Nojoto: Largest Storytelling Platform

White 2122. 2122. 2122 आरजू अपनी में कहना चाहता ह

White 2122. 2122. 2122
आरजू अपनी में  कहना चाहता हूँ
दिल  में  तुम्हारे में रहना चाहता हूँ

सोई है जो हसरते दिलमें अभी भी
संग  में   तेरे   जगाना   चाहता  हूँ

दिल येखोया है खयालो में तिरे ही
वो मूरत दिल में बसाना चाहता हूँ

काटे से कटता नहीं तन्हा सफर ये
हम सफ़र  तुम्हें  बनाना चाहता हूँ

कब तलक सूनी  कलाइयाँ देखूं में
माँग  सित्तारो  से  भरना चाहता हूँ

दर्द-ऐ-दिल अब सहा जाता नहीं है
राज दिल के सब बताना चाहता हूँ
       ( लक्ष्मण दावानी )

©laxman dawani
  #love_shayari #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#love_shayari Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge #Motivational

126 Views