Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम जले हैं, या जलाए गए थे। कुछ भी हो, हम मिटाए गए

हम जले हैं,
या जलाए गए थे।
कुछ भी हो,
हम मिटाए गए थे l
खामोशी से गुजर रहे हैं,
फिर भी,
फिर भी, चिल्लाने का इल्जाम लगा रहे हैं।
गुरबत में रखा गया है हमको।
गुरबत में रखा गया है हमको।
थोड़ा उठे हैं तो,
फिर गिराया गया है हमको।
खामोशी से गुजर रहे हैं,
फिर भी चिल्लाने का इल्जाम लगा रहे हैं,

जूते हैं सबके यहां चमड़ो का।
और, इल्जाम बस हमारे हिस्से आ रहे हैं।

कि, हमें ही निकल गया अपने ही घर से।
और भी बे-घर का नारा, वह लगाए जा रहे हैं।

©Niaz (Harf)
  #raindrops 
#niaz
#nojoto
#hunarbaaz 
#Life 
#Love  Munni Sethi Ji Adhuri Hayat Neel Parul (kiran)Yadav  Parul (kiran)Yadav Pinki Ek Alfaaz Shayri ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक shamawritesBebaak_शमीम अख्तर  Anshu writer vineetapanchal aditi the writer Mahi  Riti sonkar Himaani heartlessrj1297 दीपा साहू "प्रकृति" Shairy feast by Miss Jannat  Kusum Nishad Mili Saha I_surbhiladha आगाज़ चाँदनी