Find the Best वारदात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवारदात माता का भजन, दो वारदात, मौका ए वारदात, 5 वारदात, वारदात माता,
Rishi
Subhash Thakur
एक रोज़ देखा था वहीं, वहीं पहली मुलाक़ात हुई, वो गली,मोहल्ला छोड़ चुके हम, जहाँ पे ये वारदात हुई ©Subhash Thakur #वारदात Ruchi Rathore SUNNY SAGAR shayari and kavita By Rajesh Rj –Varsha Shukla Rahul Jangir
#वारदात Ruchi Rathore SUNNY SAGAR shayari and kavita By Rajesh Rj –Varsha Shukla Rahul Jangir
read moreParul Sharma
भीड़ सड़कों पर हादसों का भीड़ में वारदातों का रिश्तों में धोखों का प्रकृति में प्रदूषण का जीवों में जीवाश्म का खून में प्रिजर्वेटिविस का मिट्टी में पैस्टीसाइड,इनसैक्टीसाइड का उर्वरता में पॉलीथीन का आस्था में आतंकवाद का मानवता में स्वार्थ का वाकई विकास हो रहा है। पारुल शर्मा सड़कों पर हादसों का #भीड़ में वारदातों का रिश्तों में धोखों का #प्रकृति में #प्रदूषण का #जीवों में #जीवाश्म का #खून में #प्रिजर्वेटिविस का #मिट्टी में #पैस्टीसाइड,#इनसैक्टीसाइड का #उर्वरता में #पॉलीथीन का
सड़कों पर हादसों का #भीड़ में वारदातों का रिश्तों में धोखों का #प्रकृति में #प्रदूषण का #जीवों में #जीवाश्म का #खून में #प्रिजर्वेटिविस का #मिट्टी में #पैस्टीसाइड,#इनसैक्टीसाइड का #उर्वरता में #पॉलीथीन का
read moreChoubey_Jii
वो गौरैया जो कभी मेरे आंगन में फुदकती थी इधर उधर खो सी गई है अब,आंखों से ओझल, हो सी गई है अब कभी जिसकी चहचहाहट सुन खुद भोर का सूरज उगता था सुबह के सन्नाटे में वो प्यारी सी गौरैया कहीं सो सी गई है अब मुझे याद है अब भी कि कैसे तुझसे मुलाकात हुई थी कैसे सफल तुझे फसाने की मेरी ये वारदात हुई थी आंगन में चंद दाने चावल के डाल दिए थे लुभाने को मुझे याद है कैसे मेरी नादानी से तुझे घबराहट हुई थी इस मंज़र को याद कर होंठ मुस्कुराए तो बहुत हैं पर नज़रों में हल्की सी नमीं आ सी गईं है अब इक डंडे से टोकरी को हल्का सा सहारा दे दिया था और डोर बांधकर डंडे से अपना बचकाना जाल तैयार किया था तू चुनती हुए दानों को टोकरी के नीचे आ गई मैंने कैसे झटके से डोरी खींच टोकरी को तुझ पर गिरा दिया था बड़ा हर्षित हुआ था मैं इस सफल वारदात के बाद पर तू यकायक इस घटनाक्रम से सहम सी गई थी तब तब अहसास हुआ था मुझको मेरी उस नादानी का कैसे अनजाने में तुझे भयभीत कर गया उस बचकानी का लेकिन छोड़ने से पहले तुझसे पहचान बनाना चाहता था तुझ पर इक छाप छोड़ना चाहता था अपनी प्रेम की निशानी का इसीलिए तेरे पंखो को मैंने लाल रंग से रंग डाला था बस तुझसे नाता जोड़ने की ये तरक़ीब आ सी गई थी तब तुझे खुले आसमाँ में भेज दिया और दिल से दिल को जोड़ दिया तू वापस मिलने आएगी इसी आस पर दिल को मोड़ दिया तू अगले ही दिन वापस आई भोर में मुझको जगाने को तूने प्रेम की सारी भाषाओं को अहसासों से पीछे छोड़ दिया प्रेम के इस अप्रतिम वृतांत को शब्दों में पिरोकर मेरे दिल में ये घटना फिर से जीवंत हो सी गई है अब फिर तो ये दिनचर्या मेरी रोज की हो गई थी उसकी चहचहाहट से उठना मेरी आदत सी हो गई थी फिर इक दिन वही हुआ जिसका दिल को बहुत ही डर था मेरी प्यारी सी चिरैया आसमाँ में दूर कहीं खो गई थी इक अजीब सा था ये रिश्ता मेरे और तेरे दरमियाँ पहले प्रेम की ये कहानी मेरे दिल में अमर हो सी गई है अब #चौबेजी
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited