Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उठे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उठे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदर्दिया उठे हो राजा जी, अवाक् हो उठे, दर्दिया उठे ये राजा जी, दर्दिया उठे रे ना, दर्दिया उठे ना राजा,

  • 49 Followers
  • 347 Stories

Ankur Sangwan

#दिल चाहता है तेरे #सपनों को इस #कदर पूरा कर दूँ, तू #उठे #देख कर #ख्वाब और मैं #पूरा कर दूँ॥ #sangwanankur2000 #heart_of_dark

read more
दिल चाहता है तेरे सपनों को इस कदर पूरा कर दूँ,
तू उठे देख कर ख्वाब और मैं पूरा कर दूँ॥

:-@sangwan #दिल चाहता है तेरे #सपनों को इस #कदर पूरा कर दूँ,
तू #उठे #देख कर #ख्वाब और मैं #पूरा कर दूँ॥

#sangwanankur2000 #heart_of_dark

Rahul Gupta

read more
विश्व का कण कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल थल और अम्बर से फिर,
बम बम भोले की जय जयकार उठे ! 🙏

#HarHarMahadev  #OmNamahShivay

sc_ki_sines

मधुरम मधुरम जीवन की ज्योत जले दिन सूर्य चले और चंद्र उठे आकाश की रोशनी बेला में फिर नया सवेरा जाग उठे फिर शाम ढले और रात जले मधुरी जीवन की ज्योत जले दिन सूर्य चले फिर पार लगी जीवन की रोशनी बेला में फिर नया सवेरा जाग उठे फिर पाव उठे और चलने लगे मधुरम जीवन की ज्योति जले नन्हे पग उठ फिर गिरने लगे फिर उठने लगे और चलने लगे टिम टिम करते तारे जैसे जीवन की नई उमंग उठे तरंग बने और भी और बहने लगी है झर झर करती नदिया जैसी झूम रहे इठलाने लगी नटखट टोली बन उठने लगी उठने लगी मन की ज्योत जले उठने लगी तो चलने लगी समझ ना पाया मन समझा न सके सब मन मेरा ज्ञान को हम अपनाने लगे मधुरी में जीवन की ज्योत जले आप बिछड़े वह  ऐसा आया जब दिल से दिल टकराया मन मन की मन ही मन मुस्कान ही ना कि आप प्रेम के गीत सुनाने लगे एक नई राह पर चलने को मन आतुर हो दिल धड़का आने लगी मधुरम जीवन की ज्योत जले दिन सूर्य चले फिर चंद्र उठे अब बात पुरानी उठने लगी लगी बचपन की याद सताने लगी फिर से वो बचपन आया संग झूम के दिल भर आया फिर वही पुरानी बात बने फिर उठने लगी चलने लगे मधुरम जीवन की ज्योत जले दिन सूर्य चले फिर चंद्र उठे  अब अंतिम क्षण वो आया बचपन से पचपन बीत गए उम्मीद लगाए बैठे हैं फिर वह बचपन जाग उठे इस दुनिया को प्यारा बचपन बीत गया कहां चला गया गुमनाम हुआ अभी आज रात रह जाती है वह सात को तरसाती है अब अब सांस उठे और दबने लगे जीवन की ज्योति बुझने लगे मंत्र एम जीवन की ज्योत जले दिन सूर्य चले फिर चंद्र उठे #poetrymadhurim

Monika Chopra

read more
कभी यूं भी हो
की छुप जाऊँ मैं कहीं दूर
आसमान के उस पार
जहाँ तुम न देख पाओ मुझे
न सुन पाओ

जब कभी उदासी का बादल 
उमड़ घुमड़ कर छाए तुम पर
मेरी बातें , मेरी हँसी
मेरी शिकायतें बेचैन करें तुम्हें

कभी जो दिन भर की थकन के बाद 
ढूंढ़ना जो चाहो सकून के पल
तो न पा कर अपने पास मुझे 
तुम्हारी भी पलकों के कोर भीग जाएं

चाहो जब अपनी हर ख़ुशी अपना हर
गम बाँटना तो न पाओ कोई
मूक मंद मुस्कुराता हमसाया
तो चित्कार कर उठे तुम्हारा भी मन

और कभी जो खुद को बिखेरना चाहो
मेरी बाँहों में तो बेबस हो उठे तुम्हारे कदम
और तब तुम आ जाना 
दूर क्षितिज के उस पार
कल कल बहती बयार में
पाओगे मेरी खुशबू
तब न मेरा चेहरा होगा
न बदन होगा
बस,,,,,,,होगा तो मेरा निश्छल प्रेम !!!

Mr.Poet

read more
शुभ सुप्रभात
दो ही तथ्य हमारे व्यक्तित्व को परिभाषित करते हैं
एक-हमारा धीरज जब हमारे पास कुछ ना हो
दूसरा-हमारा व्यवहार जब हमारे पास सब कुछ हो
रिश्ते तो सूरजमुखी के फूलो की तरह होते हैं
जिधर प्यार मिले उधर ही घूम जाते हैं
इस अफ़सोस के साथ न उठे
कि कल आप क्या नहीं कर पाए
बल्कि इस सोच के साथ उठे
कि आज आप क्या कर सकते हो!
आपका शुभचिंतक-अर्पित गुप्ता #NojotoQuote

Aakhir

ये ख्याल मेरे दिमाग़ मे कई बार, बात बात मे उठे 
. 
कोई सुबह आये, जब बिस्तर से हम साथ मे उठे #Bistar
#nojoto #Love #Thoughts #Quotes

Choubey_Jii

दिन रात निहारा करता हूँ
तुझे देख इशारा करता हूँ
दिल में झूठी सी आस लिए
कि बोल उठे #तस्वीर_तेरी

नित बाल संवारा करता हूँ
चेहरा भी रोज निखरता हूँ
फरेबी सा ये अहसास लिए
कि बोल उठे #तस्वीर_तेरी

हरेक दर्द छिपाया करता हूँ
मुस्कान लबों पर रखता हूँ
बातिल  इक उल्लास लिए
कि बोल उठे #तस्वीर_तेरी 

ये तस्वीर तेरी निर्जीव सही
तुझसे प्रेम मेरा तो सच्चा है
भगवान भी सुनते पत्थर में
गर इरादा भक्त का पक्का है

बस यही इरादा खास लिए
सपना अपना ये पास लिए
बातें करूँ तुमसे ये आस लिए
कि बोल उठे #तस्वीर_तेरी 

         #चौबेजी तस्वीर तेरी
#चौबेजी #नज़्म #नोजोटो #कविता 
#nojoto #nojotohindi #poem #nojotopoetry #portrait

तरूण तरंग

Ek Gazal Dar baya karti hui aap sabhi ko nazar kar raha hu हुई बेआबरु जब वो नन्ही कली सागर रोये, पत्थर भी झन्ना उठे। पडी बूंद लहू की जब गिरकर सिंहासन दुर्ग के भी काप उठे। इतने जुल्म ना कर बेकसूरों पर

read more
 Ek Gazal Dar baya karti hui aap sabhi ko nazar kar raha hu
 हुई बेआबरु जब वो नन्ही कली
सागर रोये, पत्थर भी झन्ना उठे।

पडी बूंद लहू की जब गिरकर
सिंहासन दुर्ग के भी काप उठे।

इतने जुल्म ना कर बेकसूरों पर

SamadYusufzai

ये शहर के बादलों को हुआ क्या है इंसानो की मानिंद कभी रंग बदलते हैं कभी ज़हर उगलते हैं इनको तो क़ुदरत ने बनाया था मुहब्बत की पुर असरार निशानी की जब ज़मीन प्यास से मचल उठे तो ये अपनी बूंद से धरती के लबों को चूम लें और इनके लम्स को पाकर बंजर और सूखी ज़मीन खुश हाल हो उठे।

read more
ये शहर के बादलों को हुआ क्या है
इंसानो की मानिंद कभी रंग बदलते हैं कभी ज़हर उगलते हैं

इनको तो क़ुदरत ने बनाया था मुहब्बत की पुर असरार निशानी 
की जब ज़मीन प्यास से मचल उठे तो
ये अपनी बूंद से धरती के लबों को चूम लें
और इनके लम्स को पाकर बंजर और सूखी ज़मीन 
खुश हाल हो उठे।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile