Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best क़िस्सा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best क़िस्सा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 13 Followers
  • 56 Stories

Jagrit Jaisawal

ज़रा संभाल कर रखो अपनी मुस्कुराहट को,
ये दिल अक्सर बेकरार हो जाता है,
रात की ख़्वाबों में यूँ न सताया करो,
तुम्हें देखकर प्यार बेशुमार आता है…

©Jagrit Jaisawal #Love #Life #Dil #Nojoto #महसूस #क़िस्सा

Vidhi

'उनका जाना-१'

"बस करो, अब कितना ग़म मनाओगे? वैसे तो कहते थे कि तुम्हारा बाप किसी काम का नहीं है। अब उनके जाने का शोक क्यों मना रहे हो?"

"सोच रहा हूँ, अब जिंदगी की मुसीबतों के लिए किसे गाली दूंगा, किसे कोसूंगा? और कौन वाकई में मुझे सही समझ कर उसका भुगतान भी करेगा?"

इस भुगतान की बात तो वो भी समझती थीं, एक तरह से वो भी डर रहीं थीं कि आगे क्या होगा? #Usual #DailyFacts #Marriage #क़िस्सा #शादी #YQdidi #YQbaba #NanoTales #Story

'Death Of Man's Father In Law'

Ghumnam Gautam

Drg

..और फिर मैं लिखती हूँ अनगिनत कहानियाँ उस अजनबी की, जिसे जानकर भी अनजान हूँ आज.. Photo credits: goodfon.com 34/366 #ख़्वाब #क़िस्सा #हक़ीक़त #unsaidfeelings #yqdidi #yqbaba #drgzindagi

read more
जो ख़्वाब हक़ीक़त का हिस्सा नहीं बन पाता,
वो ज़िंदगी का नायाब क़िस्सा बन जाता है ..और फिर मैं लिखती हूँ अनगिनत कहानियाँ उस अजनबी की, जिसे जानकर भी अनजान हूँ आज..

Photo credits: goodfon.com 

34/366

#ख़्वाब #क़िस्सा #हक़ीक़त #unsaidfeelings #yqdidi #yqbaba #drgzindagi

kirti sardana

#क़िस्सा ☺️💕💕 #PacifyingWords

read more

Death_Lover

"हिमांश" अब कुछ तेरे भी हिस्से हो गए,
कुछ पुराने तो कुछ नए क़िस्से हो गए

तुम चले थे इस जहां में अपना एक नया जहां बसाने,
जो कुछ बचा था तुम्हारा ख़ुद का अब तो उसके भी
सरे बाज़ार में क़िस्से हो गए॥

"हिमांश" अब तो कुछ तेरे भी हिस्से हो गए...
(क़िस्सा-ए-बज़ूद)

©Himanshu Tomar(lawyer) #हिमांश #हिमांशु_तोमर #ज़िन्दगी_का_वजूद #क़िस्सा

Karan Shayar

मेरे प्यार का क़िस्सा,
कुछ यूं ही अनसुना रह गया।
कभी मैं नहीं बता पाया,
तो कभी तुम नहीं सुन पाए।।
{Kannu-Ke-Lafzz} #nojoto #hindishayari #प्यार #क़िस्सा #अनसुना #hindiwriter #myinkedwords #inkpower #shayarilover

Dhanesh Maurya

यादों का क़िस्सा खोलूँ  तो कुछ लोग बहुत याद आतें हैं। 
 मै हँसते -हँसते रो लू  तो  कुछ लोग बहुत याद आते हैं। 
घर के दहलीज के बाहर के ,जब वो किस्से याद आते है। 
 दिल में हिचकोले उठते हैं  ,और आंखे  नम हो जाते है। 
वो कॉलेज में कैंटीन के समोसे भी अच्छे लगते थे।  
जब  एक समोसे के ऊपर चारो  दोस्त लड़ने लगते थें ।
यादों का क़िस्सा खोलूँ  तो कुछ लोग बहुत याद आतें हैं।  
मै हँसते -हँसते रो लू  तो  कुछ लोग बहुत याद आते हैं। 

© धनेश मौर्य

Kammal Kaant Joshii

क़िस्सा क़िस्सा ही रह गया
कहानी बन न पाया 
मैं तुझसे मिला, तेरा बन न पाया
ख़्वाब ख़्वाब रहा हकीक़त बन न पाया
तुझसे बिछड़ तो गया 
पर किसी का हो न पाया
कफ़स मे तो कभी न गया
पर जाने क्यों आज़ाद हो न पाया
 #Poetry#Kalakash#feelings#Pain

mukesh verma

#mukesh kumar #Poetry #mk

read more
अब छोड़ो भी, ये तो जीवन का हिस्सा है
इस गगन तले बस तुम ही नहीं,
यह तो हर एक का क़िस्सा है
अब छोड़ो भी ,ये तो जीवन का हिस्सा है

ज़ो दीप जलता है, एक रोज़ बूझता है
तो क्या दीप जलना छोड़ दोंगे
ज़ो क़भी मिलता है,वो क़भी  छिनता है
तो क्या पाने की चाहत तोड़ दोंगे

ज़ो हँसता है, वो क़भी रोता है
तो क्या हँसने क़ी आदत छोड़ दोंगे
ज़ो खेलता है ,वों  हारता भी है
तो क्या मंज़िल का रास्ता मोड़ दोंगे

ज़ो आता है, वों जाता है
तो क्या ज़ीने क़ी आशा तोड़ दोंगे
यहाँ तों हर आंख से आंसू रिस्ता है
हर इंसा इस जग में पिसता है
अब छोड़ो भी, ये तो जीवन का हिस्सा है
इस जहाँ में केवल तुम ही नहीं
ये तो हर एक क़िस्सा है 
#mk #Nojoto
#Mukesh kumar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile