Nojoto: Largest Storytelling Platform

White 122. 122. 122. 122 तेरी इक कमी ही मुझे खल रह

White 122. 122. 122. 122
तेरी इक कमी ही मुझे खल रही है
यूँ ही अब मेरी ज़िंदगी चल रही है

तेरे जाने के बाद दिल कह उठा ये
उन्हें ही मना  लो वही इक कमी है

न  होगी  कभी  दूर आँखों से मेरी
मूरत  जो ये आँखों में तेरी बसी है

तुम  हुए जुदा तब से मेरे लबो पर
ये मुस्कान दिख जो रही बाहरी है

तेरी जुल्फ की छावं चाहत है मेरी
येगेंसु ये चिलमन यही बस नहीं है

यूँ ही दिल दिवाना न हुआ ये मेरा
बड़ी खूब सूरत कली मिल गयी है

तेरी मोहब्बत ही ले डूबेगी हमको
किसी और में तो यहाँ दम नहीं है
             ( एल,डी, )

©laxman dawani
  #GoodNight #Love #Life #romance #Poetry #poem #Poet #gazal #experience #Knowledge
laxmandawani7800

laxman dawani

Bronze Star
New Creator
streak icon40

#GoodNight Love Life #romance Poetry #poem #Poet #gazal #experience Knowledge #Motivational

171 Views