Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रुठ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रुठ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरुठने का अर्थ in english, रुठियाई की रामलीला, रुठियाई से, रुठने का हिंदी अर्थ, रुठियाई का मौसम,

  • 32 Followers
  • 99 Stories

Adesh K Arjun

#रुठ कर

read more

Saurav Das

तुम्हारा रूठ जाना सही है,मेरा न मनाना गलत नहीं! 

इतना खो कर बैठा हूं,कुछ पाना अब तलब नहीं!!

©Saurav Das #रुठ 
#खो 
#पाना 
#तलब 
#alone

Sachin Chaudhari

मुझमें अगर कुछ कमी है तो बताया करो,

हक दिया है तुम्हें कभी तो जताया करो !

अब बोल भी दो कुछ क्या बात हुई है ,

इस तरह खामोश रहकर न सताया करो !

सिर्फ तुमसे ही दोस्ती और  मोहब्बत है ,

तुम इस तरह रूठ कर न‌ दूर जाया करो !!

©Sachin Chaudhari #Love #रुठ #दूर #मोहब्बत #खामोशी

Rabindra Kumar Ram

*** कविता *** *** कोई ऐसा *** " कोई ऐसा चाहिए जो बात करें , बेमतलब सा मुलाकात करे , फासलों क्या है आज भी कल नहीं रहेगी , ये खाली ओझल लम्हे उसके बातो‌ की आदी हैं , कोई ऐसा चाहिए जो बात करें ,

read more
*** कविता *** 
*** कोई ऐसा *** 

" कोई ऐसा चाहिए जो बात करें ,
बेमतलब सा मुलाकात करे ,
फासलों क्या है आज भी कल नहीं रहेगी ,
ये खाली ओझल लम्हे उसके बातो‌ की आदी हैं ,
कोई ऐसा चाहिए जो बात करें ,
बिना मिले भी कुछ यू मुलाकात करे ,
कोई गूनजाइस बची ना रहे ,
कोई ख्वाहिश दबी ना रहे ,
तेरे मुलाकातों का सिलसिला बार-बार हो ,
बिन चाहे बिना भी हर बार हो ,
वेरुख ना रहे कोई ऐसे में ,
वो मेरे रुख का सामना हर बार करें . " 

                                   --- रबिन्द्र राम

©Rabindra Kumar Ram *** कविता *** 
*** कोई ऐसा *** 

" कोई ऐसा चाहिए जो बात करें ,
बेमतलब सा मुलाकात करे ,
फासलों क्या है आज भी कल नहीं रहेगी ,
ये खाली ओझल लम्हे उसके बातो‌ की आदी हैं ,
कोई ऐसा चाहिए जो बात करें ,

Sachin Chaudhari

तेरे लिये...... 

अजीब दस्तूर है मोहब्बत का....

रुठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है ... #मोहब्बत#रुठ#टूट#Broken_heart

JP Lines

#रुठ

read more
#Pehlealfaaz मन की लिखूं तो शब्द रुठ जाते हैं,
सच लिखूं तो अपने रूठ जाते हैं!!! #रुठ

दिल-ऐ-मुसाफ़िर!

आंखों के पानी से प्यास मेरी बुझ गयी!
ख्वाबों में तुझे बुना,ख्वाब भी वो टूट गयी!

राहतों को सर् लिया राहतें भी रुठ गयी,
ज़िन्दगी थी वो मेरी ज़िन्दगी भी छूट गयी!

आशिको के इस सहर में आशिकी ही गुम गयी,
अब जीकर क्या करूँ ज़िन्दगी ही रुठ गयी!

क्या सिला मिला मुझे ऐ इश्क के परवरदिगार,
इश्क थी जंहा से और जंहा खुदी से रुठ गयी!

मैं तो जिया गुमनाम वो ख़ुदा की हो गयी,
गमो के समंदर में ये साहिल भी डूब गयी!

मिले कभी किसी सहर तो कहना ऐ मुसाफ़िर उसे,
आशिकी थी उससे कभी,आशिकी ही रह गयी!

आंखों के पानी से प्यास मेरी बुझ गयी!!
ख्वाबों में तुझे बुना,ख़्वाब भी वो टूट गयी!!! #love#poetry#nozoto#music#gazal#sad#thoughts#writers#art#

Vibhooti Gondavi.

वो यूं रुठ कर दूर इतनी चले गये हैं कि,
वापस आना अब उनका मुमकिन नहीं,
काश इक बार  वो इशारा कर देते,
तो उनको जी भर के देख तो लेता। #रुठ
#nojotohindi
#nojotoshayri
#nojotourdu
#जिंदगी

samandar Speaks

Satyaprem Internet Jockey खुशवंत Harvinder Singh Virdi Vinay Vinayak

read more
रुठे-रुठे क्यों बैठे हो,गुमसुम से क्यो दुर खड़े हो
आओ!जरा मैं तुमको हंसा दूँ,रुठे हो अब तुमको मना लूँ
तेरी नजर मे सावन रख दूँ,खुद को मैं बरसात बना लूँ
कुछ तो कहो ,क्यो बूत बने हो
गुमसुम से क्यों दूर खड़े हो
----------------------------------------
मौसम भी है रुठ गया सा,मिलता नहीं है मुझको दिलाशा
आओ हंस के बाते कर.लें,बीते पल में जी ले मर लें
देखो इधर,क्यों रुठ रहे हो,गुमसुम से क्यो दुर खड़े हो
----------------------------------------
आओ तुम्हें ईक ख्वाब दिखाउँ,ख्वाबों मे तेरी जुल्फें सजाउँ
पाँव को तेरे हाथ मे रखकर,अपने लब से रंग लगाउँ
रूको जरा मेरा हाथ पकड़ लो,गुमसुम से क्यों दुर खड़े हो
----------------------------------------
रुठे-रुठे.............................।
गुमसुम से .............................।
समन्दर #NojotoQuote Satyaprem Internet Jockey खुशवंत Harvinder Singh Virdi Vinay Vinayak

RK Raj Chaure

read more
यु रुठ जाणे कि वजह क्या थी ?
ना कोई गुस्ताखी,
ना कोई बदमाशी ,
ना तो कोई खता कि थी।
फिर यु रुठ जाणे कि वजह क्या थी ?
समज ना पाय हम ,
या तुम समजनाही नही ,
चाहती थी।
कोई भूल हुई थी शायद हमसे,
या तुम हि किसी भूल ,
कि तलाश मे थी।
बात तो वादे कसमे निभाने कि थी।
फिर यु रुठ जाणे कि वजह क्या थी ?
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile