Nojoto: Largest Storytelling Platform

White 2122 2122 2122 देख के उनको ज़ख्मे दिल ग

White 2122    2122    2122
देख के उनको ज़ख्मे दिल गहरा हुआ है
दर्द   दिल  का  मेरे  अब  दुहरा  हुआ है

मायूसी   चहरे  पे   छाई   उनके  भी थी
दर्द   दिल में   उनके भी   ठहरा हुआ है

कब  तलक  छुपाते  उनसे  दर्द दिल का
साँच पर  कब  आज तक  पहरा हुआ है

कौन   कहता   चाँद   तारे   तोड़   लाना
चाँदनी  पर   भी   लगा   पहरा  हुआ  है

मौत  के  आगोश  में  सो  जाने  दो अब
बाद  मुद्दत   के   सुकूँ   मिलना  हुआ है

मत  दिखा   सपने  सुहाने   मोहब्बत  के
बे वफ़ा   का  पहले  भी  मोहरा  हुआ है
       ( लक्ष्मण दावानी ✍ )
10/1/2017

©laxman dawani
  #love_shayari #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
laxmandawani7800

laxman dawani

Bronze Star
New Creator
streak icon91

#love_shayari Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge #Motivational

99 Views