Nojoto: Largest Storytelling Platform

White 1222 1222 1222 लगी दिल की बुझा सकता नही

White 1222   1222   1222
लगी दिल की बुझा सकता  नहीं कोई
मुहब्बत  को मिटा  सकता  नहीं कोई

सितम कर और ना मुझपे ऐ जाने जां
यूँ दिल मुझसा लुटा सकता नहीं कोई

कफ़न सर बाँध के हम आये है घर से
है दम  किसमे हिला सकता नहीं कोई

कलाकारी   नहीं   आती   फरेबों  की
मगर  हमको दिखा  सकता नहीं कोई

मुहब्ब्बत  से जहर पी  जाऊँ ख़ुशी से
यूँ नफरत से  पिला  सकता नहीं कोई

बहुत   गुरूर  है  अपनी   निगाहों  पर
मिला  हमसे  हटा  सकता  नहीं  कोई
         ( लक्ष्मण दावानी )
26/11/2016

©laxman dawani
  #Tulips #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge

#Tulips Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge #Motivational

81 Views