Nojoto: Largest Storytelling Platform

White 1222 1222 1222 1222 अदा से अपने चालों से

White 1222  1222  1222  1222
अदा से अपने चालों से फंसाकर  चल  दिये  है वो
यूँ तारे मुझ को दिन में ही दिखाकर चल दिये है वो

जुबाँ तो सख्त है उनकी मगर दिल मोम था उसका
बे  तकल्लुफी  में  यूँ ही मुस्कराकर चल दिये है वो

जरुरत ही  यहाँ सब कुछ  मुहब्बत कुछ नहीं होती
जरा सी  देर में  मुझको  बताकर  चल  दिये है वो

यूँ ही  मर जायेंगे  इक रोज  उनपे मरते  मरते हम
खयालो  में  मिरे आकर  रुलाकर  चल दिये है वो

कभी तो लहजे से साबित किजीये प्यार को अपने
जरा  सी  बात  पर आँखे  चुराकर  चल दिये है वो

तसल्ली  से पढ़ा  होता  समझ  जाते  हमारा दिल
बगैर  समझे  हमें  झूठा  जताकर  चल  दिये है वो
           (लक्षमण दावानी जबलपुर✍️)

©laxman dawani
  #sad_qoute #Love #Life #romance #Poetry #poem #Poet #gazal #experience #Knowledge

#sad_qoute Love Life #romance Poetry #poem #Poet #gazal #experience Knowledge #Motivational

171 Views