Nojoto: Largest Storytelling Platform

New Year Resolutions 1212 1122 1212 22 किसी

New Year Resolutions 1212   1122   1212   22
किसी से  नज़रे  चुराना  मुझे नहीं आता
जमीर  बेच  के  जीना  मुझे  नहीं  आता

वफ़ा पे हम यूँ लुटा दें ये ज़िन्दगी अपनी
दगा दे  कर  मुस्कुराना  मुझे नहीं आता

चलेंगे  साथ  सदा  तेरे  हमसफ़र  बनके
किसी  से  हाथ  छुड़ाना मुझे नहीं आता

करूँ  यकीन  कहाँ तक  यूँ झूठे वादों पे
यूँ वादे कर के  न आना  मुझे नहीं आता

जले यूँ ख्वाब मेरे आँधियों में नफ़रत की
बेजां  यूँ  अश्क  बहाना  मुझे नहीं आता

तमाम  उम्र  गुज़र  जायेगी  यूँ  यादों  में
तेरी  तरह  यूँ  भुलाना  मुझे  नहीं  आता
            ( लक्ष्मण दावानी )
8/12/2016

©laxman dawani
  #newyearresolutions #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge