Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उड़ना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उड़ना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 16 Followers
  • 65 Stories
    PopularLatestVideo

Pankaj Singh Chawla

उड़ने चला मैं बन परिंदा,
मेरी उड़ानों को पंख लगने लगा,
जाना है दूर इस जहां से,
सबसे विदा अब लेने लगा।। #उड़ना #परिंदा #विदा #पंख #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16

Vidhi

जिसके पैरों के नीचे की जमीं तक
उसकी नहीं
आज वो उड़ने के ख़्यालों में मुब्तिला है
आसमाँ उसे तो सिर्फ़ ख्वाबों में मिला है
     #उड़ना #संपत्ति #अधिकार #आज़ादी #YQbaba #YQdidi

KARAN GUPTA

ख्वाहिशें भी ज़रूरी हैं,
उड़ना सिखाती हैं।

बंदिशें भी ज़रूरी हैं,
बसना सिखाती हैं। #yqbaba
#yqdidi
#desire
#fly
#chains
#stability
#life
#उड़ना

Yuvraaj Kamal Singh Chauhan

#आसमान नापने की #चिंता मत कर तेरा #काम है #उड़ना #हवा भी रुख बदल लेगी एक दिन आसमान भी छोटा पड़ जायेगा #Consistency #thought #work #कोट्स

read more
आसमान नापने की चिंता मत कर
तेरा काम है उड़ना 

हवा भी रुख बदल लेगी एक दिन 
आसमान भी छोटा पड़ जायेगा

©Yuvraaj Kamal Singh Chauhan #आसमान नापने की #चिंता मत कर
तेरा #काम है #उड़ना 

#हवा भी रुख बदल लेगी एक दिन 
आसमान भी छोटा पड़ जायेगा 
#Consistency #thought #work

Shiva Mishra

दोस्ती

read more
में नन्ही सी चिड़िया हूँ बाज बन उड़ना चाहती हूँ।
ऐ मेरे दोस्त तुझ पर कुछ लिखना चाहती हूँ।

अभी तो उड़ना भी नही सीखा हमने
लेकिन पूरा आसमान हासिल करना 
चाहती हूँ। दोस्ती

Arun Ks

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry  साँझ
यह साँझ का अंधेरा
उसपे चाँदनी का डेरा
पंछी सा उड़ना चाहे
मन बाँवरा सा मेरा 
इच्छा है  मेरे मन में 
तारों के उस उपवन में 
निष्छंद मैं विहारुँ
तरुवर की चोटी पर से
मैं चन्द्रमा निहारुँ...
मेरे ग्राम की भी आभा
इसी चंद्रिका से होगी
सुनसान सी गली मे
झींगुर की तान होगी
होगी गुँजती कोई लोरी
बेसुध जम्हाई होगी...
होगा साँझ का अंधेरा
उसपे चाँदनी का डेरा
पंछी सा उड़ना चाहे
मन बाँवरा सा मेरा #OpenPoetry

VIBING_SOLITUDE

ये बरसात के मौसम में
सड़क पर धूल का उड़ना
सिर्फ धूल का उड़ना नही है

ये तो उड़ रहे है
करोड़ो किसानों के स्वप्न
ये तो उड़ रही है
हरी लहलहाती फसल
ये उड़ रहा है
किसी के पढ़ने का सपना
ये उड़ रही है
किसी मयूर की प्यास

और ये जाने उड़ेगी कब तक
कब थमेगा बदल मेरे घर
और महकेगी मिट्टी मेरे आँगन की
जाने कब होगा गुमान खुद पर
उन सुखी पड़ी नदियों को
अब जाने कब आराम मिलेगा
उन काली काली चींटियों को

अब जाने कब नाव उतरेगी
उन छोटे छोटे रस्तों पर
अब जाने कब जल बरसेगा
उन धूल चढ़े मेरे स्वप्नों पर...

आदि.... #Rain #farmer #dream #love #bachapan

Surya Kant - {एक अलबेला}

उड़ने की बुराई #उड़ना #अलबेला #बुराई #शायरी

read more
mute video

slni

read more
खोल के पिंजरा उड़ जाऊं मै, बनके चिडिया उड़ जाऊं मै ..

बचपन है मेह्फूज नहीं..उस जग का क्या अब करना है 
तेरी बेटी ना सही पर  मुझको तो अब बस  चिड़िया बनके उड़ना है ..

हाथो मॆ जिनके होते थे खिलौने उन हाथो मॆ जख्म हैं अब 
किसको दुश्मन  बोलू सब तो अपने लगते हैं .

प्यारा बचपन अब तो बस एक सपना है ,
मुझको तो बस अब चिड़िया बनके उड़ना है 

माँ तुम  मत रोना गर लौट के वापस आ ना पाऊँ 
किसी नदी किसी नाले मॆ फेंकी जाऊ 

मेरे प्यारे कपड़े खेल खिलौना तुमक़ो तो सब रखना है , 
मुझको तो बस अब चिड़िया बनके उड़ना है 

हो जाऊंगी आजाद इस दुनिया से जहां क़ी गीदड़  नजरे घूरती है मुझको 
कहां तक तू  बचाएगी माँ ये तो हर पल ढूंढती हैं मुझको

पापा से कहना उनकी रानी हुं मै, बातो मॆ बहुत सयानी हुं मै ,
लेकिन इस लालची दुनिया से मुझको तो बचना है 
मुझको तो बस अब चिडिया बनके उड़ना है .

खोल के पिंजरा उड़ जाऊं मै, बनके चिड़िया उड़ जाऊं मै ..

"सलोनी "

Vinod KC

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile