Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए हमसफर ज़िन्दगी के राहों में 28 वर्षों का साथ मुबा

ए हमसफर
ज़िन्दगी के राहों में 28 वर्षों का साथ मुबारक 
हो तुम्हें,,


मुझे मदहोश करती है ,तुम्हारे प्यार की खुशबू
हमारी  ज़िन्दगी का सार  है इकरार की खुशबू

बड़ी जालिम अदाएँ हैं तुम्हारे प्यार की हमदम
हमें भाती है हरदम ही,तेरे अधिकार की खुशबू

बता सकता नही मैं दिल ,पे मेरे जो गुजरती है
छुपाऊँ भी  भला कैसे , तेरे  दीदार  की खुशबू

तुम्हारे ही  खयालो मैं , सदा खोया  में रहता हूँ
मुझे आती है तुम से ही ,मेरे परिवार की खुशबू

खनकती है  तुम्हरी  चूड़ियाँ  कानों में  जब मेरे
लुभाती है  मुझे वो प्यार  के इजहार की खुशबू

हवाएँ भी  बदल देती , हैं अपना  रास्ता अक्सर
महकती है तेरे पायल के जब झंकार की खुशबू
       (लक्षमण दावानी जबलपुर✍️)
14/4/2023

©laxman dawani
  #Love #Life #romance #Poetry #poem #Poet #gazal #experience #Knowledge #shayri
laxmandawani7800

laxman dawani

Bronze Star
New Creator
streak icon38

Love Life #romance Poetry #poem #Poet #gazal #experience Knowledge #shayri #Motivational

189 Views