Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best स्वपन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best स्वपन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्वपन प्रमोशन लिस्ट,

  • 18 Followers
  • 44 Stories

सूरज

#स्वपन पूरे करने का साहस

read more
White अगर में अपने सपने पूरे करने का साहस रखता हु तो , हर मुश्किल भी पार कर सकता हूँ। 👥

©सूरज #स्वपन पूरे करने का साहस

Rakesh frnds4ever

#Sunhera #सुनहलेसपनों के #सुनहरे दृश्य पलकों पर ठहरे #चिंताओं , #समस्याओं ,परेशानियों के #दुनिया_समाज द्वारा उत्पन व दूषित किए बादलों के बोझ को #कुछपल के लिए मरहम रूपी हवा के झोकों की तरह कुछ क्षण के लिए हल्का कर देते हैं

read more

GIRJESH GUPTA

#स्वपन परी

read more
वो मुक्कमल नींद थी मेरी
जो सर्द रातों में आती थी
सादगी भुला जो 
आंखो में खो जाती थी
वक्त कम बता जो 
सारी रात सताती थी 
वो नींद में ही 
सारी ख्वाहिशें बताती थी
लेकिन बड़ी बेदर्द थी वो....
सिर्फ नींद में ही आती थी
सिर्फ नींद में ही आती थी...

©GIRJESH GUPTA #स्वपन परी

Krishan Sharma

रतनेश पाठक_ Protest Writer

nojoto #nojotohindi #Quote

read more
वो स्वपन खूबसूरत था हक़ीक़त बेदर्द
अब हक़ीक़त ही जीवन है स्वपन बस स्वपन #nojoto #nojotoHindi #quote

Abhishek Rajhans

सब मिट्टी हो जाता है #Nojoto #nojotohindi

read more
जो भी छूता हूँ आजकल
सब मिट्टी हो जाता है
स्वपन ,स्वपन ही रह जाता है
जितना उठाने की कोशिश करता हूँ
उतना ही भरभराकर अस्तित्व 
मेरा गिर जाता है
मिट्टी का बूत हूँ
लड़ते-लड़ते ज़िन्दगी से
आखिर मिट्टी में ही मिल जाऊँगा
 शेष नहीं  रहेगा कुछ 
बस अवशेष बन कर रह जाऊंगा
दो गज जमीन के भीतर
ज़िन्दगी के तोड़े हुए हौंसले
दफन होगी
हाथ की लकीरों में जो थी नहीं
वो किस्मत दम तोड़ेगी
मिट्टी से बना हूँ आखिर
पर कोई मूरत ना बन पाया 
जो पूजा जाता देवालयों में
मैं तो तिरस्कृत हो कर
बस धूल बन कर रह जाऊँगा
खैर ,जो भी हो
मिट्टी में तो मिल पाऊँगा.-अभिषेक राजहंस सब मिट्टी हो जाता है #nojoto #nojotohindi

Abhishek Rajhans

दिल मे घर कर गई है कई रात

read more
दिल मे घर कर गयी है कई रात
वो रात जिसमे होती थी तुम
और होती थी तुमसे मेरी मुलाकात
चाँद की ओट में 
खड़ी हो मुस्कुराती थी तुम
सितारों को केशो में लिपटा कर
खुद को सजाती  थी तुम
हाँ ,तुम स्वपन में ही करती थी मुलाकात
आज याद आ रही फिर वही रात
नींद भले नहीं आयी है बरसो से
पर सोने की कोशिश करता हूँ फिर आज
इस उम्मीद से 
की तुम लौट आओगी
आज की रात फिर से करने बात
सुलझा दोगी मेरी उलझनों को 
खुल जाएंगी मन की गांठ
बता दोगी अपने मन की बात
उजागर कर दोगी अपने दिल के सारे राज
और ठहर जाओगी तुम मेरी ज़िंदगी में
मेरी सांसो का हिस्सा बन कर
तब तुम्हे देखने के लिए
आंखों को बंद करने की जरूरत नहीं होगी
तुम स्वपन नहीं हकीकत होगी--अभिषेक राजहंस

 #NojotoQuote दिल मे घर कर गई है कई रात

Abhishek Rajhans

नहीं भुला हूँ अभी तुम्हे

read more
हो अगर स्वपन ही तुम
तो इसे रहने दो
अभी आधा देखा हूँ तुम्हे
पूरा देखने दो
वो गालो पे जो मौजूद है तिल
उसे वही रहने दो
खुले केशो को ना बांधो तुम
इसे हवा के संग बहकने दो
तुम्हारी सादगी का श्रंगार
कहाँ देखा हूँ अभी तक
इसे अभी रहने दो
इत्र ना लगाओ आज तुम
जिस्म को यूँ ही महकने दो
बंजर है अभी तक दिले-जमीन
कुछ बूंदे अभी बरसने दो
समन्दर यूँ ही शर्मा जाएगा
तुम लहरों को थोडा और उठने दो
अभी कहाँ कोई संगीत है
तुम थोड़ा अपने पायल को बजने दो
थोड़ा चूड़ियों को खनकने दो
दरवाजा बंद करना 
भूल गया हूँ आज मैं
तुम आज अपने पाँव को
थोड़ा भटकने दो
आज नींद नहीं टूटेगी मेरी
तुम खुद को स्वपन में ही रहने दो
नहीं भूला हूँ अभी तुम्हे
अभी यादों की किताब
बंद रहने दो--अभिषेक राजहंस नहीं भुला हूँ अभी तुम्हे

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile