।

जिधर भी मन हो 
 फिट हो जाते हैं
  अपने जुमले सब जगह
    हिट हो जाते है।

नहीं देता अब
 घर में कोई ताना
   बुन लिया है हमने 
      अपना ताना बाना।

मायके ससुराल का भी 
 कम हो गया है ढकोसला
   अपना खुद का
     बन चुका है एक घोंसला।

अब न तो पति 
 ही ताव दिखाते हैं
   और दिखाते भी हैं तो 
      जवाब भी वैसा पाते हैं।

न बच्चे ही 
 मम्मियाते हैं
   न जिद पे 
     कभी अड़ जाते हैं।

अपनी मर्जी से 
 दोस्त बनाते हैं
   न तो हम रूठते हैं 
     न किसी को मनाते हैं।

थोडा डाई लगाने में    
 झुंझलाना क्या
   उम्र के सच को
     झुठलाना क्या।

लाइफ बिगिन्स 
 with 50
   हम तो इसे 
     आबाद होना कहते हैं ✍ Me and my sentiments

Sultan Mohit Bajpai

ताना/अंग्रेजो के लिए..?😂 Hindi #Nojoto #Emotionalhindiquotestatic #NojotoWODHindiquotestatic #Quotes #Shayari #Poetry#ताना

read more
कुछ लोग अपनी पोस्ट पर, दूसरे लोगो की पसन्द और टिप्पणी देखकर सोंचते है की-
"मेरी पोस्ट को पसंद करना और फिर उसपर टिप्पणी करना इसका फर्ज है.!"मसलन वो लोग उनके साथ ऐसा बर्ताव करते हैं ,जैसा बर्बर अंगेज हमारे अनपढ़ भारतीयों के साथ करते थे।वो लोग भूल जाते हैं कि जिस मंच पर आज आप हो उसी मंच पर आज वो भी खड़ा है , दुसरो से मात्र प्रशंसा सुनने वाला ही बड़ा नही होता.! और वेसे भी इस ऑनलाइन दुनियां में -सम्मान और प्रशंसा केबदले में ही सम्मान और प्रशंसा मिलती है.!

नोट:-टिप्पणी करने का मतलब मात्र प्रशंसा करना ही नही होता,अगर आप विशिष्ट है तो कमियां भी बताएं.! ताना/अंग्रेजो के लिए..?😂
#NojotoHindi  #Nojoto #EmotionalHindiQuotestatic  #NojotoWodHindiQuotestatic  #Quotes #Shayari #Poetry#ताना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile