Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जीन्दगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जीन्दगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसोचे झै जीन्दगी रैना lyrics, सोचे झै जीन्दगी, उजाड जीन्दगी,

  • 16 Followers
  • 74 Stories

Ratna Das

#जीन्दगी एक कहानी

read more

My diary

My diary

NAVINDER

#जीन्दगी जीने का मजा

read more

Vivek Jain

#जीन्दगी ने मौत का #दाम 🙏✍

read more
दाम 


ज़िंदगी का मौत ने दाम लगा दिया।
की जिंदगी का मौत ने दाम लगा दिया
अच्छे अछो का रुतबा मिट्टी में मिला दिया ।
तडप उठा है इनसान एक आफत से ही
खौफ़ का असली चेहरा आज कुदरत ने दिखा दिया 
लगी है लाईंन  बिमारो की रुक गयी चाल सरकारो की
कही है मौत का मनजर उम्मिद नही कोई ऊपचारो की ।
लाशे ऊठ रही है हरोज जुबां खामोश हैं ।
ईलाज वालों की ना मिल रहा तोड़ कोई ईसका  
ना आई काम खेप हथियारों की। 
कि कोई बात  तो हैं कुदरत में 
सब रुक गया  एक  पल में 
अनहोनी ही तो हो गई  ना चले जोर किसी का 
पर अब तो हद ही हो गई सारी इंसानियत जुदा हो गई। 
हर तरफ उठ रही प्रार्थना दुआएं  शायद वो फिर सुन लेगा 
मौका एक बार और देगा ।
वो हैं अपना रहनुमा 
निकल जायेगा ये भी समय
कि एक गुजारिश मेरी भी सुनो 
थोड़ा विनम्र  बनो की 
कोई  गरीब भूखा ना मरे ।
ये वक्त मिलकर साजा सब मिलकर  करो। 
कुछ  लोगों का कहना है वो अपने ही घर से ऊब चुके हैं। 
उनसे मेरा सवाल हैं 
जब आप आजाद पंछियों को एक छोटे से 
पिंजरे में कैद करते हैं उम्र-भर के लिए 
उनपर क्या बितती हैं कभी सोचा हैं ?



                              ✍ विवेक जैन #जीन्दगी ने मौत का #दाम 🙏✍

अमर.

जिंदगी क्या सिखा रही है नही मालूम
बस जो हो रहा है,जैसा भी ही रहा है
सबक बनता जा रहा है #जीन्दगी #liferules #rulesoflife #reuined

Najnin Ahmed

pyar ka mithas 💓💓💓💓💕💕💟💟💞💞💖💗❤💝Love is in the air

read more
पहले तो जीन्दगी कुछ  करवीं सी थी
पर तुमसे मिलने के बाद सब कुछ लगा हैं बदलने,
तुम जो लाये अपने प्यार में मिठास भरके,
उससे अब जीन्दगी हंसीन सी हो गयी हैं,
अब तो तीखा भी chocolate जैसी लगने लगी हैं..

 #gif pyar ka mithas
💓💓💓💓💕💕💟💟💞💞💖💗❤💝Love is in the air

नीरज राजपूत (मेरे एहसास)

मेरे एहसास

read more
जीन्दगी कि कशमकश भी बङी अजीब हैं। और उससे भी ज्यादा अजीब है ये मोहब्बत।ये आज समझ आया जब कहीं बात हो रही हमारी जीन्दगी सवारने की ।
और हम थे की उसकी पलको के उठने के इंतजार मे खङे रहे।। मेरे एहसास

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile